27 हजार रुपये की नशीली टेबलेटस के साथ तीन गिरफ्तार

Three arrested with intoxicating tablets of 27 thousand rupees
Three arrested with intoxicating tablets of 27 thousand rupees

बीकानेर, (समाचार सेवा)। 27 हजार रुपये की नशीली टेबलेटस के साथ तीन गिरफ्तार, नाल थाना पुलिस ने शनिवर को नाकाबंदी के दौरान एक लक्‍जरी कार में अवैध रूप से नशीली टेबलेट का परिवहन करने पर जालौर जिले के तीन युवकों जालोर में बाडानया थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय सुरेश बिश्‍नोई पुत्र आसुराम, बागाडो थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय गोपीलाल बिश्‍नोई पुत्र जयकिशन तथा चितलवाना थाना क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय सुरेश बिश्‍नोई पुत्र घमाराम को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 27 हजार रुपये की नशीली टेबलेट बरामद की है। नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है।

विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा आज विप्र आक्सीजन बैंक स्थापित 

विप्र फाउंडेशन द्वारा पूरे देश मे 108 बीकानेर जोन में 11 व बीकानेर के लिए 2 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटटर आमजन को निःशुल्क समर्पित

बीकानेर, (समाचार सेवा)। ब्राह्मण समुदाय के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन बीकानेर जोन 1 बी के राष्ट्रीय आह्वान पर पूरे देश में 40 (25+15) से अधिक स्थानों पर विप्र ऑक्सीजन बैंक की स्थापना व संचालन किया जा रहा है – देश भर में विप्र फाउंडेशन द्वारा सांसो की सहायता की मुहिम में अपना सहयोग देते हुए विप्र फाउंडेशन बीकानेर  ने भी आज विप्र ऑक्सीजन बैंक स्थापित कर मेडिकल ग्रेड कंसेंट्रेटर का सहयोग दिया और मशीन का अनावरण एवं लोकार्पण किया।