महिलाओं के सामाजिक पार्श्वीकरण विषय पर एमजीएसयू करायेगा अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी
कुलपति विनोद कुमार सिंह ने किया संगोष्ठी के पोस्टर का विमोचन
बीकानेर, (समाचार सेवा)।महिलाओं के सामाजिक पार्श्वीकरण विषय पर एमजीएसयू करायेगा अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, एमजीएसयू के सेंटर फॉर विमेंस स्टडीज के बैनर तले इतिहास के पन्नों से भारत में महिलाओं के सामाजिक पार्श्वीकरण विषयक ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 23 जून को किया जाएगा।
संगोष्ठी के पोस्टर का विमोचन कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, कुलसचिव संजय धवन व सेंटर की डायरेक्टर, डॉ मेघना शर्मा द्वारा कुलपति सचिवालय में किया गया। अंतरराष्ट्री य संगोष्ठी कालीकट विश्वविद्यालय केरल के यूनिटी वूमंस कॉलेज के इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगी जिसमें देश विदेश के विद्वान हिस्सा लेंगे।
आयोजन सचिव डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि संगोष्ठी में बीजवक्ता की भूमिका ख्यात इतिहासकार प्रो. तेजकुमार माथुर द्वारा निभाई जाएगी। इसके अतिरिक्त जम्मू विश्वविद्यालय से प्रोफेसर विश्वरक्षा, लंदन से ग्लोबल संस्थाओं की गुडविल राजदूत ज्योतिर्मया ठाकुर,
कनाडा से नरीन दाट सुक्राम, कानपुर से स्त्री विमर्श लेखिका डॉ. हरमीत कौर भल्ला व रोहतक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भूपसिंह गौड़ मंच से अपने विचार रखेंगे। संगोष्ठी के संयोजक केरल के शबीरमोन एम रहेंगे।
Share this content: