राजस्थान व बीकानेर हाउस सहित महत्वपूर्ण भवनों को देंगे मजबूती  – अशोक गहलोत

Will give strength to important buildings including Rajasthan and Bikaner House - Ashok Gehlot
Will give strength to important buildings including Rajasthan and Bikaner House - Ashok Gehlot

NEERAJ JOSHI, नई दिल्ली (समाचार सेवा)  राजस्थान व बीकानेर हाउस सहित महत्वपूर्ण भवनों को देंगे मजबूती  अशोक गहलोत, राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार दिल्ली के राजस्थान व बीकानेर हाउस सहित प्रदेश के सर्किट हाउस तथा डाक बंगलों जैसे ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण भवनों को मजबूती प्रदान कर रही है।  

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार शाम नई दिल्ली के पृथ्वीराज रोड़ स्थित राजस्थान हाउस के पुनर्निर्माण कार्य की आधारशिला रखने के समारोह के दौरान यह बात कही। उन्होंने यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना करते हुए राजस्थान हाउस के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि भवन के निर्माण की योजना में राजस्थान शैली के मूल तत्वों तथा वास्तुकला सामग्री के साथ प्रदेश की भावना, संस्कृति एवं परंपरा को प्रमुखता से समन्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि नवीन राजस्थान हाउस की निर्माण योजना में ग्रीन कॉन्सेप्ट, वाटर हार्वेसिंटग, सोलर सिस्टम, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का भी ध्यान रखा गया है।

ऐसा होगा नवीन राजस्थान हाउस

नई दिल्ली के ‘लुटियंस जोन’ में 7050 वर्ग मीटर में बनने वाला नवीन राजस्थान हाउस, राजस्थान सरकार का एक राजकीय गेस्ट हाउस है। नवीन राजस्थान हाउस में दो बेसमेंट, भूतल और 6 फ्लोर का प्रावधान रखा गया है।

भवन के बेसमेंट में पार्किंग भी बनाई जाएगी। मुख्य भवन में लॉबी, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया, डाईनिंग एरिया, फव्वारा, हैंगिंग झूमर, एट्रियम आदि का निर्माण किया जाएगा। भवन की बाहरी दीवार पर धौलपुर सैण्ड स्टोन क्लेडिंग का कार्य किया जाएगा।

प्रथम तल पर कॉन्फ्रेंस हॉल, पुस्तकालय और जिम का भी निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। छत पर टैरेस गार्डन, पार्टी हॉल, योग कक्ष आदि का भी निर्माण होना है।

बीकानेर हाउस बनेगा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का सांस्कृतिक केन्द्र  

नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस को भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कला एवं सांस्कृतिक केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए 42.89 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी जा चुकी है।

इसके अंतर्गत एम्फीथिएटर, आर्ट गैलेरी, ऑफिस ब्लॉक, इन्डोर थिएटर, स्टॉफ क्वार्टर्स, सुरक्षा स्टॉफ क्वार्टर्स सहित विभिन्न निर्माण कार्य किए जाएंगे।

नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल का भी निर्माण

आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए दिल्ली आने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल एवं सुविधा केन्द्र बनाया जा रहा है।

इसके लिए 256.91 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी जा चुकी है।  इससे प्रतियोगी परीक्षार्थियों को अनेक सुविधाएं मिल सकेंगी।

ये जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे उपस्थित

समारोह में पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री भजन लाल जाटव, विधायक वाजिब अली, मुख्य सचिव उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव कुलदीप रांका, प्रमुख सचिव वैभव गालरिया, प्रमुख सचिव दिनेश कुमार, संयुक्त सचिव राजेश यादव उपस्थित रहे।