रेमडेसिविर इंजेक्‍शन का रियेक्‍शन – ब्‍लैकमार्केटियों की आई शामत

Reaction of Remedisvir injection - Blackmarketers will be punished
Reaction of Remedisvir injection - Blackmarketers will be punished

तीन दिन में बताना होगा किसे, कितने और कहां अवैध रूप से दिये रेमडेसिविर

बीकानेर, (समाचार सेवा)। रेमडेसिविर इंजेक्‍शन का रियेक्‍शन – ब्‍लैकमार्केटियों की शामत, जयपुर की लिंक कोर्ट मुख्‍य महानगर मजिस्‍ट्रेट ने महामारी के दौर में बीकानेर में जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्‍शनों की कालाबाजारी करने वाले तीन दवा स्‍टॉकिस्‍टों विनम मित्‍तल, प्रदीप अग्रवाल तथा अनुज अग्रवाल को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

आरोपियों को 23 मई को दुबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। राज्‍य के स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी ने तीनों आरोपियों को गुरुवार को बीकानेर से वीसी के माध्‍यम से जयपुर लिंक कोर्ट में पेश किया। एसओजी की एएसपी दिव्‍या मित्‍तल के अनुसार एसओजी ने कोर्ट से आरोपियों के सात दिन के रिमांड की मांग की थी कोर्ट ने चार दिन का रिमांड मंजूर किया है।