एसपी ने निशुल्क मास्क बांटने वाली तीन बहनों का किया सम्मान

SP honors three sisters who distribute free masks
SP honors three sisters who distribute free masks

बीकानेर, (समाचार सेवा)। एसपी ने निशुल्क मास्क बांटने वाली तीन बहनों का किया सम्मान, जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने बीकानेर की तीन ऐसी बेटियों का सम्मान किया है जिन्होंने बपनी बचत के रुपयों से मास्क बनवाकर कोरोना ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों में वितरित किए।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को इन तीनों बेटियों जो आपस में सगी बहने हैं पूर्वा चांडक, प्रीति चांडक एवं पूजा चांडक का सम्मान किया गया।

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बीछवाल उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष बेगराज नागपाल ने बताया कि तीनों बेटियां बीकानेर जिला उद्योग संघ के कार्यकारिणी सदस्य व बीछवाल उद्योग संघ के उपाध्यक्ष पवन किशोर चांडक की पुत्रियां हैं।

इन तीनों ने वैश्विक महामारी के दौरान अपनी बचत में से स्वयं द्वारा बनाये गये मास्क कोरोना ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को ड्यूटी स्थल पर जाकर नि:शुल्क मास्क वितरित कर सराहनीय कार्य किया।

पचीसिया ने बताया कि चांडक परिवार द्वारा पूर्व में भी कोरोना काल में जरूरतमंदों को दैनिक आवश्यकता की सामग्री व मास्क वितरण का कार्य करते हुए समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया था।

बीकानेर जिला उद्योग संघ परिवार ने पूर्वा चांडक, प्रीति चांडक एवं पूजा चांडक के उज्जवल भविष्य की कामना की और इसे अन्यों के लिए भी प्रेरणादायी बताया।