कोलायत में बटेंगे 14 हजार 400 ड्राई राशन किट – भाटी

kolayat mla bhanwar singh Bhati
kolayat mla bhanwar singh Bhati

बीकानेर, (samacharseva.in)।  कोरोना संकट के दौरान कोलायत में आर्थिक तंगी का शिकार हुए जरूरतमंद लोगों के लिये क्षेत्रीय विधायक व राज्‍य के उच्‍च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने विधायक कोटे से 70 लाख रुपये की लागत से 14 हजार 400 राशन किट भिजवाये हैं।

राशन किट से लदे वाहनों को मंत्री भाटी ने गुरुवार को अपने घर से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सरपंच पलाना सहीराम, तहसीलदार पीताम्बर राठी, विकास अधिकारी बीकानेर भोम सिंह, उपनिवेशन नायब तहसीलदार शिवप्रसाद शर्मा आदि उपस्थित थे। भाटी ने बताया कि यह राशन क्षेत्र की 57 ग्राम पंचायतों तथा देशनोक नगर पालिका के सभी वार्डों के जरूरतमंद परिवारों को दी जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र में अगर खाद्य सामग्री की और जरूरत होगी तो वह भी उपलब्ध करवाई जायेगी। भाटी ने कहा कि राशन किट वितरण करने वाले यदि अपने जानकार किसी सक्षम व्‍यक्ति या परिवार को राशन किट देंगे तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  

यह है राशन किट में-

राशन किट में 10 किलो आटा,  1 किलो चीनी, 1 किलो चना दाल, 1 किलो नमक, 100-100 ग्राम धनिया व हल्दी पाउडर, 200 ग्राम लाल मिर्च पाउडर, 250 ग्राम चाय पत्ती व आधा किलोग्राम सरसों का तेल उपलब्‍ध कराया गया है।

14 thousand 400 dry ration kits to be distribute in Kolayat – Bhati

Bikaner, (samacharseva.in). Kolayat MLA and State Higher Education Minister Bhanwar Singh Bhati has sent 14 thousand 400 ration kits from MLA quota at a cost of Rs 70 lakh for the needy people who have suffered financial crisis in Kolayat during the Corona crisis.

Minister Bhati flagged off vehicles carrying ration kits from his house on Thursday. Sarpanch Palana Sahiram, Tehsildar Pitamber Rathi, Development Officer Bikaner Bhom Singh, Upanayan Naib Tehsildar Shivprasad Sharma etc. were present on the occasion. Bhati told that this ration will be given to the needy families of 57 gram panchayats of the region and all the wards of Deshnok municipality.

He said that if there is a need for more food in the area then it will also be made available. Bhati said that if those distributing ration kits will give ration kits to a competent person or family, action will be taken against such people.

This is in the ration kit –

10 kg flour, 1 kg sugar, 1 kg chana dal, 1 kg salt, 100-100 grams coriander and turmeric powder, 200 grams red chili powder, 250 grams tea leaf and half kilogram mustard oil have been provided in the ration kit.