राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग बीकानेर का जीर्णोद्धार प्रगति पर

Renovation in progress of Government School of Nursing
Renovation in progress of Government School of Nursing

बीकानेर, (समाचार सेवा) राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग बीकानेर का जीर्णोद्धार प्रगति पर, राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग का जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है।

पीबीएम अस्‍पताल के अधीक्षक डॉ.पी.के. सैनी ने बताया कि संभागीय आयुक्‍त (डीसी) डॉ. नीरज के पवन के प्रयासों से दान-दाताओं, नर्सिंग छात्र-छात्राओं एवं नर्सिंग कार्मिकों ने सहयोग कर करीब 7 लाख रुपए व्यय की लागत से 3 क्लास रूम में एलसीडी प्रोजेक्टर और स्क्रीन लगाये हैं।

एक क्लास रूम में अत्याधुनिक एलसीडी टीवी इन्ट्रेक्टिव बोर्ड लगाया गया है। इस प्रकार नर्सिंग लैक्चर थियेटर को स्मार्ट क्लास रूम के रूप में विकसित किया जा रहा है।

डॉ. सैनी ने बताया कि राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग में वर्तमान में लगभग 200 नर्सिंग छात्र-छात्राएं अध्यनरत है।

उन्‍होंने बताया कि नर्सिंग लैक्चर थियेटर में पुरानी लोहे की बैंचों की रिपेयरिंग कर पुनः स्थापित किया गया है। लोहे और एमडीएफ बोर्ड से बनी नयी बैंचें लगाई गई है।

इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण मरम्मत, रिपेयरिंग एवं पुट्टी, रंग रोगन, बिजली, पंखे, ट्यूबलाईट इत्यादि सहित कारपेंटर संबंधी कार्य करवा कर एवं 16 डीडीआर के सीसीटीवी कैमरे का कार्य पूर्ण हो चुका है।

राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रधानाचार्य अब्दुल वाहिद ने बताया कि एक हॉल में लगभग 150 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता रखी गयी है।

ऐसे 4 हॉल तैयार किये गये हैं। इस हॉल में नर्सिंग छात्रों के अध्ययन अध्यापन कार्य के अलावा नर्सिंग की मुख्य परिक्षाएं भी सम्पादित की जा सकेगी।

हॉल का उपयोग नर्सिंग स्टाफ और विभिन्न मेडिकल स्टाफ व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मल्टीफंक्शनल कार्यों में सदुपयोग लिया जा सकेगा।

जिनमें नर्सिंग स्टाफ को अत्याधुनिक तकनीक से क्लिनीकल प्रशिक्षण, चिकित्सक विशेषज्ञ तथा प्रशिक्षित कार्मिकों द्वारा दिये जाने की योजना भी शामिल है।