कहीं बजा जीत का डंका तो कहीं परिणाम पर हुआ मंथन

11BKN PH-1
बीकानेर में वेटरनरी विवि कुलपति कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा निर्वाचित छात्रांघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए।

छात्रसंघ चुनाव परिणाम 2018

बीकानेर, (समाचार सेवा) कहीं बजा जीत का डंका तो कहीं परिणाम पर हुआ मंथन। जिले में तीन विश्वविद्यालयो व विभिन्न महाविद्यालयामें के छात्रसंघ चुनाव के परिणामों की घोषणा मंगलवार दोपहर बाद कर दी गई।

विजेताओं ने जहां विजयी जुलूस निकालकर खुशी मनाई वहीं पराजित उम्मीदवार चुनाव परिणाम का आकलन करते नजर आये। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में चुना परिणाम घोषित होने के काफी देर बाद अध्यक्ष पद निवार्चित घोषित उम्मीदवार सीमा राजपुरोहित व उनके समर्थकों पर हमला हुआ।

पुलिस के अनुसार विवि परिसर तथा चुनाव जीतने के बाद विजेता प्रत्याशी को घर तक पहुंचाने के बाद कोई झगडा हुआ है। दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।

इसके अलावा शेष विवि व कॉलेजों में चुनाव परिणाम के बाद स्थिति नियंत्रण में रही। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिये पूरी तैयारी कर रखी थी।

महाराजा गांगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकनेर छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी (एनएसयूआई समर्थित) सीमा राजपुरोहित विजयी रहीं। सीमा ने तरजीत सिंह को 40 मतों से मात दी। यहां उपाध्यक्ष पद पर राकेश शर्मा निर्वाचित हुए।

शर्मा ने नाहिदा कुरैशी को 59 मतों से हराया। महासचिव पद पर नेहा राजपुरोहित विजयी रही। नेहा ने विष्णु सिहाग को 47 वोटों से मात दी। संयुक्त सचिव पद पर करणीदान पुरोहित विजयी रहे। पुरोहित ने इन्द्र सिंह सांखला को 67 वोटों से हराया।

वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर

वेटरनरी विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार (बीकानेर) निर्वाचित घोषित किए गए।

यहां उपाध्यक्ष पद पर राजेन्द्रप्रसाद (जयपुर), महासचिव पद पर राहुल कुमार (नवानियां-उदयपुर), संयुक्त सचिव पद पर मोहम्मद इदरिष कुरेषी (नवानियां-उदयपुर) के (प्राप्त मत 673) विजयी रहे।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने शपथ दिलवायी।

कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर केन्द्रीय छात्र संघ अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार बुरड़क अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।

यहां महासचिव पद पर निखिल पंकज तथा संयुक्त सचिव पद पर कुमारी रेखा निर्वाचित घोषित की गई।

राजकीय डूंगर कॉलेज

डूंगर कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशी  रामनिवास बेनीवाल निर्वाचित घोषित किए गए। रामनिवास ने निर्दलीय प्रत्याशी निकिता बाना को 45 वोटों से हराया।  यहां उपाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र सिंह विजयी रहे।

राजेन्द्र सिंह ने सोनम कुमारी को 111 वोटो से मात दी। महासचिव पद पर मुकेश पूनिया विजयी रहे। पूनिया ने महावीर को 853 वोटों से हराया। संयुक्त सचिव पद पर राजूराम गोदारा विजयी रहे।

गोदारा ने रामस्वरूप को 15 वोटों से मात दी।

महारानी कॉलेज

महारानी कॉलेज में धनेश्वरी तंवर अध्यक्ष बनी। धनेश्वरी ने सरिता तर्ड को 865 वोटों से पराजित किया। यहां उपाध्यक्ष पद पर  खुशी पारीक विजेता घोषित की गई। खुशी ने सुनीता को मात्र 2 वोटों से हराया।

महासचिव पद पर नीलम तंवर चुनी गई। नीलम ने डिंपल कंवर को 47 मतों से पराजित किया। यहां संयुक्त सचिव पद पर प्रीति आसदेव सुथार निर्विरोध निर्वाचित हुई।

वेटरनरी कॉलेज बीकानेर

वेटरनरी कॉलेज बीकानेर में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर लोकेन्द्र को विजयी घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर रामकिशोर विजयी रहे। महासचिव पद पर हितेष कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए।

संयुक्त सचिव सह कोषाध्यक्ष पद पर बाबूलाल जाट निर्वाचित घोषित किए गए। खेल सचिव पद पर रामकिशन और कक्षा प्रतिनिधि पद पर रामप्रसाद बेरा निर्विरोध निर्वाचित हुए।

जैन पीजी कॉलेज

जैन पीजी कॉलेज में गोपीकिसन गहलोत अध्यक्ष बने। गहलोत ने राहुल मित्तल को 64 मतों के अंतर से मात दी। उपाध्यक्ष पद पर सुनील कुलरिया तथा महासचिव पद पर मुकेश चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

रामपुरिया कॉलेज

बीजेएस रामपुरिया कॉलेज में शक्तिसिंह भाटी अध्यक्ष बने। भाटी ने समीर भाटी को 76 मतों से पराजित किया। यहां महासचिव पद पर विकास गहलोत निर्विरोध निर्वाचित हुए।

उपाध्यक्ष पद पर उत्तम प्रकाश जावा विजयी रहे। जावा ने पुनीत बिस्सा को 77 वोटों से हराया। संयुक्त सचिव पद पर प्रेमरतन सोनी विजयी हुए। सोनी ने गोस मोहम्मद गौरी को 230 मतों से पराजित किया।

राजकीय लॉ कॉलेज

राजकीय विधि महाविद्यालय में सुन्दरलाल कूकणा अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

सुन्दरलाल ने सांवरलाल कूकणा को 4 वोटों से हराया। यहां उपाध्यक्ष पद पर देवकिशन प्रजापत चुने गए। प्रजापत ने 125 मतो से हराया। महासचिव पद पर सुषमा रही। सुषमा ने मनोज शर्मा को 31 मतों से पराजित किया।

संयुक्त सचिव पद पर ऋच जाटव निर्विरोध निर्वाचित हुई।

नेहरू शारदा पीठ

नेहरू शारदा पीठ कॉलेज अध्यक्ष पद पर पेपसिंह राठौड़ चुने गए। राठौड़ ने राजेश सियाग को 43 वोटों से हराया। उपाध्यक्ष पद पर अक्षय व्यास चुने गए। व्यास ने सुरेश कुम्हार को 41 वोटों से पराजित किया।

महासचिव पद पर राजा बाबू भूटिया विजयी रहे। भूटिया ने बिशनाराम को मतों से पछाड़ा। संयुक्त सचिव पद पर विवेक शर्मा निर्वाचित हुए। शर्मा ने अशोक कुमार सोनी को 3 वोटों से हराया।

कृषि कॉलेज बीकानेर

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विवि के अधीन कृषि कॉलेज बीकानेर छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर रविकुमार निर्वाचित घोषित किए गए।,

महासचिव पद पर बनवारी लाल फोगिया तथा संयुक्त सचिव अर्जुनलाल यादव निर्वाचित घोषित किए गए।

होमसांइस कॉलेज बीकानेर

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विवि के अधीन होमसांइस कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर जसप्रीत कौर विजयी रही।

यहां  महासचिव किरण तंवर शेखावत चुनी गई तथा संयुक्तय सचिव राधिका खत्री को निर्वाचित घोषित किया गया।

खाजूवाल राजकीय कॉलेज

खाजूवाल राजकीय कॉलेज में एनएसयूआई के प्रदीप देहडू 5 वोटों से विजेता बने। देहडू ने हरिप्रसाद पारीक को पराजित किया।

उपाध्यक्ष मनीषा 13 वोटों से महासचिव गिरधारीलाल 77 वोटो से विजेता बने।

नोखा कॉलेज

नोखा बागड़ी राजकीय महाविद्यालय में गौरीशंकर पंचारिया अध्यक्ष बने।

इन छात्रसंघ पदाधिकारियों का हुआ निर्विरोध निवार्चन

बीकानेर की अनेक कॉलेजों में छात्रसंघ के अनेक पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन पहले ही हो गया। मंगलवारको इनकी विधिवत्त घोषणा की गई। इनमें सेठ रावतमल बोथरा कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई का पूरा पैनल निर्विरोध चुना गया।

यहां निकिता भाटी अध्यक्ष, प्रिया सेन उपाध्यक्ष, पूर्णिमा भाटी महासचिव, भारती चांवरिया संयुक्त सचिव। जैन कन्या कॉलेज में एबीवीपी का लगभग कब्जा रहा। यहां उपाध्यक्ष पद पर पूर्वा भार्गव, महासचिव मनितोष गहलोत, संयुक्त सचिव भूमिका तनेजा चारों एबीवीपी से थी और चारो निर्विरोध चुनी गर्इं।

संस्कृत कॉलेज में रेणु गौड़ संयुक्त सचिव चुनी गर्इं। बिन्नाणी कन्या कॉलेज में दिव्या गहलोत महासचिव, कंचन स्वामी उपाध्यक्ष निर्विरोध चुन ली गई। जैन पीजी कॉलेज में सुनील कुल्हरिया उपाध्यक्ष।

एमएस कॉलेज में प्रीति आसदेव सुथार संयुक्त सचिव। राजकीय विधि कॉलेज ऋचा जाटव संयुक्त सचिव निर्विरोध चुन ली गई।

इसी प्रकार। वेटरनरी कॉलेज में हितेश कुमार महासचिव और रामकिशन निर्विरोध संयुक्त सचिव चुन लिये गए। जबकि रामपुरिया लॉ कॉलेज, बेसिक व ज्ञान विधि कॉलेज में चुनाव नहीं हुए।

अमर शहीद अब्दुल हमीद को याद किया

11BKN PH-4
बीकानेर में अमर शहीद अब्दुल हमीद को याद करते मुस्लिम महासभा के पदाधिकारी।

बीकानेर, (समाचार सेवा) वर्ष 1965 के भारत पाक युद्ध में पाकिस्तानी टैंकों को नेस्तनाबूद करने वाले अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की शहादत के दिन मंगलवार को उनको याद किया गया।

मुस्लिम महासभा की ओर से होटल एचएमआर में आयोजित कार्यक्रम में शहीद अब्दुल हमीद को उनकी यौमे शहादत के दिन उनको खिराजे अकिदत पेश की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुस्लिम महासभा के प्रदेश महासचिव  एन.डी.कादरी ने की। इस अवसर पर कादरी ने कहा कि शहीद अब्दुल हमीद पर मुस्लिम समाज सहित पूरे देश को गर्व है।

कादरी ने कहा कि जब अपनी समझबूझ से अब्दुल हमीन ने सात पाकिस्तानी टैंक नष्ट किये तो पाकिस्तानी जवानों को युद्ध के मैदान से भागना पड़ गया। कार्यक्रम में पूरातत्व विभाग के पूर्व सदस्य एवं पीसीसी सदस्य साजिद सुलेमानी, एडवोकेट मोहम्मद

असलम, जाकिर हुसैन नागोरी, रिजवानखान, शकिलअहमद, अमीनूद्दीन, मोहम्मद हक कादरी, समीर, हसन खिलजी, इस्लामूद्दीन, मोहम्मद सलीम,  मोहम्मद इकबाल, अब्दुल, एडवोकेट शमसाद अली ने भी शहीद को श्रद्धाजंलि दी।

स्वच्छता सभी की व्यक्तिगत जिम्मेवारी : डॉ. जोशी

11BKN PH-5
बीकानेर में स्थानीय रवीन्द्र रंगमंच में जिला परिषद द्वारा आयोजित आमुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते विधायक डॉ. गोपाल जोशी।

जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

बीकानेर, 11 सितम्बर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक व भाजपा नेता डॉ. गोपाल जोशी ने कहा कि स्वच्छता अभियान में प्रत्येक नागरिक अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए उसका निर्वहन करे।

डॉ जोशी मंगलवार को रवीन्द्र रंगमंच सभागार में जिला परिषद की ओर से आयोजित जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्याशाला को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आम लोग सरकारी योजनाओं को समझकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें और अन्य लोगों को भी इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करे।

जिला स्वच्छता मिशन के तहत आयोजित इस कार्याशाला में जिला प्रमुख श्रीमती सुशीला सिंवर ने स्वच्छता के क्षेत्रा में बीकानेर द्वारा किये गये कार्यो के लिए बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान को सर्वप्रथम स्वयं से शुरू करें।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए जनचेतना अभियान से आमजन को अधिकाधिक जोड़ा जाए। पांचू प्रधान मुन्नी देवी गोरछिया ने कहा कि स्वच्छता का महत्व नारी सम्मान के साथ जुड़ा है तथा स्वच्छता के क्षेत्रा में इस तरह के आयोजन आमजन को प्रेरित करते हैं।

कलक्टर डॉ.एन.के.गुप्ता ने स्वच्छता को जीवन का महत्वपूर्ण घटक बताया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा देवठीया, समस्त सरपंच, विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी व आमजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम में एसआरजी पवन पंचारिया ने कचरा प्रबंधन, आईसीडीएस के मंजीत कौर ने महावारी स्वच्छता प्रबंधन, सहायक अभियता महेश अजाडीवाल ने ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, महिला   अधिकारीता विभाग के राजेन्द्र चौधरी ने बेटी बचाओ, सुरेन्द्र गहलोत ने भामाशाह डिजीटल योजना की जानकारी दी।

मास्टर ट्रेनर एसएल राठी ने स्वीप कार्यक्रम की जानकारी व ईवीएम वीवीपेट के प्रयोग के बारे में बताया। जिला परियोजना संयोजक यशपाल पूनिया ने आभार व्यक्त किया। संचालन समन्वयक आईईसी जिला परिषद गोपाल जोशी ने किया।

तीसरी काऊंसलिंग में 45 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी

बीकानेर, (समाचार सेवा) वेटरनरी विश्वविद्यालय में बी.वी. एससी. एण्ड ए.एच. पाठ्यक्रम (सत्र 2018-19) के प्रथम वर्ष में प्रवेष के लिए आर.पी.वी.टी. मेरिट के आधार पर मंगलवार को तीसरे चरण की काऊंसलिंग में सभी केटेगरी में 45 सीटों पर प्रवेष प्रक्रिया पूरी कर ली गई।

राजुवास के केन्द्रीय स्रातक भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष एवं कुलसचिव प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि मंगलवार को विष्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों में 35 सीटों पर और सम्बद्धता प्राप्त निजी महाविद्यालयों की 10 सीटों पर प्रवेष प्रक्रिया पूरी की गई।

चौथी काऊंसलिंग के लिए विष्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों की 30 रिक्त सीटों व निजी महाविद्यालयों की रिक्त सीटों पर प्रवेष प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

इसके लिए मेरिट के अनुसार पात्र अभ्‍यर्थियों की सीट आवंटन सूचना 14 सितम्बर, 2018 विष्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। चौथी काऊंसलिंग के लिए अभ्‍यर्थियों को 18 सितम्बर, 2018 प्रात: 9 बजे राजुवास में उपस्थित होकर मूल प्रपत्रों की जांच और फीस आदि जमा करवाने के लिए व्यक्तिष: उपस्थित होना होगा।

उचित मूल्य दुकानों के आवंटन संबंधी साक्षात्कार स्थगित

बीकानेर, (समाचार सेवा) जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत रिक्त उचित मूल्य दुकानों के  आवंटन के लिए आयोजित साक्षात्कार अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिए गए है।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि उचित मूल्य की रिक्त और नवसृजित दुकानों के पात्रा आवेदकों के साक्षात्कार लिए जाने थे।

इनमें नोखा नगर पालिका व नोखा ग्रामीण तथा तहसील बीकानेर के लिए 12 सितम्बर को और तहसील लूणकरनसर की 17 सितम्बर को आयोजित होने वाली आवंटन सलाहकार समिति की बैठकें अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है।

प्राकृतिक आपदा राहत के लिए दी आर्थिक सहायता

बीकानेर, (समाचार सेवा) पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी बीकानेर की ओर से केरल में प्राकृतिक आपदा हेतु क्षतिपूर्ति के लिए आर्थिक सहायता दी गई है।

सोसायटी की ओर से 64 हजार रूपए एकत्रा कर मुख्यमंत्राी केरल रा’य के राहत कोष में भेजे गए हैं। सोसायटी की ओर से बलदेव राज किनरा, वी के गोयल, मोतीराम गुप्ता, विजयसिंह, प्रेम कुमार समेजा व आशाराम गोयल ने सहायता राशि की रसीद मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी को सौंपा।

जनसुनवाई 13 को

बीकानेर, (समाचार सेवा) जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति और प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई व बैठक 13 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।  अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि बैठक 10 बजे से आयोजित होगी।

वीवीपैट जागरूकता कार्ययोजना

बीकानेर, (समाचार सेवा) वीवीपैट के प्रति आम मतदाताओं में जागरूकता के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। जिला कलक्टर डॉ एन के गुप्ता ने मंगलवार को राजकीय महारानी सुदर्शन उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में वीवीपैट प्रदर्शन का निरीक्षण किया।

करोसीन की अधिकतम खुदरा विक्रय दर निर्धारित

बीकानेर, (समाचार सेवा) राज्य सरकार द्वारा  केरोसीन ब्लू डाईड का अधिकतम खुदरा विक्रय दर 29.60 रूपए प्रति लीटर (जीएसटी सहित) समस्त खर्चों का सम्मिलित कर निर्धारित की गई है।