बीकानेर में खोली जाए प्रस्‍तावित एम्‍स होस्पिटल

aims

बीकानेर। राजस्‍थान में प्रस्‍तावित एम्‍स अस्‍पताल बीकानेर में खोलने की मांग का एक ज्ञापन केन्द्रीय राज्य जल संसाधन मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भेजा गया है।

ज्ञापन में बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान में एक एम्स हॉस्पिटल खोलना प्रस्तावित है, इसे बीकानेर में खोला जाए।

बीकानेर जिला उधोग संघ द़वारा भेजे गए इस ज्ञापन में बताया गया है कि बीकानेर में एम्स हॉस्पिटल खोलने के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है और यहाँ एम्स हॉस्पिटल खुल जाने से सम्पूर्ण उत्तरी राजस्थान के जिला श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू व नोखा जैसे सभी क्षेत्रों के रोगी इससे लाभान्वित हो सकेंगे।

बीकानेर जिला उधोग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, नरेश मित्तल विनोद गोयल एवं सुभाष मित्तल ने केन्द्रीय राज्य जल संसाधन मंत्री मेघवाल को भेज ज्ञापन में बताया है कि वर्तमान में जोधपुर में खुले हुए एम्स हॉस्पिटल से पश्चिमी राजस्थान के जिला जोधपुर, फलोदी, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, नागोर इत्यादि के रोगी लाभान्वित हो रहे हैं।

ज्ञापन के अनुसार बीकानेर में एम्स हॉस्पिटल खोलने हेतु बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में काफी जमीन भी उपलब्ध हो सकती है। ज्ञापन में कहा गया है कि अगर यह एम्स हॉस्पिटल बीकानेर में खुलता है तो सम्पूर्ण उत्तरी राजस्थान की जनता केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की आभारी होगी।

आवारा पशुओं की समस्‍या का हो स्‍थायी समाधान

बीकानेर शहर में आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को राकने की मांग का एक ज्ञापन कलक्‍टर व निगम आयुक्‍त को भेजा गया है। शहरी क्षेत्र के लोगों की ओर से भेजे गए इस ज्ञापन में बताया गया है कि  शहर में आये‍ दिन आवारा पशुओं के सडक पर घूमने से लोग दुर्घटनाग्रस्‍त होकर चोटिल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि शहर की यातायात व्‍यवस्‍था सुचारू रहे इस पर न‍गर निगम के अधिकारियों को भी अपनी ओर से प्रयास करना चाहिये। आवारा सांडो व गोधों के बारे में अनेक बार नगर निगम के अधिकारियों को बताये जाने के बावजूद अनेक स्‍थानों पर आज भी आवारा पशु घूमते नजर आते हैं। लोगों ने कहा कि शहर में आवारा गोधों की समस्‍या का स्‍थायी समाधान हो। शहर में डेयरी का व्‍यवसाय करने वाले लोगों पर पशुओं को खुले में ना घूमने देने की चेतावनी दी जाए।