महापौर ने सफाई कर्मियों भेंट किये सुरक्षा किट

16BKN PH-2

बीकानेर, (samacharseva.in)। नगर निगम बीकानेर की महापौर सुशीला कंवर ने शुक्रवार को  नगर निगम परिसर में 1491 सफाईकर्मियों को कोरोना संक्रमण बचाव किट उपलब्‍ध कराये।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के आपदाग्रस्त माहौल में शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिये सफाई कर्मचारी अपनी नियमित सेवाएं दे रहे हैं। उन्‍होंने सफाई कर्मियों की हौंसला अफजाई करते कहा कि सफाईकर्मी निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभा रहे है। यह सराहनीय है। उन्‍होंने कहा कि लॉकडाउन और कर्फयू के बावजूद शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू रखने में सफाई कर्मियों का अहम योगदान है। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त डॉ.खुशाल यादव समेत निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। 

वीसी में रुबरू हुए गहलोत व डॉ. कल्‍ला 

बीकानेर, (samacharseva.in)। उर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला ने शुक्रवार को सीएम गहलोत की वीसी में उन्‍हे अपने महकमे की ताजा जानकारी दी तथा मोडिफाइड लॉकडाउन में छूट मिलने पर बिजली पानी के अधिक से अधिक कार्य किये जाने का भरोसा दिया।

बीकानेर में उच्‍च न्‍यायालय की बैंच स्‍थापित करने की मांग का ज्ञापन सौंपा

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर संभाग मुख्यालय पर उच्च न्यायालय के बैंच को स्थापित करने की मांग के समर्थन में शुक्रवार को वकीलों ने न्यायालयों में अपने मुकदमों की पैरवी नहीं की व संकल्‍प दिवस मनाया। मांग के समर्थन में राष्‍ट्रपति, राजस्‍थान हाई कोर्ट के मुख्‍य न्‍याधिपति व विधि मंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित, पूर्व अध्यक्ष संतनाथ योगी, अनवर अली सय्यद, सुखदेव व्यास तथा गगन कुमार सेठिया एडवोकेट उपस्थित रहे। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित ने बताया कि एसोसियेशन द्वारा 17 अगस्त 2009 की आम सभा में लिये गये निर्णय के अनुसार शुक्रवार को ज्ञापन दिया गया। बीकानेर के एडवोकेट्स द्वारा न्यायालयों में पैरवी नहीं की। पुरोहित ने बताया कि बीकानेर में वर्ष 1922 से 1950 तक बीकानेर हाईकोर्ट अस्तित्व में थी।

जिसे बाद में एकीकृत राजस्थान के पश्चात् हटा दिया गया। स्‍थानीय एडवोकेट्स की मांग है कि उच्च न्यायालय का विकेन्द्रीयकरण होना चाहिए। बीकानेर संभाग के सभी एडवोकेट्स ने 125 दिनों तक हड़ताल कर अदालतों में अपना कार्य स्थगित किया था।

रोट्रेक्‍ट क्‍लब के डीआरआर बने जोशी

बीकानेर, (samacharseva.in) इंजीनियर सुरेन्‍द्र जोशी को वर्ष 2020-21 के लिए रोट्रेक्‍ट क्‍लब का डीआरआर चुना गया है। रोटरी क्लब 3053 के प्रान्तपाल धर्मवीर सिंह बदोरिया ने सुरेन्द्र जोशी के निर्वाचन की घोषणा की। उन्‍होंने बताया कि जोशी राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में संचालित सभी रोट्रेक्ट क्लबों का प्रतिनिधित्व करेंगे। क्लब का निरीक्षण, प्रशिक्षण करते हुए युवाओं को आगे बढ़ाने में प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगे।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ.राधाकृष्णन को याद किया

बीकानेर, (samacharseva.in)। राजस्थान एलीमेंट्री एंड सैकंडरी टीचर एसोसिएशन ने भारतरत्न, पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 45 वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई। संघ के प्रतिनिधियों ने पूर्व राष्ट्रपति स्व.राधाकृष्णन के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके आदर्शो को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, सुनील व्यास, चिराग व्यास, नीरज कुमार, हृदय मीणा आदि मौजूद रहे। तिलक नगर में जिला मंत्री श्याम सुंदर बिश्नोई के नेतृत्व में डॉ. राधाकृष्णन की पुण्यतिथि मनाई गई।

अपराध / दुर्घटना समाचार

गर्भवती की मौत, निजी चिकित्‍सालय पर लापरवाही का आरोप

बीकानेर, (samacharseva.in)। नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित नवजीवन निजी अस्‍पताल में इलाज ले रही एक गर्भवती स्‍त्री की शुक्रवार को अचानक तबियत बिगडने से मौत हो गई। निजी अस्‍पताल स्‍टाफ ने गर्भवती महिला को पीबीएम अस्‍पताल भिजवाया जहां चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिजनों ने निजी अस्‍पताल व चिकित्‍सक डॉ. सविता तंवर पर इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगाया।

मीडिया से बातचीत करते हुए मृतका के परिजनों ने निजी अस्‍पताल व डॉ. सुनीता के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की। परिजनों के अनुसार जच्‍चा व बच्‍चा दोनो स्‍वस्‍थ्‍य थे। अस्‍पताल की लापरवाही ने दोनों की जान ले ली। मृतका के परिजन रामकुमार ने बताया कि उनकी मौसी की लड़की नत्थूसर बास निवासी मूलदेवी प्रजापत पत्नी कालूराम का इलाज जवाहर नगर स्थित नवजीवन अस्पताल में चल रहा था। उसे नियमित चैकअप के लिये गुरूवार को चिकित्सक डॉ. सविता तंवर के पास ले जाया गया।

जिसके बाद चिकित्सक ने सोनाग्राफी व अन्य जांचे करवाकर शुक्रवार सुबह भर्ती करवाने को कहा। परिजन शुक्रवार को मूली देवी को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद डॉ तंवर ने उसे अपनी गाड़ी में पीबीएम भेजा। साथ ही परिजनों को सूचित भी नहीं किया। कुमार समाज के पूर्व अध्यक्ष व एडवोकेट अशोक प्रजापत के अनुसार डॉ. सवीता तंवर ने लापरवाही बरतते हुए गलत इलाज किया, जिससे प्रसता की तबीयत बिगड़ गई। बाद में मृतका के इलाज की फाइल व इलाज हेतु जमा करवाए पैसे वापिस मांगे तो वहां का स्टाफ लड़ाई-झगड़े पर उतर आया।

मृतका के परिजन डॉ. सविता तंवर के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में लगे हैं। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ।

लॉकडाउन में पतंग मांझा बेचते एक को पकडा

बीकानेर, (samacharseva.in)।  कोटगेट थाना पुलिस ने धोबी तलाई स्थित एक किराये के मकान में रहने वाले पतंग विक्रेता परमानंद सिन्धी को गिरफतार किया है। थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया आरोपी लॉकडाउन अवधि में पतंग व मांझा बेच रहा था। उन्‍होंने बताया कि सब इन्‍सपेक्‍टर भजनलाल व टीम ने दौराने पुलिस गश्त यह कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार आरोपी  पवनपुरी निवासी परमानंद सिन्धी धोबीतलाई स्थित किराये के मकान में रह रहा है। जहां मकान के आगे वह दुकानदारी चला रहा था। कलेक्टर के आदेशानुसार वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के खतरे के मद्देनजर पतंग बेचने व उड़ाने पर प्रतिबंध है। आरोपी पर विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज किया गया हे। जांच जारी है।

डोडा पोस्त तस्कर को दबोचा

बीकानेर, (samacharseva.in)। नापासर थाना पुलिस ने गुरुवार की रात नाकाबंदी कर अवैध रूप से डोडा पोस्‍त परिवहन करने के आरोपी गुसांईसर निवासी जगदीश जाट को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी की पिकअप जीप से 10 किलो डोडा पोस्‍त भी बरामद किया है। नापासर थानाधिकारी संदीप पूनिया ने बताया कि आरोपी गुरूवार की रात पिकअप गाड़ी में दस किलों डोडा पोस्त लादकर सप्लाई करने निकला हुआ था।

नाके पर पुलिस दल को देखकर आरोपी ने पिकअप भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड लिया। नापासर थानाधिकारी संदीप पूनिया की अगुवाई में हुई इस कार्यवाही में हैड कांस्टेबल लक्ष्मण राम, कांस्टेबल शिवप्रकाश, प्रेमलाल शामिल रहे। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पेड में फंदा डालकर आत्‍महत्‍या की

बीकानेर, (samacharseva.in)श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में गांव लखासर निवासी युवक प्रदीप सिंह पुत्र सुमेर सिंह ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की ओर से मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जानकारी के अनुसार जो प्रदीप ने गुरुवार की रात को पेट्रोल पंप के पास स्थित धन्नेसिंह के होटल के पीछे पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

महिला को पीटा, मोबाइल छीना, मामला दर्ज

बीकानेर, (samacharseva.in) सदर थाना पुलिस ने एक महिला की पिटाई करने तथा उसका मोबाइल छीन कर ले जाने के आरोप में क्षेत्र निवासी श्यामदीन, ढाबा, साजिद व रजिया बानो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अमरसिंहपुरा में लाल क्वार्टर के पीछे की निवासी पीडिता हिना पत्नी हिदायत अली ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे पीटा तथा मोबाइल छीन कर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।