अंतरराष्‍ट्रीय वेबिनार में डॉ. पुरोहित का व्याख्यान

DR NAND KISHORE PUROHIT

बीकानेर, (samacharseva.in)। प. डॉ. पुरोहित ने अंतरराष्‍ट्रीय वेबनार में भृगु संहिता पर दिया व्‍याख्‍यान, भालचंद्र ज्योतिष अनुसंधान विद्यालय पुणे स्मार्ट एस्ट्रोलॉजर ग्रुप पुणे गौरी कैलाश संस्थान द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष वेबनार में बीकानेर के भृगु ज्योतिषचार्य द फोरकास्ट हाउस के निदेशक डॉ पंडित नंदकिशोर पुरोहित का आज भृगु संहिता के ऊपर अपना व्याख्यान दिया
डॉ पुरोहित ने अपने व्याख्यान मैं कोरोना के आने के पूर्व उन्होंने जो भविष्यवाणी की थी उसका विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया, और उसका विश्लेषण भी किया तथा कोरोना काल की भारत में जीरो परसेंट पॉजिटिव की भविष्यवाणी भी की और उस भविष्यवाणी के पीछे जो गणितीय सिद्धांत प्रस्तुत किए व कोरोना के बाद में की स्थिति के बारे में जो आर्थिक स्थिति आएगी  और जो आने वाला समय 2021 का  वह 22 का होगा उसके बारे में दुनिया के समस्त ज्योतिषियों को बताया तथा ऐसी फलादेश कैसे किए जाते हैं उनके पीछे जो शास्त्रोक्त नियम थे वह भी बताएं कार्यक्रम जूम एप पर तारीख  27 जुलाई 2020 4:30 बजे से शुरू किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक भालचंद्र ज्योतिष अनुसंधान विद्यालय पुणे के निदेशक चंद्रकांत शिवाले, गौरी कनकांजलि व स्मार्ट एस्ट्रोलॉजर ग्रुप, पुणे के जय श्री बेला श्री ने आयोजित किया जिसमें देश विदेश के अनेक अनेक ज्योतिषियों ने हिस्सा लिया।