युद्ध स्तर पर हो नाला सफाई कार्य – कलक्‍टर

Sewer cleaning work should be done at war level – Collector

बीकानेर, (samacharseva.in) कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने शहर में चल नाला सफाई कार्य को युद्ध स्तर पर कर इसे जल्‍द से जल्‍द समाप्‍त करने को कहा है। भले ही इसके लिये संसाधन और मेन पावर बढ़ाना हो तो बढ़ाया जाए।

मेहता रविवार को सर्किट हाउस के पास चल रहे नाला सफाई के कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। उन्‍हें बताया गया कि कार्य पर 6 जेसीबी मशीन, दो पोकलेन मशीन तथा ट्रैक्टर आदि के माध्यम से बडे़ स्तर पर कार्य किया जा रहा है।  कलक्‍टर ने कहा कि सफाई कार्य समय पर पूरे हों ताकि संभावित वर्षा के दौरान किसी तरह के जानमाल की हानि न हो और बरसात का पानी सड़कों पर ज्यादा समय तक इकट्ठा ना रह सके। कलक्टर ने पीबीएम अस्पताल के पास नाला सफाई के कार्य को भी देखा।

उन्होंने नाले की चारदीवारी का भी निरीक्षण नियमित करने तथा नालों में सफाई के लिये रैंप को बनाने को कहा। निरीक्षण के दौरान  सचिव नगर विकास न्यास मेघराज सिंह मीना,  नगर निगम के उपायुक्त  मंगलाराम पूनिया,  नगर विकास न्यास के अभियंता याकूब खां  सहित  कार्यकारी एजेंसी के अभियंता तथा अन्य लोग उपस्थित थे।