गुरुवार 25 जुलाई 2019 – बीकानेर के समाचार

कोटगेट थाना
कोटगेट थाना

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गुरुवार 25 जुलाई 2019 – बीकानेर के समाचार, बीकानेर के समाचार, बीकानेर जिले के समाचारों को समाचार सेवा की वेबसाइट पर एक साथ उपलब्‍ध कराने की तैयारी की गई है।

यह समाचार बुलेटिन नियमित रूप से प्रतिदिन प्रति घंटे अपडेट होता रहेगा। इससे समाचार सेवा डॉट इन के पाठक दिन में कितनी ही बार खोलकर अपडेट समाचारों से अवगत हो सकेंगे। –समाचार सेवा डेस्‍क।

भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए शीघ्र करें भू अवाप्ति-गौतम

नोखा-लूणकरनसर छ लेन एक्सप्रेस वे पर खर्च होंगे 3600 करोड़ रु.

उषा जोशी

[email protected] mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने भारतमाला परियोजना के तहत जिले के प्रोजेक्ट्स के लिए भू अवाप्ति का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। गौतम ने इस सम्बंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व अन्य अधिकारियों की गुरूवार को बैठक लेते हुए कहा कि सम्बंधित क्षेत्रों के उपखंड अधिकारी मौके पर ही कैंप लगा कर किसानों से समझाइश कर किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए जमीन का अधिग्रहण करें, जिससे परियोजना का कार्य शीघ्र क्रियान्वित किया जा सके।

शिविर के दौरान एनएचएआई, ग्रामीण व उपखंड अधिकारी मिलकर सहमति बनाते हुए अवाप्ति कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि किसानों को मुआवजा राशि का समय पर वितरण किया जाए। काश्तकारों को अपनी भूमि का उचित मूल्य मिलना चाहिए। ग्रामीण व काश्तकार वर्षों से संजोई अपनी भूमि देश के विकास के लिए समर्पित कर रहे हैं इसीलिए उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए।

जिला कलक्टर ने बताया कि शहरी क्षेत्र से 10 किलोमीटर तक के क्षेत्र में बाजार मूल्य का 1.25, 10 किमी से 20 किमी तक 1.50, 20 से 30 किमी तक 1.75 तथा 30 किमी से अधिक के लिए रजिस्ट्री रेट (बाजार मूल्य) से 2 गुणा  की दर से मुआवजा दिया जाएगा। गौतम ने कहा कि परियोजना के तहत जहां भी कार्य चल रहे हैं वहां किसी भी प्रकार की परेशानी आए तो क्षेत्र के उपखंड अधिकारी से मिले।

बारिश के मौसम में काम बाधित न हो, इसके लिए यदि अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता हो तो उपलब्ध करवाएं जाएंगे। बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी अभिषेक सुराणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुभाष सहित जोधपुर व हनुमानगढ़ के अभियंता तथा उपखण्ड अधिकारी उपस्थित थे।

दिया जाएगा शत-प्रतिशत मुआवजा

कलक्टर ने बताया जमीन अवाप्ति के दौरान भूमि पर बने मकान का शत-प्रतिशत मुआवजा दिया जाएगा। फसल का भी नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा तथा भूमि पर खडे वृक्षों का मुआवजा वन विभाग के नियमानुसार दिया जाएगा। इसके अतिक्ति बड़े गांवों के आप पास के गांवों में औसत दर के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा। कलक्टर ने कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत जिले में सड़क निर्माण होने से इस क्षेत्र के आर्थिक विकास का नई उंचाईया मिल सकेगी।

यह है भारतमाला प्रोजेक्ट

गुजरात, राजस्थान से प्रारम्‍भ  होकर पंजाब, हिमाचल, उतराखंड जाने वाले इस प्रोजेक्ट के तहत करीब 5300 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इस का उद्देश्य आर्थिक कोरिडोर का विकास करना है। इस प्रोजेक्ट से पूरे देश का एकता के सूत्र में पिरोते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास किया जा सकेगा तथा पिछड़े क्षेत्रों के विकास में भी मदद मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इससे देश को सामरिक रूप से नई मजबूती मिलेगी तथा रक्षा ढांचा भी सुदृढ़ होगा।

279 करोड़ रूपए खर्च होंगे

कलक्टर ने बताया कि परियोजना के तहत जिले में एनएच संख्या 911 पर रायसिंहनगर-अनूपगढ़-घड़साना-सत्तासर-पूगल का 65 किलोमीटर में दो लेन सहित चौड़ी करने का कार्य होगा। 279 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। एनएच संख्या 911 तथा 911 ए खाजूवाला पूगल दंतौर जग्गासर गोकुल गोडू रणजीतपुरा चारणवाला नोख बाप खंड के दो लेन पटरी चौड़ी होगी। जिले में 182 किलोमीटर का क्षेत्र आता है। इस कार्य पर 768 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।

सौलर उर्जा का होगा विकास 

उन्होंने बताया कि अमृतसर जामनगर एक्सर्प्रेस के तहत छ लेन एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। जिले में यह सड़क लूणकरनसर नोखा से होकर गुजरती है। जिसके तहत 194 किलोमीटर लम्बाई की सड़क मार्ग पर 3600 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के बनने से संगरिया से सांचौर मार्ग में 160 किमी तक की दूरी कम हो सकेगी तथा क्षेत्र में उद्योग व सौलर उर्जा के विकास को नई गति मिल सकेगी।

जिला अस्पताल में हाईजैनिक बेबी किट बांटे

उषा जोशी

[email protected] mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केन्द्र द्वारा गुरुवार को जिला अस्पताल के प्रसूति विभाग में 100 बेबी किट का वितरण किया गया। केन्द्र अध्यक्ष डॉ. नरेश गोयल ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केन्द्र पिछले आठ-नौ सालों से विभिन्न अस्पतालों में बेबी किट नवजात शिशुओं को उपलब्ध कराता आ रहा है।

कार्यक्रम में संदेश मानसिंहका, डॉ. प्रवीण  त्रिवेदी, संगीता सिन्हा, पूर्ण चन्द राखेचा, कल्याण राम सुथार, जयचन्दलाल सुखानी, मानमल सेठिया, दीपेन्द्र सोनी, नन्दकिशोर साध, राजकुमार भूतड़ा, श्रवणी चन्देलिया, सुरभि आदि उपस्थिति रहे।

बौद्धिक विकास को प्रभावित करता है यौन शोषण

उषा जोशी

[email protected] mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। ग्राम पंचायत लाखूसर की राजकीय माध्यामिक स्कूल में किशोरी मंच की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लाडो परियोजना से जुडी परवीन चौहान ने कहा कि यौन शोषण पीडित बच्चे  के बौद्धिक विकास को प्रभावित करता है ऐसे में इसके लिये अति सतर्क रहने की आवश्यचकता है।

उरमूल ट्रस्ट और यूनिसेफ राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान चल रही लाडो परियोजना के ब्लाक समन्वयक मनोज कुमार जनागल ने लैंगिंक अपराधों से बालको का सरक्षण अधिनियम की जानकारी दी। उन्होंोने बताया कि इस एक्ट में अपराधी को तीन साल से अजीवन कारावास की सजा तथा जुर्माना दोनों हैं।

डॉ. अर्पिता बेटी बचाओ… प्रकल्प की अध्यक्ष बनी

उषा जोशी

[email protected] mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। डॉ. अर्पिता गुप्तास को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प का जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव रणवीर  सिंह एवं राष्टÑीय संगठन महामंत्री राजेंद्र मोदी ने डॉ. अर्पिता को आगामी 15 दिवस में नई कार्यकारणी का गठन करने व संगठन की गतिविधि शुरू करने को कहा है।

मदरसा पैरा टीचरों ने कलक्टरी में मांगी भीख

उषा जोशी

[email protected] mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पिछले लंबे समय से स्थाई करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे राजस्थान के मदरसा पैरा टीचर्स ने आज जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भीख मांग कर विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन कर शिक्षकों का कहना है कि भीख में मांगे गए पैसे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे जाएंगे।

इससे पहले मदरसा पैरा टीचर्स ने अर्धनग्न व आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन किया था। मदरसा पैरा टीचर्स का कहना है कि वे तृतीय श्रेणी शिक्षक के बराबर योग्यता रखते हैं। बावजूद उसके अभी तक उनको स्थाई नहीं किया गया है और ना ही समान वेतनमान दिया जा रहा है।

चुनाव के वक्त कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी हमारे लिए बात कही थी, लेकिन हाल ही में पेश हुए राज्य के बजट में हमारे संबंध में किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है। मदरसा पैरा टीचर्स 28 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मदरसा बंद रखते हुए हड़ताल पर हैं और उसके बाद पूरे राजस्थान के मदरसा पैरा टीचर्स जयपुर कूच करेंगे।

खेत में बीज तैयार करने की बताई विधि

उषा जोशी

[email protected] mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राष्‍ट्रीय बीज परियोजना के तहत गुरुवार को खारा के 30 आरडी में किसान प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

इस दौरान खरीफ फसलों के बीज उत्पादन, भंडारण, कम लागत में अधिक उत्पादन, ग्वार-मोठ आदि के बीजोपचार, इनकी उन्नत किस्मों, बीज में होने वाले रोगों तथा इनके निदान सहित खेत पर बीज तैयार करने की विधियों के बारे में बताया गया। कृषि अनुसंधान केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. प्रकाश सिंह शेखावत, बीज परियोजना के उपनिदेशक डॉ. एम. एम. शर्मा, प्रो. एच एस देशवाल तथा डॉ. नरेन्द्र सिंह आदि ने किसानों की खेती से जुड़ी समस्याएं सुनी तथा समाधान के संबंध में मार्गदर्शन दिया।

वहीं शुष्क परियोजना के तहत खारा के 4 से 8 जेएमडी में अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन (एफएलडी) का आयोजन किया गया। इस दौरान 32 किसानों को मोठ बीज वितरित किए गए। उपनिदेशक डॉ. एम. एम. शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर किसानों के लिए ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।

इनका मुख्य उद्देश्य कम लागत में किसानों के लिए अधिक पैदावार तथा वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में मदद करना है।

गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2019-20 का परीक्षा कैलेण्डर जारी

उषा जोशी

[email protected] mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर ने गुरुवार को सत्र 2019-20 के लिए परीक्षा कलेण्डर जारी किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह, कुलसचिव राजेन्द्र सिंह डूडी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. जे.एस. खीचड़, उप कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रभुदान चारण द्वारा कलेण्डर का विमोचन किया गया। कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह ने बताया कि परीक्षा 2019 की पूरक परीक्षा, शिक्षक प्रशिक्षक पाठ्यक्रम के परिणाम, पूरक परीक्षा का परिणाम, सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम, दीक्षान्त समारोह का आयोजन, परीक्षा 2020 की परीक्षा के आवेदन भरने, प्रायोगिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा आयोजन, परीक्षा 2020 का परिणाम जारी करने एवं पुनर्मूल्याकंन का परिणाम घोषित करने आदि समस्त कार्यों के लिए तिथि व अवधि निर्धारित की गई ताकि छात्रों को सत्रारम्‍भ में ही पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

उन्होंने बताया कि परीक्षा 2019 के समस्त परीक्षा परिणाम जारी करने में यह विश्वविद्यालय अव्वल रहा। गत वर्ष भी विश्वविद्यालय 30 जून तक समस्त परीक्षा परिणाम जारी कर अग्रणी रहा था। कुलपति ने बताया कि इस वर्ष 07 जून, 2019 तक समस्त 109 कक्षाओं के परिणाम जारी कर राजस्थान में ही नही संभवत भारत वर्ष में अव्वल रहा।

कुलपति सिंह ने बताया कि 7 अगस्त को विवि का दीक्षान्त समारोह कुलाधिपति कल्याण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला उच्च शिक्ष मंत्री भंवर सिंह भाटी विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह में 01 कुलाधिपति पदक, 51 स्वर्ण पदक, 70 पीएच.डी. उपाधि एवं 96172 उपाधियां प्रदान की जाएगी।

मेडिकोज ने फूंका शिक्षामंत्री का पुतला

उषा जोशी

[email protected] mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। फीस बढ़ोतरी किए जाने से आक्रोशित मेडिकल विद्यार्थियोंने गुरुवार को शिक्षा मंत्री के पुतले के साथ प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने कहा कि मेडिकल शिक्षा में फीस 50 हजार रुपए कर दी गई है और हर साल इस फीस में दस प्रतिशत बढ़ोतरी किए जाने का प्रावधान भी किया गया है।

सरकार और मेडिकल विश्वविद्यालय का निर्णय मेडिकल विद्यार्थियों के लिए विशेषकर कमजोर तबके से आने वाले होनहार विद्यार्थियों को परेशान करने वाला है। छात्रों ने बताया कि इस बढ़ी हुई फीस के कारण आर्थिक रूप से कमजोर होनहार छात्र-छात्रा का एक डॉक्टर बनने का सपना चकनाचूर हो जाएगा। सरकार और मेडिकल विश्वविद्यालय का यह निर्णय मेडिकल शिक्षा को संकुचित करने वाला साबित होगा।

प्रदर्शनकारी मेडिकल छात्रों ने सरकार से बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक वे पूरे प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे। छात्रों ने बताया कि कल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन देकर कक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा तथा जरूरत पड़ी तो सोमवार को भूख हड़ताल पर भी बैठ सकते है।

इनटेक करेगी हवेली परकोटे व स्मारकों का संरक्षण-पालकिया

उषा जोशी

[email protected] mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। इनटेक बीकानेर चैप्टर बीकानेर चैप्टर की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में विरासतकालीन हवेलियों, परकोटे, स्मारकों की सुरक्षा और संरक्षण के पर चर्चा की गई। इनटेक के राज्य सह संयोजन कु. हरिसिंह पालकियां ने वर्षा जल संरक्षण के परंपरागत तरीकों को सुरक्षित किए जाने तथा ओरण-गोचर के बचाव के लिए भू-परिवर्तन जैसे कार्यो को रोकने की आवश्यकता बताई।

इनटेक बीकानेर चैप्टर के संयोजक पृथ्वीराज रतनू ने विरासत स्थलों के सर्वे के बारे में जानकारी दी। बीकानेर के तीनों विश्वविद्यालयों को इनटेक की गतिविधियों से जोड़ने की बात कही। बैठक में इनटेक के कोषाध्यक्ष सुनील बांठिया, सह संयोजक डॉ. नंदलाल वर्मा, सदस्य सुधा आचार्य, एम. एल. जांगिड़, डॉ. शुक्ला बाला पुरोहित, अरूण प्रकाश गुप्ता, मनमोहन कल्याणी, दिनेश सक्सेना, डॉ. मंजूला बारहठ, अरविन्द सिंह राठौड़, भंवर सिंह राठौड़ ने भी विचार रखे।

नर्सिंग छात्र संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी

उषा जोशी

[email protected] mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नर्सेज की विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवारको स्वास्थ्य अधिकारी के नाम  डिप्टी सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन ने चेतावनी दी हैकि कि अगर उनकी मांगो का जो से जल्द निराकरण नहीं किया गया तो बीकानेर जिले के अंदर धरना प्रदर्शन व रैलियो का आयोजन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकारी प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देने गए लोगों में जिला अध्यक्ष नरेश गोसाई अमृत लाल सोलंकी राम दयाल पूनिया श्रवण चाड्डी मनोज शर्मा सद्दाम और सैंकड़ों पदाधिकारी शामिल रहे।  नर्सिंग छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सांवर जोशी ने बताया कि ज्ञापन में मांग की है कि बीकानेर जिले के  प्राइवेट हॉस्पिटलों में ऐसे लोग नर्सेज का कार्य कर रहे हैं जिनके पास ना कोई डिग्री है ना कोई डिप्लोमा।

जिनकी वजह से जनहानी होने की पूरी संभावना होती है। ज्ञापन में कहा बताया कि बीकानेर जिले के हरगांव मे झोलाछाप डॉक्टर स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। 

राजकीय भूमि पर अतिक्रमण मिले तो सम्बंधित हल्का पटवारी के खिलाफ करें कार्यवाही-गौतम

राजस्व अधिकारियों की बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

उषा जोशी

[email protected] mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी राजकीय भूमि का मौका निरीक्षण करें और अतिक्रमण पाया जाने पर पर सम्बंधित हल्का पटवारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएं।

तहसीलदार राजकीय भूमियों का सर्वे करवाकर रिकार्ड संधारित करें, जिससे   अतिक्रमण की स्थिति स्पष्ट हो सके। गौतम ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक में यह बात कही। बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी अभिषेक सुराणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा सहित जिले के उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार शामिल हुए।

जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में भूमि रूपान्तरण के बकाया मामलों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही न्यायालयों के निर्णयों की पालना में इजराय प्रकरणों के मासिक मानचित्र में वास्तविक स्थिति दर्शाते हुए लम्बित प्रकरणों को भी शीघ्रता से निस्तारण किया जावे। 

मीजल्स व रूबेला के प्रति जागरूकता के लिए आईईसी गतिविधियां आयोजित

उषा जोशी

[email protected] mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोलायत तहसील के दियातरा व नोखड़ा में मीजल्स व रूबेला के प्रति जागरूकता के लिए गुरूवार को आईईसी गतिविधियां आयोजित की गई।  बीसीएमओ डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग के सीबीईओ गजाधर शर्मा व सीडीपीओ रामप्रसाद हर्ष ने इस अवसर पर इस टीकाकरण की उपयोगिता की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रूबेला आयरन फोलिक एसिड व 8 अगस्त से शुरू हो रहे पेट में कृमि की रोकथाम के लिए एल्बेंडाजोल की गोली डी वार्मिंग के दिन खिलाई जाएगी। इस अवसर पर सेनेटरी पैड, मिड डे मील, आंगनबाड़ी में मिलने वाली आयरन सिरप की भी जानकारी दी जाएगी।

विजय दिवस श्रद्धाजंलि कार्यक्रम 26 को

उषा जोशी

[email protected] mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कारगिल युद्ध विजय दिवस की बीसवीं वर्षगांठ के अवसर पर कारगिल व अन्य युद्धों, ऑपरेशनों में शहीद हुुए वीर सैनिकों की याद में गांधी पार्क के सामने स्थित सैनिक विश्राम गृह में कारगिल दिवस मनाया जायेगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी  कर्नल पी एस राठौड ने बताया कि इस अवसर पर शहीदों की वीरांगनाओं व परिजनों का सम्मान किया जायेगा तथा आमजन को कारगिल युद्ध के बारे में जानकारी दी जायेगी। कर्नल राठौड ने बताया कि 26 जुलाई को शाम 6.30 बजे सैनिक विश्राम गृह बीकानेर में शहीदों को श्रद्धाजंलि दी जाएगी।

इस अवसर पर सैनिक विश्राम गृह से पब्लिक पार्क स्थित विजय स्‍तंभ तक कैंडल मार्च भी निकाला जायेगा।

आनन्द निकेतन में गीतोंभरी शाम 30 को

उषा जोशी

[email protected] mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर आनंद निकेतन में 30 जुलाई को गीतोंभरी शाम कार्यक्रम  मोहब्बत जिंदा रहती है आयोजित किया जाएगा।  रफी कला केन्द्र की ओर से होने वाले इस कार्यक्रम में स्थानीय गायक हसन अली, मुनव्वर हुसैन, विजय स्वामी, अरूण जोशी, राजु सिंगर, कुमार बीएम हर्ष, मोहसीन पठान, गरीमा पंडित समेत अनेक गायक कलाकार प्रस्तुतियां देगें।

रफी कला केन्द्र के अध्यक्ष शेख सलीम बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता अरविन्द मिढ्ढा तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेश रावत, डॉ. अरूण तुलगरिया, कांग्रेस नेता अनवर अजमेरी होगें।

अल्पसंख्यक छात्रवृति के लिए अंतिम तिथि निर्धारित

उषा जोशी

[email protected] mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक व मैरिट कम मीन्स छात्रवृति के आॅनलाइन आवेदन की शिक्षण संस्थाओं के स्तर पर स्क्रूटनी के लिए अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने बताया कि जिले की समस्त शिक्षण संस्थाएं इस अवधि में सभी पात्र आवेदन पत्रों को स्क्रूटनी करना सुनिश्चित करें, पंजीकरण के अभाव में कोई पात्र विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित रहता है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी संस्था की होगी।    

अपराध / दुर्घटना समाचार

बताई वन्य जीव की निकली बकरे की खाल

उषा जोशी

[email protected] mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नाल थाना पुलिस ने मुखबिर की इस सूचना पर कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र की कांजर बस्ती में किसी वन्य जीव का शिकार किया हुआ शव पड़ा है, पुलिस ने शव बरामद किया।

सीआई अनिल विश्रोई ने बताया कि जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि बस्ती के तीन-चार युवक किसी वन्यजीव का शिकार कर लाये है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो किसी वन्यजीव की खाळ बरामद हुई। 

पुलिस ने इस मामले में डब्लूएलपी एक्ट के तहत केस दर्ज कर पशु चिकित्सकों से खाल और जानवर के अवशेषों की जांच पड़ताल कराई गई तो पता चला कि खाल और अवशेष बकरें के है।

श्रमिक नेता हैमंत किराडू ने की जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) भारती नथानी को हटाने की मांग

स्‍कूली बच्‍चों के हक के लिये आगे आये किराडू

उषा जोशी

[email protected] mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्रमिक नेता हैमंत किराडू ने की जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) भारती नथानी को हटाने की मांग, भारतीय राष्ट्रीय ट्रासपोर्ट कर्मचारी फैडरेशन (इंटक) के हमेन्त किराडू ने जिला परिवहन अधिकारी भारती नथानी को पद से हटाने की मांग की है। किराडू व उनके संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इस संबंध में 5 अगस्‍त से पहले तक कोई निर्णय नहीं लिया तो 5 अगस्‍त से ही बीकानेर में जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) हटाओ अभियान शुरू कर दिया जाएगा।

श्रमिक नेता किराडू ने राज्‍य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यातायात मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, उर्जा मंत्री बी.डी. कल्ला को पत्र भेज कर बताया कि बीकानेर में बाल वाहिनी के नाम पर बीकानेर की जिला परिवहन अधिकारी भारती नथानी सुबह 6.00 बजे बच्चो के स्कूल जाने के समय रास्ते मे उतार देती है। वाहन को जब्त कर लेती है। इस दौरान बच्‍चों के पास स्‍कूल जाने के लिये कोई विकल्प नही होता है।

ऐसा ही वाकया डीटीओ दोपरह बाद 2 बजे स्‍कूल की छुट्टी होने पर भी दोहराया जाता है। किराडू के अनुसार डीटीओ साहिबा ये हठधर्मिता अपने महिला होने के नाते करते हुए अपने पद का दुरूपयोग ही कर ही है। किराडू के अनुसार मोटरवाहन अधिनियम में वाहन स्वामी का अगर बाल वाहिनी में नोर्मस एवं टेक्स आदि बकाया हो तो उसे नोटिस देकर तलब किया जा सकता है। चालान भी वाहन स्वामी के घर भेजा जा सकता है।

किराडू का कहना है कि महिला जिला परिवहन अधिकारी के मन मे बच्चो के प्रति जो कठोरता है जो कि छात्र छात्रों के हितों के साथ भी कुठाराघात करने जैसा है। श्रमिक नेता ने कहा कि बीकानेर में प्राइवेट गाडियों का अवैध संचालन धडल्‍ले से हो रहा है  संगठन ने उनके खिलाफ कई बार लिख कर दिया मगर तब डीटीओ साहिबा कोई कार्यवाही नही करती।

व्‍यावसायिक ऑटो रिक्शा एवं व्‍यावसायिक चारपहिया वाहन पर कार्यवाही करने में गैर कानूनी तरीके भी अपना लेती हैं। श्रमिक नेता किराडू के अनुसार केवल बीकानेर की जिला परिवहन अधिकारी भारती नथानी ने ही स्‍कूली बच्चो को परेशान करने के लिए चैंकिंग अभियान चला रखा है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ट्रासपोर्ट कर्मचारी फैडरेशन (इंटक) ने कभी भी सरकार के नियमो को उल्लघंन करने वाले वाहन स्वामी का पक्ष नहीं लिया है।

जबकि जिला परिवहन अधिकारी महिला होने के कारण हठाधर्मिता कर रही है। राज्‍य सरकार को भेजे मांग पत्र मे किराडू ने डीटीओ भारती नथानी को हटाकर किसी अन्य अधिकारी को लगाने की मांग की है। हेमन्त किराडू ने बताया कि अगर बच्चो के साथ खिलवाड़ किया गया तो इंटक शीघ्र ही आन्दोलन करेगी एवं अभिभावको एवं छात्र छात्राओ को जो परेशानी होती है उसके लिए संर्घष 5 अगस्त से डी.टी.ओ हटाओ अभियान चलाया जाएगा।