पत्रकार से मारपीट पर एसपी को सौंपा ज्ञापन

Memorandum submitted to SP for assault on journalist
Memorandum submitted to SP for assault on journalist

मोहन कडेला  

बीकानेर, (समाचारसेवा)। पत्रकार से मारपीट पर एसपी को सौंपा ज्ञापन, स्थानी पत्रकारों ने रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर श्रीडूंगरगढ़ में पत्रकार अशोक पारीक के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।

पत्रकारों ने एसपी को बताया कि श्रीडूंगरगढ़ तहसील के एक पत्रकार के साथ शराब माफियाओं द्वारा मारपीट की है। इस घटना से बीकानेर के पत्रकारों में रोष है।

घटना के विरोध में पत्रकारों ने गंगा थियेटर से एसपी निवास तक पैदल मार्च निकाला। एसपी से मिले पत्रकारों के दल में बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा, जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी जोशी, जार के जिलाध्यक्ष श्याम मारू, बीकानेर प्रेस क्लब के महासचिव विक्रम जागरवाल,

एपीआईथ्री के अध्यक्ष नौशाद अली,प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष राजेश छंगाणी, लक्ष्मण राघव, अरविन्द व्यास, मनीष पारीक, अजीज भुट्टा, धीरज जोशी, पवन भोजक, शिव भादाणी, अलंकार गोस्वामी, राजेश रतन व्यास, गुलाम रसूल, सुमित व्यास, रामस्वरूप भाटी, जितेन्द्र व्यास, महेन्द्र मेहरा,

निखिल स्वामी, गिरीराज भादाणी, गिरीश श्रीमाली,  बलदेव रंगा, दिनेश जोशी, कुशाल सिंह मेडतिया, घनश्याम स्वामी, जीतू बीकानेरी, मुकुन्द व्यास, मोहन कडेला, साहिल पठान आदि शामिल रहे।