पीएम मोदी ने देश में 2014 से पहले की निराशा को मिटाया – डॉ. जितेन्‍द्र सिंह

PM Modi erased the despair in the country before 2014 – Dr. Jitendra Singh
PM Modi erased the despair in the country before 2014 – Dr. Jitendra Singh

NEERAJ JOSHI, चेन्‍नई (समाचार सेवा)  पीएम मोदी ने देश में 2014 से पहले की निराशा को मिटाया – डॉ. जितेन्‍द्र सिंह, केंद्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग के मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्‍येक व्‍यक्ति को पूर्ववर्ती सरकार के स्‍वरूप से सावधान रहने की जरूरत है, क्‍योंकि वर्ष 2014 से पहले बहुत कम विकास देखा गया था।  

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की वर्ष 2014 से शुरू हुई यात्रा ने देश में 2014 से पहले के काल के निराशाजनक स्‍वरूप को समाप्त कर दिया है और नए भारत के लिए एक आशावादी मार्ग की शुरुआत की है। डॉ. सिंह मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में सोमवार की शाम चेन्नई में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने कहा कि परिवर्तन के मूल्य और इसकी सीमा को समझने के लिए 2014 से पहले और 2014 के बाद के समय की तुलना करने की जरूरत है। डॉ. सिंह ने पिछले 9 वर्षों में भारत दुनिया का एक अग्रणी राष्ट्र बन गया है और यह सब प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की व्यक्तिगत पहुंच और उनकी दूरदृष्टि के कारण ही संभव हुआ है।

केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर नित नई ऊंचाईयों को छू रहा है। मोदी दुनिया के सबसे बड़े नेता के रूप में उभरे हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत विश्‍व के दूसरे सबसे बड़े सबसे बड़े मोबाइल फोन निर्माता के रूप में भी उभरा है।