सौम्य शर्मा ने कूडो टूरनामेंट में जीता गोल्ड मेडल

Student Soumya won gold medal in Kudo tournament
Student Soumya won gold medal in Kudo tournament

बीकानेर, (समाचार सेवा) सौम्य शर्मा ने कूडो टूरनामेंट में जीता गोल्ड मेडल, सौम्य शर्मा ने कूडो के 9वें ज़िला स्तरीय कैंप व टूर्नामेंट में अंडर 11 केटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है।

Soumya Sharma
Soumya Sharma

एक समारोह में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई व  निदेशक मध्यमिक शिक्षा बीकानेर में अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया ने सौम्‍य को गोल्‍ड मेडल प्रदान किया।

समारोह में टेक्निकल डाइरेक्टर रेन्शि प्रीतम सेन शामिल रहे। सौम्य शर्मा एमजीएसयू में इतिहास विभाग की संकाय सदस्य डॉ. मेघना शर्मा के सुपुत्र हैं। सौम्‍य शाना इंटरनेशनल स्कूल बीकानेर के कक्षा छः के छात्र हैं।

सौम्‍य ने कूडो एसोसियेशन ऑफ बीकानेर द्वारा 19 से 21 अगस्‍त तक आयोजित इस टूर्नामेंट में अंडर 11 केटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है।

युवा व खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया व कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन, जापान द्वारा स्वीकृत कूडो एसोसियेशन बीकानेर द्वारा

श्री बीकानेर महिला मंडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में त्रि-दिवसीय कूडो कैंप आयोजित किया गया था।

शाना इंटरनेशनल स्कूल के डाइरेक्टर कमलेश चंद्रा, स्कूल प्रिन्सिपल पुष्पलता झा ने शाला के विद्यार्थी सौम्य शर्मा के ज़िला स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने पर प्रसन्‍नता जताई।