सीमांत क्षेत्र 17 केवाईडी में होंगे 81 लाख रु. के विकास कार्य

17kyd me vikas karya lokarpan
बीकानेर के सीमांत गांव 17केवाईडी में विकास कार्यों का लोकार्पण करते संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ।

बीकानेर। संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने शुक्रवार को सीमांत क्षेत्र 17 केवाईडी ग्राम पंचायत में 81 लाख रुपये से अधिक राशि के विकास कार्य का उद्घाटन किया।

उन्होंने न्याय आपके द्वार के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। संसदीय सचिव ने 2.45 लाख रुपये की लागत से तैयार ग्राम पंचायत भवन के मुख्य द्वार, 5 लाख रुपये के आंगनबाड़ी केन्द्र भवन, 4 लाख रुपये की लागत से गुरूद्वारा के भवन, 21 लाख रुपये की सात जल सेवा प्याऊ, दस लाख के दो चारदीवारी कार्य, 25 लाख के खड़वंजा सड़क तथा 14 लाख की लागत से तैयार अध्यापक आवास का लोकार्पण किया।

उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रमेश देव, तहसीलदार सूरजभान विश्नोई, विकास अधिकारी शीला देवी मेघवाल, 17 केवाईडी सरपंच रजनी देवी, 2 केडब्ल्यूएम सरपंच राजेन्द्र बेनीवाल, आनंदगढ़ सरपंच करण पूनिया, जिया लाल पूनिया, सतपाल  मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य उषा मेघवाल, संसदीय सचिव के प्रवक्ता राकेश सहोत्रा, पूर्व सरपंच कुलवंत सिंह धारीवाल, ओम पारीक, रेवंत सिंह खींची, भानी राम सहारण, सुखदेव सिंह, राकेश गोयल, सुरेश प्रजापत, चंद्रकांत सोनी, महेन्द्र कुलचानिया तथा सियासर सरपंच इशाक खान नायच आदि मौजूद रहे।

तय समय पर पूरे हों बीएडीपी के काम  

बीकानेर खाजूवाला पंचायत समिति के लोगों ने विकास अधिकारी को पत्र भेजकर सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम बीएडीपी के सभी कार्य तय समय पर संपन्‍न करवाने की मांग की है। नागरिकों की ओर से भेजे गए इस पत्र में बताया गया है कि भारत सरकार सीमा क्षेत्र के गांवों में आधारभूत सुविधाओं के लिये करोडों रुपये प्रति वर्ष भेजती है मगर उदासीन अधिकारियों की लापरवाही से विकास कार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं।

लोगों ने बताया कि जिन कार्यों में ग्राम पंचायत या पंचायत समिति एजेन्‍सी बनकर काम करवाती है वो कार्य समय पर पूरे हो जाते हैं जबकि जलदाय विभाग,‍ बिजली विभाग, पीडब्‍ल्‍यूडी के काम तय समय पर पूरे नहीं हो पाते हैं। इससे ग्रामीणों को राशि होने के बावजूद परेशान होना पडता है।