केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी बाढ़ राहत सामग्री

4BKN PH-1
बीकानेर से केरल के बाढ़ पीडितों के लिये राहत सामग्री रवाना करते जमीयत उलमा ए हिन्द के पदाधिकारी।

बीकानेर (समाचार सेवा)। केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी बाढ़ राहत सामग्री। केरल में बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार 4 सितंबर की रात को जमीयत उलमा ए हिन्द बीकानेर शाखा की ओर से राहत सामग्री केरल के लिए रवाना की गई।

संस्था के महासचिव मौलाना मोहम्मद इरशाद कासमी ने बताया कि इस राहत सामग्री में एक हजार जरूरत के बर्तन सेट, 200 बिस्तर, अन्दरूनी पहनने के कपड़े, बिस्किट्स, नमाज के पढ़ने के लिए मुसल्ले, टी-शर्ट, लुंगियाँ के कुल 47 पार्सल बनाकर रवाना किए गये।

कासमी ने बताया कि केरल के बाढ़ पीड़ित लोगों को उनके रहन-सहन और जरूरियात को ध्यान में रखते हुए ही सामग्री बीकानेर यूनिट के साथ भेजी गई है।

उन्होंने बताया कि बीकानेर यूनिट में मुफ्ती हबीबुल्ला नौमानी व मौलाना मोहम्मद इरषाद कासमी के नेतृत्व में मोहम्मद राषिद कोहरी, इकबाल गौरी, सैय्यद इरफान, अब्दुल्ला अरषद, अब्दुल्ला हारून, मोहम्मद फरहान होंगें।

कासमी ने बताया कि राहत साम्रगी को मोहम्मद हारून राठौड़, हाजी मकसूद अहमद पूर्व महापौर, अब्दुल मजीद खोखर, वल्‍लभ कोचर, विजयमोहन जोशी, इकबाल समेजा, गणेशाराम दावाँ, आजम अली कायमखानी, गणेश पड़िहार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआ की।

नन्दलाल जावा, कौशल दुग्गड़, सुमित कोचर, प्रफुल्ल हाटीला, मनोज मेघवाल, रमजान कच्छावा, कुलदीप सिंह, रमजान मुगल, रमजान के के, सद्दाम हुसैन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआ की।

डॉ अरूण भारती, डॉ. सुरेन्द्र, तरूण सरपंच, मौलाना फारूक, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद वसीम, अब्दुल कय्यूम, मोहम्मद सईद, मोहम्मद इमरान, हाफिज अब्दुल सलाम, मोहम्मद साजिद, हाफिज अजमल, अब्दुल्ला अशरफ सहित कईं गणमान्य लोगों ने राहत सामग्री को रवाना कर केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआ की।

आरटीओ ऑफिस में विधि अधिकारी लगाने की मांग

4BKN PH-2
बीकानेर में आरटीओ आॅफिस में विधि अधिकारी की नियुक्ति की मांग पर प्रदर्शन करते ऑटो ड्राइवर।

बीकानेर (समाचार सेवा)। श्रमिक नेता हेमंत किराडू ने राज्य की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को ज्ञापन भेजकर बीकानेर के आरटीओ ऑफिस में विधि अधिकारी लगाने की मांग की है।

अपने ज्ञापन में किराडू ने लिखा है कि आरटीओ ऑफिस में विधि अधिकारी नहीं होने से आरटीओ व डीटीओ मनमाने कानून लागू करते हैं।

साथ ही आर.टी.ओ., डी.टी.ओ. को काूनन के बारे कोई जानकारी नहीं  होने से   परिवहन विभाग हो या राजस्थान हाई कोर्ट के निर्देश उसका जवाब सही तरीके से नहीं देते उसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पडता है।

श्रमिक नेता किराडू ने चेतावनी दी कि समय रहते विधि अधिकारी नियुक्त नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

वहीं विधि अधिकारी नियुक्ति की मांग पर भारतीय राष्‍ट्रीय ऑटो ड्राईवर युनियन (इंटक) की ओर से मंगलवार को रथखाना परिवहन कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया।

म्हारो हैलो सुणों नी रामा पीर…

4BKN PH-3
बीकानेर में केईएम रोड पर बाबा रामदेवजी के जागरण में भजन प्रस्तुत करते कलाकार।

बीकानेर (समाचार सेवा)। शहर में बाबा रामदेवजी के जागरणों का जोर है। शहर के मुख्य बाजार केईएम रोड पर सोमवार देर रात तक चली भजन संध्या ने श्रद्धालुओं को नाचने को मजबूर कर दिया।

शहर के जाने माने भजन गायक किशन किराडू, इस्माइल खां, सलीम राजा, नानू बीकानेरी ने शानदार अंदाज में बाबा रामदेवजी के भजनों की प्रस्तुतियां दी।

प्रभु की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने गायकों से बार बार अपने चहेते भजनों की फरमाइश की। केईएम रोड़ पर स्व.भंडारी दास की स्मृति में आयोजित बाबा रामदेवजी के ग्यारहवें भ्‍व्य जागरण मे कलाकारों ने शानदार अंदाज में भजनों की प्रस्तुतियां दी।

गणेश वंदना और सामुहिक आरती के बाद शुरू हुए जागरण में श्याम मोदी एंड पार्टी की धूम रही।

शिक्षकों की नियुक्ति की मांग पर लगाया जाम

बीकानेर (समाचार सेवा)। लूणकरनसर के खोडाला गांव की सस्कृत स्कूल में अध्यापकों की नियुक्ति की मांग पर ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने मंगलवार को लूणकरनसर में राजमार्ग 89 पर जाम लगा दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि वे इस मांग को लेकर पिछले 19 दिनों से आंदोलित हैं मगर सरकार, स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि आंदोलन के तहत स्कूल पर भी पिछले 19 दिनों से तालाबंदी कर रखी है तथा धरना व प्रदर्शन निरंतर किये जा रहे हैं।

मंगलवार को सड़क जाम के दौरान मौके पर उपखंड अधिकारी कैलाश चंद्र मीना, तहसीलदार उमा मित्तल, वृत वर्ताधिकारी पुलिस दुर्गपालसिंह, थानाधिकारी अशोक विश्नोई, सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुँचे।

इससे पूर्व प्रदर्शनकारियों ने नई धान मंडी में सभा आयोजित कर प्रदेश की वसुन्धररा राजे सरकार सरकार के ख़िलाफÞ जमकर नारे बाजी की। ग्रामीण व विधार्थी रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुचे। मोके पर पहुचे अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समझाइस की।  ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए है कि जब तक स्कूल में शिक्षक नहीं लगाये जाएंगे उपखंड कार्यालय के पास धरना जारी रहेगा।

जानकारी में रहे कि खोड़ाला के संस्कृत विद्यालय 325 बच्चों पर मात्र एक अध्यापक के भरोसे चल रहा है, वर्तमान में प्रधानाध्यापक सहित 11 अध्यापको के रिक्त पद चल रहे है। यहां लोग उन पदों को भरने की मांग के साथ आंदोलित हैं।

पैली मायड़ भाषा नै मान्यता दिरावौ, फेर वोट मांगण आवौ

बीकानेर (समाचार सेवा)। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता समिति ने राजनीतिक दलों के नेताओं तक साफ साफ शब्दों में कहा है कि वे पहले राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलावें उसके बाद ही वे राजस्थानी भाषा-साहित्य प्रेमी जनता से वोट मांगने उनके दर पर पहुंचे।

समिति पदाधिकारियों एवं साहित्य-रसिकों ने मंगलवार को होटल मरुधर हैरिटेज में प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकारों को सत्ताधारी दल के चुनावी घोषणा पत्र की प्रति को साक्ष्य बनाते हुए कहा कि बड़े-बड़े वादे करने वालों ने प्रदेश में जन-जन की भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने के विषय को ही भुला दिया है।

समिति के प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार स्वामी ने कहा कि प्रदेश में रिक्त पदों पर दूसरे राज्यों के अभ्‍यर्थी तो आवेदन कर सकते हैं किंतु राजस्थान के प्रतिभावानों को अन्य प्रदेशों में यह सुविधा नहीं दी जा रही है।

समिति पदाधिकारियों के अनुसार लंबे संघर्ष व 2003 में राजस्थान विधानसभा में सर्वसम्मति से संकल्प पारित किए जाने के 15 वर्ष बाद भी राजस्थानी भाषा को मान्यता नहीं दिलाई जा सकी है।

गणेश चतुर्थी पर्व पर गणेश धोरा में होगा विशेष आयोजन

बीकानेर, 4 सितम्बर। गणेश चतुर्थी के पर्व पर 13 सितम्बर को गणेश धोरा भीनासर में भगवान श्री गणेश की मूर्ति का विशेष श्रृंगार, पूजन महाआरती , हवन व महाप्रसाद का आयोजन होगा। संयोजक सत्यनारायण भोजक ने बताया कि इस अवसर पर भगवान श्री गणेश मंदिर पर विशेष रोशनी से सजावट होगी तथा रात्रि को  जागरण किया जाएगा। जिसमें जाने माने कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

कैंसर रोग जांच शिविर आज

बीकानेर (समाचार सेवा)। एनसीडी कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला चिकित्सालय में कैंसर रोग प्रारंभिक जांच के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा। अस्पताल के अधीक्षक डॉ बी एल हटीला ने बताया कि शिविर में रोगियों की जांच व उपचार किया जाएगा।  शिविर में प्रभारी डॉ रवीन्द्र जांगिड़, डॉ जसविन्द्र गिल, डॉ मेघा , डॉ इन्दु दायमा अपनी सेवाएं देंगे।

राजस्थान भू-दान-ग्रामदान बोर्ड अध्यक्ष बुधवार को आएंगे बीकानेर

बीकानेर (समाचार सेवा)। राजस्थान भू-दान-ग्रामदान बोर्ड अध्यक्ष (रा’य मंत्राी दर्जा) रामनारायण जी नागवा बुधवार को प्रात: 8 बजे जयपुर से प्रस्थान कर सांय 4 बजे बीकानेर पहुंचेगे व रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। वे 6 सितम्बर को गौरव यात्रा में भाग लेंगे। श्री नागवा 7 सितम्बर को प्रात: 10 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

संसदीय सचिव जितेन्द्र कुमार गोठवाल खाजूवाला आएंगे

बीकानेर (समाचार सेवा)। संसदीय सचिव जितेन्द्र कुमार गोठवाल 6 सितम्बर को खाजूवाला में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे 7 सितम्बर को प्रात: 10 बजे खाजूवाला से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

पशुपालन कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष 6 को लेंगे बैठक

बीकानेर (समाचार सेवा)। रा’य पशुपालन कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गोरधन राईका 6 सितम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में पशुपालन विभाग के सम्बन्ध में बैठक लेंगे।