×

नौकरी के नाम पर धोखाधडी कर पैसा ऐठनें के मामले में झुंझुनूं निवासी हनुमान कुम्हार गिरफ्तार

hanuman kumhar

जयपुर (उषा जोशी)। जयपुर एसओजी ने नौकरी के नाम पर धोखाधडी कर पैसा ऐठनें के मामले में झुंझुनूं निवासी हनुमान कुम्हार को गिरफ्तार किया है।

एसओजी ने नौकरी लगाने के नाम पर पीड़ित पक्ष से ली गई राशि 50 हजार रूपये भी बरामद कर ली है। इस रैंकिट में शामिल राजस्थान प्रान्त से बाहर के अन्य मुल्जिमान की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित की गई है।

जानकारी के अनुसार परिवादी जेतेन्द्र कुमार यादव पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम उॅटोली थाना बहरोड़ जिला अलवर द्वारा रेल्वे व एफसीआई में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रूपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले हरियाणा निवासी आरोपी सत्येन्द्र उर्फ टोनी व गौतम शर्मा आदि के विरूद्ध थाना बहरोड़ पर मामला दर्ज कराया।

दर्ज कराये गये अभियोग संख्या 452/17 धारा 420,406,467,468,471,120 बी भा.द.स का अनुसंधान स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा था। इसी दैरान राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर मे दायर याचिका की सुनवाई कर प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान एसओजी राजस्थान जयपुर द्वारा किये जाने के आदेश दिये गए।

इस पर प्रकरण का के अनुसंधान परमाल सिंह उप अधीक्षक पुलिस एसओजी द्वारा किया गया। जिन्होने अनुसंधान के दौरान रेल्वे व एफसीआई में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रूपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले स्थानीय पुलिस द्वारा पूर्व मे गिरफ्तार शुदा 2 अभियुक्तो के अलावा अन्तर्राज्जीय रैकिट मे शामिल मुख्य सरगना सहित गिरोह के 4 अन्य सदस्यो की पहचान की।

आरोपियों को नामजद किया गया तथा दलाल की भूमिका निभाने वाले हनुमान पुत्र नारायण कुम्हार निवासी निहालोट थाना पचेरी जिला झुन्झुनू को एसओजी जयपुर द्वारा गिरफ्तार कर नौकरी लगाने के नाम पर पीड़ित पक्ष से ली गई राशि 50 हजार रूपये बरामद की गई। इस रैंकिट में शामिल राजस्थान प्रान्त से बाहर के अन्य मुल्जिमान की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित की गई है।

पेयजल व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग

बीकानेर। शहर में पेयजल की समस्‍या को लेकर रामपुरा बस्‍ती के लोगों ने कलक्‍टर को ज्ञापन देकर पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। लोगों का कहना है जलदाय विभाग इन दिनों अपनी मर्जी के समय पर पानी की आपूर्ति करता है। कई बार तो देर रात को पानी की सप्‍लाई की जाती है जिससे की अनेक लोग पानी का भण्‍डारण भी नहीं कर सकते हैं। इससे उनकी दिनचर्या बिगड जाती है। लोगो ने मांग की कि पेयजल एक निश्चित समय पर सप्‍लाई किया जा सके ताकि लोग अपने घरों के काम आसानी से निबटा सके।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!