लम्‍पी रोगग्रस्‍त गायों के लिये बनाई हर्बल लापसी

Herbal Lapsi made for lumpi diseased cows 22BKN PH-2
Herbal Lapsi made for lumpi diseased cows 22BKN PH-2

बीकानेर, (समाचार सेवा) लम्‍पी रोगग्रस्‍त गायों के लिये बनाई हर्बल लापसी, गायों में हो रही लम्‍पी स्क्नि रोग की बिमारी से हर कोई चिंतित है।

शहर में जय भवानी मंडल ने लंपी रोगग्रस्‍त गायों की सेवा का काम शुरू किया है।

मंडल अध्‍यक्ष जेएस लाल देरासरी ने बताया कि मंडल से जुडे सदस्‍य रोग ग्रस्‍त गायों को हर्बल लापसी, रोटी और लड्डू खिलाने में जुटे हैं।

साथ ही ऐसी गायों को हल्दी घी और विभिन्न जड़ी बूटियों द्वारा अनुभवी पशु चिकित्सकों के मार्गदर्शन में इलाज  करवाया जा रहा है।

इस कार्य में मंडल सदस्‍य धनराज ओझा, ब्रजरतन भादानी बजरंग सुंथार, फागण महाराज, गणेश भादानी, अर्जुन जोशी, श्याम भादानी, गोरीशंकर जोशी, लक्ष्य देरासरी संलग्‍न हैं।

देरासरी ने बताया कि लम्पीस्कीन रोग (गांठदार त्वचा रोग) एक संक्रामक रोग है। इस रोग में पशुओं की त्वचा पर गांठें होती हैं।

इसके इलाज के लिये पशु चिकित्‍सकों सहित आम लोगों को भी आगे आना होगा।