मुरलीधर व्‍यास नगर में हुआ किराडू एण्ड ऐसोसियेटड लॉ चेम्‍बर का शुभारंभ

Kiradu and Associated Law Chamber inaugurated in Murlidhar Vyas Nagar
Kiradu and Associated Law Chamber inaugurated in Murlidhar Vyas Nagar

बीकानेर, (समाचार सेवा) मुरलीधर व्‍यास नगर में हुआ किराडू एण्ड ऐसोसियेटड लॉ चेम्‍बर का शुभारंभ, पूर्व न्‍यायाधीश व सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट डॉ. एल. डी. किराडू के लॉ चेम्‍बर किराडू एण्ड ऐसोसियेटड का शुभारंभ बुधवार 26 जनवरी को मुख्य अतिथि विशेष न्यायाधीष (परिवारिक न्यायालय) सुशील कुमार जैन ने फीता काटकर किया।

Kiradu and Associated Law Chamber inaugurated in Murlidhar Vyas Nagar..
Kiradu and Associated Law Chamber inaugurated in Murlidhar Vyas Nagar..

विशेष न्यायाधीष जैन ने इस दौरान ए टू जेड समस्या समाधान समिति के कार्यालय पर तिरंगा भी फहराया। “गीता आश्रम” ।।-सी-188 मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में आयोजित इस लॉ चेम्‍बर के इस शुभारंभ समारोह में विभिन्‍न धर्मों के धर्म प्रमुख शामिल रहे।

इनमें पंडित राजेन्द्र किराडू, जुगल किशोर ओझा (पूजारी बाबा), व्यास कॉलोनी गुरुद्वारे के मुख्‍य ग्रंथी रविन्द्र सिंह, ग्रन्थी अवतार सिंह, ईसाई धर्म के प्रतिनिधि फादर डॉनी, जावेद जोईया सहित देवपाल सिंह खीची, यूआईटी बीकानेर के अतिरिक्‍त प्रशासनिक अधिकारी भैरूरतन किराडू, शिवराम सिंह झाझडीया, राजकुमार किराडू उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पूर्व न्‍यायाधीश किराडू ने बताया कि उनके लॉ चेम्‍बर का शुभारंभ बीकानेर के युवा वकीलों को सामाजिक कार्य के सरोकार मे कार्य सीखाने व करने तथा आम जनता-सर्व समाज को घर-घर न्याय पहुंचाने के लिए किया गया है। ए टू जेड समस्या समाधान समिति के शिवराम सिंह झाझडिया व रामकुमार ने आभार जताया।

इससे पूर्व बुधवार सुबह दिल्‍ली से बीकानेर पहुंचने पर पूर्व न्‍यायाधीश डॉ. किराडू का रेलवे स्‍टेशन बीकाने से मुरलीधर व्‍यास नगर तक के रास्‍ते में अनेक स्‍थानों पर शिक्षक-कर्मचारी नेता दिलीप जोशी,  शंकरलाल पुरोहित,  एडवोकेट शंकरलाल हर्ष, किसन कुमार किराडू, गणेश दास छंगाणी आदि गणमान्‍यजनों ने भव्‍य स्‍वागत किया।