रोटरी क्लब ने किया 35 अंगदान दाताओं का सम्मान

Rotary Club honored 35 organ donors
Rotary Club honored 35 organ donors

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) रोटरी क्लब ने किया 35 अंगदान दाताओं का सम्मान, अपने जीवनकाल में अथवा मरणोपरांत अंगदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब बीकानेर ने गुरुवार को रोटरी भवन परिसर में आयोजित समारोह में 35 अंगदान दाताओं का सम्मान किया।

सम्‍मानित होने वाले में अंग दान दाताओं में 34 दानदाताओं ने किडनी डोनेट की हुई है तथा एक दानदाता सुनील कुमार गुप्ता ने अपने जीवनकाल में लीवर डोनेट किया। समारोह के दौरान वर्ल्ड ट्रान्सप्लांट गेम्स 2023 में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले बीकानेर के करण गौड़ का भी सम्‍मान किया गया। गौड़ को सम्‍मान स्‍वरूप 10 हजार रुपए तथा प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।

रोटरी क्लब आफ ओरगेन डोनेशन चेन्नई के चार्टर अध्यक्ष अनिल श्रीवत्स की प्रेरणा से आयोजित यह समारोह आयोजित किया गया। अनिल श्रीवत्स स्वयं एक किडनी डोनर है तथा वर्ल्ड ट्रान्सप्लांट गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, 2023 में पर्थ आस्ट्रेलिया में आयोजित खेलों में दो स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं।

कार्यक्रम में सुन्दरदेवी चम्पालाल डागा रोटरी डायलिसिस सेंटर के संयोजक एवं पूर्व प्रांत पाल अरुण गुप्ता, आयोजन संयोजक मनीष तापड़िया, सुनील सारड़ा, रोटरी क्लब बीकानेर के पीडीजी अनिल माहेश्वरी, तरूण मोहता, ओपी मोदी, आनन्द पेडी़वाल, आरपी बालेचा, बीके गुप्ता,

जगदीश कोठारी, डीडी व्यास, धनश्याम कोठारी, मुकेश बजाज एवं रीटा गुप्ता, अर्चना गुप्ता एवम् अन्य रोटरी साथियों ने सहभागिता निभाई। संचालन अध्यक्ष हरीश कोठारी ने किया। सचिव राजेन्द्र बोथरा ने आभार जताया।