×

नेता प्रतिपक्ष डूडी की दीर्धायु के लिये किया हवन

r dudi

बीकानेर। राजस्‍थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व नोखा के विधायक रामेश्‍वर डूडी के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ तथा उनकी दीर्घायु की कामना को लेकर गुरुवार 21 जून को जांगलू गांव के ऐतिहासिक श्री बीकेश्वर महादेव मंन्दिर में यज्ञ हवन व पाठ पूजा अर्चना का आयोजन किया गया।

बीकानेर जिला देहात कांग्रेस के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने जांगलू के ग्रामवासियों एवं शुभचिंतकों के साथ गुरुवार प्रातः 10 बजे से यह यज्ञ हवन का कार्यक्रम किया। उल्‍लेखनीय है कि विधायक रामेश्‍वर डूडी पिछले दिनों अपने विदेश प्रवास के दौरान जर्मनी के एक होटल में सीढियों पर स्लिप होने से चोटिल हो गए थे।

हवन पूजन कार्यक्रम में देहात कांग्रेस अध्‍यक्ष गहलोत के साथ सरपंच हेताराम, पाबुमहाराज, वार्ड पंच कन्हैयालाल सुथार, गोविन्दसिंह, ठॉ रणजीतसिंह, शिवरत विशनोई, ओमप्रकाश विशनोई, मगामहाराज, श्रीराममहाराज, सीताराम, बाबूदास साद, वार्ड पंच मोहनराम मांझू, डेयर डायरेक्टर हरचन्दराम, पन्नालाल गहलोत, धनाराम गहलोत, लूणाराम नाई, बाबूलाल सुथार, चन्द्रसिंह भाटी, भलूराम आदि ने डूडी के शीध्र स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना की ।

आवारा पशुओं की समस्‍या का हो स्‍थायी समाधान

बीकानेर शहर में आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को राकने की मांग का एक ज्ञापन कलक्‍टर व निगम आयुक्‍त को भेजा गया है। शहरी क्षेत्र के लोगों की ओर से भेजे गए इस ज्ञापन में बताया गया है कि  शहर में आये‍ दिन आवारा पशुओं के सडक पर घूमने से लोग दुर्घटनाग्रस्‍त होकर चोटिल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि शहर की यातायात व्‍यवस्‍था सुचारू रहे इस पर न‍गर निगम के अधिकारियों को भी अपनी ओर से प्रयास करना चाहिये। आवारा सांडो व गोधों के बारे में अनेक बार नगर निगम के अधिकारियों को बताये जाने के बावजूद अनेक स्‍थानों पर आज भी आवारा पशु घूमते नजर आते हैं। लोगों ने कहा कि शहर में आवारा गोधों की समस्‍या का स्‍थायी समाधान हो। शहर में डेयरी का व्‍यवसाय करने वाले लोगों पर पशुओं को खुले में ना घूमने देने की चेतावनी दी जाए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!