शादी का झांसा देकर दो साल तक किया शारीरिक शोषण, अश्‍लील वीडियो बनाकर वसूले लाखों रुपये

Physical abuse done for two years on the pretext of marriage, millions of rupees recovered by making pornographic videos
Physical abuse done for two years on the pretext of marriage, millions of rupees recovered by making pornographic videos

बीकानेर, (समाचारसेवा)शादी का झांसा देकर दो साल तक किया शारीरिक शोषण, अश्‍लील वीडियो बनाकर वसूले लाखों रुपये, गंगाशहर थाना पुलिस ने एक महिला को शादी का झांसा देकर दुष्‍कर्म करने तथा महिला की अश्‍लील तस्‍वीरें वायरल करने की धमकी देकर रुपये वसूलने के आरोप में सीकर निवासी एक व्‍यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बीकानेर में गंगाशहर निवासी पीडिता ने पुलिस को बताया कि सीकर जिले में फतेपुर क्षेत्र के विराणीया थाना क्षेत्र निवासी ताराचंद कडवासरा पुत्र जगदीश ने उसे शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक संबंध बनाये।

पीडिता के अनुसार आरोपी ने झांसा देकर तथा उसके अश्‍लील फो‍टो वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे 5 लाख रुपये भी हडप लिये।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376-2एन व 384 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। मामले की जांच थानाधिकारी दवारा की जा रही है।

ऊर्जा मंत्री ने किया जनता रसोई का अवलोकन

बीकानेर, (समाचारसेवा)ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को जसोलाई स्थित आनंद भवन में संचालित जनता रसोई का अवलोकन किया।

उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का भोजन निःशुल्क उपलब्ध करवाना बेहद अनुकरणीय है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ‘कोई भूखा ना सोए’ के संकल्प को साकार करने के मद्देनजर किए जा रहे इस कार्य से दूसरों को प्रेरणा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भी ‘इंदिरा रसोई’ के माध्यम से सिर्फ 8 रुपये में पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रत्येक शहरी क्षेत्र में इनका संचालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के पहले दौर में भी अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं ने आगे आकर भरपूर सहायता की।

इस बार भी संस्थाएं पहल कर रही हैं। जनता रसोई के संचालक अरुण व्यास ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिन के अवसर पर 3 मई को इसकी शुरूआत की गई। जनता रसोई के माध्यम से प्रतिदिन सुबह-शाम दो-दो सौ लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

भोजन में गुणवत्ता और पोष्टिकता का विशेष ध्यान रखा जाता है। भोजन के यह पैकेट घरों में आइसोलेट मरीजों तथा कोविड केयर सेंटर में वितरित किए जा रहे हैं।

इस दौरान रूप किशोर व्यास, सुमित कोचर, रविकांत वाल्मीकि, नरनारायण स्वामी, मुरली किराडू, राजा जोशी, मनोज चौधरी, जयदीप जावा, भवानी आसेरी, नीलेश पारीक, अमित कालरा, हरीश सोनी, गर्वित व्यास, जसवंत सिंह, अभिनीत ठाकुर, अनिरुद्ध पुरोहित, गणेश किराडू, योगेश बिस्सा आदि मौजूद रहे।

ज्वाइंट एनफोर्समेन्ट टीम ने निकाला पैदल मार्च

बीकानेर, (समाचारसेवा)जिले की राजस्व तहसील लूणकरनसर मुख्यालय पर कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत  रविवार को प्रातः ज्वाइंट एनफोर्समेन्ट टीम ने पैदल मार्च निकाला।

लूणकरनसर उपखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पैदल मार्च की शुरूआत सागर होटल से की और मुख्य बाजार, इंदिरा मार्केट, पुराना बाजार तथा कालू रोड तक कोरोना एडवाइजरी की पालना करवाने की लोगों से समझाईश की और इस महामारी से बचने और बचाने का संदेश दिया।

उपखंड अधिकारी भागीरथ साख ने कहा बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले समय-समय पर हाथ को साबुन से धोएं एवं सैनिटाइज का इस्तेमाल करें दो गज की दूरी रखें। उन्होंने कहा कि 10 मई सुबह 5 बजे से 24 मई सुबह 5 बजे ताज सख्त लॉकडाउन रहेगा।शादी समारोह में 11 लोगो से ज्यादा व्यक्ति को अनुमति नहीं होगी।फोर व्हीलर के आवागमन पर सख्त पाबंदी रहेगी।

उपखण्ड अधिकारी भागीरथ साख की अगुवाई में सीओ गिरधारीलाल ढ़ाका,राजस्व तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, नायब तहसीलदार लक्ष्मी चंद पचार, पटवारी बलवंत चौधरी सहित पुलिस के जवानों ने कस्बे में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से जारी की गई कोविड-19 की नई गाइड लाइन की पालना करने का संदेश दिया।