ऑफ लाइन बनें ड्राइविंग लाइसेंस-हेमन्‍त किराड़ू

Make driving license off line - Hemant Kiradu
Make driving license off line - Hemant Kiradu

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)ऑफ लाइन बनें ड्राइविंग लाइसेंस-हेमन्‍त किराड़ू, भारतीय राष्‍ट्रीय ट्रांसपोर्ट फैडरेशन के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष हेमन्‍त किराड़ू ने बीकानेर में ऑन लाइन के स्‍थान पर आफ लाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की वकालत की है।

किराड़ू के अनुसार सरकार ने ऑन लाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के कई स्‍थानों पर ठेके दिये हैं, ऐसे ठेकेदार लाइसेंस आवेदकों को तय कीमत 350 रुपये से अधिक राशि 1000 रुपये वसूल कर रहे हैं।

साथ ही ये निजी ठेकेदार आवेदकों की ड्राइविंग की परीक्षा भी नहीं लेते हैं। किराड़ू के अनुसार पूर्व में जब आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनते थे तब लोग ड्राइविंग सीख कर परीक्षा पास कर लेते थे मगर अब निजी ठेकेदार गड़बड़झाला कर लाइसेंस बना रहे हैं।

श्रमिक नेता किराड़ू ने केन्‍द्रीय भूतल व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व राजस्‍थान के मुख्‍य मंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया है कि वे युवाओं व बुजुर्गों की लगातार की जा रही मांग को ध्‍यान में रखते हुए ड्राइविंग लाइसेंस का काम ऑन लाइन के स्‍थान पर ऑफ लाइन करवा दें।