श्रमिक नेता हेमंत किराडू ने की जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) भारती नथानी को हटाने की मांग

hemant kiradu
hemant kiradu

स्‍कूली बच्‍चों के हक के लिये आगे आये किराडू

उषा जोशी

[email protected] mobile & whatsapp 7597514697

बीकानेर, (समाचार सेवा)श्रमिक नेता हैमंत किराडू ने की जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) भारती नथानी को हटाने की मांग, भारतीय राष्ट्रीय ट्रासपोर्ट कर्मचारी फैडरेशन (इंटक) के हमेन्त किराडू ने जिला परिवहन अधिकारी भारती नथानी को पद से हटाने की मांग की है। किराडू व उनके संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इस संबंध में 5 अगस्‍त से पहले तक कोई निर्णय नहीं लिया तो 5 अगस्‍त से ही बीकानेर में जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) हटाओ अभियान शुरू कर दिया जाएगा।

श्रमिक नेता किराडू ने राज्‍य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यातायात मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, उर्जा मंत्री बी.डी. कल्ला को पत्र भेज कर बताया कि बीकानेर में बाल वाहिनी के नाम पर बीकानेर की जिला परिवहन अधिकारी भारती नथानी सुबह 6.00 बजे बच्चो के स्कूल जाने के समय रास्ते मे उतार देती है। वाहन को जब्त कर लेती है। इस दौरान बच्‍चों के पास स्‍कूल जाने के लिये कोई विकल्प नही होता है।

ऐसा ही वाकया डीटीओ दोपरह बाद 2 बजे स्‍कूल की छुट्टी होने पर भी दोहराया जाता है। किराडू के अनुसार डीटीओ साहिबा ये हठधर्मिता अपने महिला होने के नाते करते हुए अपने पद का दुरूपयोग ही कर ही है। किराडू के अनुसार मोटरवाहन अधिनियम में वाहन स्वामी का अगर बाल वाहिनी में नोर्मस एवं टेक्स आदि बकाया हो तो उसे नोटिस देकर तलब किया जा सकता है। चालान भी वाहन स्वामी के घर भेजा जा सकता है।

किराडू का कहना है कि महिला जिला परिवहन अधिकारी के मन मे बच्चो के प्रति जो कठोरता है जो कि छात्र छात्रों के हितों के साथ भी कुठाराघात करने जैसा है। श्रमिक नेता ने कहा कि बीकानेर में प्राइवेट गाडियों का अवैध संचालन धडल्‍ले से हो रहा है  संगठन ने उनके खिलाफ कई बार लिख कर दिया मगर तब डीटीओ साहिबा कोई कार्यवाही नही करती।

व्‍यावसायिक ऑटो रिक्शा एवं व्‍यावसायिक चारपहिया वाहन पर कार्यवाही करने में गैर कानूनी तरीके भी अपना लेती हैं। श्रमिक नेता किराडू के अनुसार केवल बीकानेर की जिला परिवहन अधिकारी भारती नथानी ने ही स्‍कूली बच्चो को परेशान करने के लिए चैंकिंग अभियान चला रखा है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ट्रासपोर्ट कर्मचारी फैडरेशन (इंटक) ने कभी भी सरकार के नियमो को उल्लघंन करने वाले वाहन स्वामी का पक्ष नहीं लिया है।

जबकि जिला परिवहन अधिकारी महिला होने के कारण हठाधर्मिता कर रही है। राज्‍य सरकार को भेजे मांग पत्र मे किराडू ने डीटीओ भारती नथानी को हटाकर किसी अन्य अधिकारी को लगाने की मांग की है। हेमन्त किराडू ने बताया कि अगर बच्चो के साथ खिलवाड़ किया गया तो इंटक शीघ्र ही आन्दोलन करेगी एवं अभिभावको एवं छात्र छात्राओ को जो परेशानी होती है उसके लिए संर्घष 5 अगस्त से डी.टी.ओ हटाओ अभियान चलाया जाएगा।