जन्‍माष्‍टमी पर किया श्रीकृष्ण की लीलाओं का प्रदर्शन

performed the pastimes of shri krishna on janmashtemi-1
performed the pastimes of shri krishna on janmashtemi-1

बीकानेर, (समाचार सेवा) जन्‍माष्‍टमी की सजावट में किया श्रीकृष्ण की लीलाओं का प्रदर्शन, जन्‍माष्‍टमी का पर्व शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। शहर में अनेक घरों मंदिरों में कृष्ण जन्‍म उत्‍सव पर झांकियां सजायी गई।

performed the pastimes of shri krishna on janmashtemi-2
performed the pastimes of shri krishna on janmashtemi-2

गोगागेट सर्किल स्थित रेवती रमण शर्मा के मकान में जन्‍माष्‍टमी पर समुद्र मंथन, कृष्ण बलराम का यक्षोपवित संस्कार, सांदीपनी को उनका पुत्र लाकर कृष्ण का गुरु दक्षिणा देना, दावानल से गोपियों की रक्षा, चीर हरण,

performed the pastimes of shri krishna on janmashtemi-3
performed the pastimes of shri krishna on janmashtemi-3

कृष्ण का राजा बलि को बाणासुर को न मारने का आश्वासन, बैकुंठ – साकेत -गौलोक  के साथ भगवान के विराट स्वरूप के दर्शन सहित अन्य कई कृष्ण लीलाओं का प्रदर्शन किया गया है।

performed the pastimes of shri krishna on janmashtemi
performed the pastimes of shri krishna on janmashtemi

यहां की जन्‍माष्‍टमी की झांकी से लगातार तीन बार सम्मानित हो चुकी है। झांकी निर्माण में रजनी रमण शर्मा, रामावतार शर्मा , श्वेतांग शर्मा आदि परिजन एक महिनें से लगे हुए थे।