भारत ने विश्‍व को दिया योग का अनमोल उपहार – अर्जुनराम

जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह रेलवे स्टेडियम में प्रातः 6.30 से 8.00 बजे तक रेलवे स्‍टेडियम में आयोजित किया गया।
yog-2

बीकानेर। केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने योग दिवस के आयोजन पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आभार जताया है,  उन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने कहा कि भारत ने विश्‍व को योग का अनमोल उपहार दिया है।   बीकानेर में प्रेस से बातचीत में मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 27 सितंबर 2014 को यूनएओ में योग दिवस का प्रस्‍ताव रखा। बाद में 11 दिसंबर 2014 को प्रस्‍ताव स्‍वीकत हुआ।

arjun meghval

बाद में 21 जून 2015 अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस भारत में नहीं पूरे विश्‍व में मनाया जाने लगा। आज यह आयोजन अपनी गति पकड रहा है। आद दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं है जो अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस नहीं मना रहा हो। आज पूरे विश्‍व में योग दिवस स्‍वीकार किया जा चुका है।

उन्‍होंने कहा कि यह भारतीय कल्‍चर की विश्‍व को स्‍वस्‍थ्‍य रहने की अनमोल धरोहर दी गई है।  शरीर, मन, दिमाग का कैसे सामंजस्‍य बिठाया जाए, कैसे स्‍वस्‍थ्य रहें, कैसे शांत रहे और कैसे शांत रहकर के हम संसार की शांति के लिये सोचें। इसके लिये भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र भाई मोदी जी का आभार प्रकट करता हूं।

yog-5

वहीं चौथे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरुवार 21 जून को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों, उपखंड तथा जिला स्तर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह रेलवे स्टेडियम में प्रातः 6.30 से 8.00 बजे तक आयोजित किया गया। मुख्य समारोह स्वामी संवित सोमगिरि महाराज के सान्निध्य में आयोजित हुआ।

समारोह में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्कूल व कॉलेज विद्याथी, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सहित आमजन ने भागीदारी निभाई। योग दिवस पर गुरुवार को ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिला प्रशासन ने योग दिवस के दिन बीकानेर के मुख्‍य समारोह स्थल तक आने-जाने के लिए प्रातः 5.30 बजे से शहर के मुख्य स्थानों से वाहन सुविधा उपलब्ध कराई थी।

yog-1

मुख्य समारोह में स्वामी संवित् सोमगिरी महाराज के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. गोपाल जोशी, जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता, महापौर नारायण चैपड़ा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, शहर भाजपा अध्‍यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, देहात भाजपा अध्‍यक्ष सहीराम दुसाद, विजय आचार्य, गोकुल जोशी, अशोक बोबरवाल सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

yog-3

कार्यक्रम की शुरूआत संवित सोमगिरी महाराज और जिला कलक्टर ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की। उन्होंने कहा कि बीकानेर को योग नगरी के रूप में पहचान दिलाई जाए। यहां के कार्यालयों, स्कूलों, मंदिरों, रेलवे स्टेशन सहित स्टेडियम आदि में नियमित योगाभ्यास हो। नियमित योगाभ्यास से कार्यक्षमता में अकल्पनीय वृद्धि होती है। मन प्रसन्न और चित एकाग्र होता है। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ योगाभ्यास करने वाले वृद्धजनों और छोटे बच्चों का सम्मान करना चाहिए।

yog-4

इससे पहले श्री ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय प्रजापिता विश्वविद्यालय की कमला बहिन ने योग की महत्ता बताई। समारोह के दौरान निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार योगाभ्यास करवाया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी इसमें भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का संचालन गोमाराम ने किया। गायत्री परिवार के शिवकुमार शर्मा, आर्ट आफ लिविंग के राजकुमार, महिला पतंजलि की सुनीता गुजर, युवा योग प्रशिक्षक दीपक शर्मा आदि ने योगाभ्यास करवाया। वैद्य हंसराज चैधरी ने आयुर्वेद के बारे में बताया। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. राधेश्याम इंदौरिया ने आभार जताया।

yog-6

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक रचना भाटिया, एसीएम मोनिका बलारा, आयुर्वेद विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. महावीर सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चैधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, मोहता रसायनशाला के कर्नल हेम सिंह आदि मौजूद रहे। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी योगाभ्यास किया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आमजन एवं स्कूली बच्चे बसों में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

संसदीय सचिव ने छत्तरगढ़ में किया योगाभ्यास

संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने छत्तरगढ़ के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ब्लाक स्तरीय समारोह में योगाभ्यास किया। मेघवाल ने इस अवसर पर ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के लिए योग का संदेश भी दिया।

उधर, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की फील्ड आउटरीच ब्यूरो बीकानेर इकाई द्वारा जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित पैरामाउंट कोचिंग के सहयोग से योग दिवस समारोह मनाया गया। ब्यूरो के जिला इकाई प्रभारी रमेश स्वामी ने युवाओं को योगाभ्यास करवाया तथा योग विषयक संगोष्ठी आयोजित हुई।

इसी  दौरान योग एवं इसका महत्त्व  विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  सीमा सुरक्षा बल परिसर में भी योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग गुरू डूंगर सिंह ने सभी उपस्थित कार्मिको को योग के गुण एवं महत्व को विस्तार से समझाया और अभ्यास करवाया।