किसी भी लिंक को खोलने से पहले रखे इन बातों का ध्यान- संस्कार पुरोहित

safety

बीकानेर, (samacharseva.in)कीसी भी लिंक को खोलने से पहले रखे इन बातों का ध्‍यान,

  1. जब भी आपके पास कोई लिंक आए तो पहले ये पता करें कि लिंक किसी विश्‍वसनीय व्‍यक्ति से आई है या नहीं।
  2. अगर कोई लिंक आपके पास किसी अनजान व्‍यक्ति से आई है तो उसे न खोंले और यदि लिंक किसी अनजाने एपीआई सर्विस से आई है जिससे संबंधित आपने कोई काम नहीं किया है तो उसे भी न खोंले
  3. अगर आपने कोई लिंक खोली है तो सबसे पहले ये चेक करें कि वह लिंक HTTPS से सु‍रक्षित है या नहीं अगर नहीं है तो आप उस पर कोई भी निजी जानकारी न डाले
  4. अगर कोई असुरक्षित लिंक पर आपसे आपकी कोई भी जानकारी मांगी जाए तो वहा जानकारी न डाले। आपसे निजी, बैंकिंग व आपके सोशल जानकारी मांगी जा सकती है। इन्‍हें डालने से बचें।
  5. किसी भी लिंक पर अगर https या पेडालॉक नहीं है तो वहां अपनी पेमेन्‍ट डिटेल्‍स डालने से बचें।

padlock

Padlock image

Keep these things in mind before opening any link – Sanskar Purohit

Bikaner, (samacharseva.in). Pay attention to these things kept before opening any link,
1. Whenever you come across a link, first find out if the link came from a trusted person.
2. If a link has come to you from an unknown person, do not touch it and if the link has come from some unknown API service, which you have not done any work related to it, then do not touch it.
3. If you have opened a link, first check whether the link is protected by HTTPS or if it is not there, then you should not enter any personal information on it.
4. If you are asked for any of your information on an unsafe link, do not enter it there. You can be asked for personal, banking and social information. Avoid putting them.
5. If there is no https or pedalock on any link, then avoid putting your payment details there.