जोधपुर की पूर्व राजमाता कृष्णाकुमारी का निधन, अंतिम संस्‍कार जोधपुर में आज

rajmata jodhpur krishna kumari
rajmata jodhpur krishna kumari

बीकानेर (समाचार सेवा)। जोधपुर राजघराने की पूर्व राजमाता कृष्णाकुमारी का निधन हो गया है। वे 93 वर्ष की थींं। उनकी अंतिम यात्रा 3.30 बजे रवाना होगी, तथा उनका अंतिम संस्‍कार  जोधपुर के जसवंत थडा में मंगलवार को ही शाम 5 बजे किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार  पूूूर्व राजमाता का निधन सोमवार की रात लगभग 10 बजे हो गया था। जिसकी पुष्टिी सोमवार रात लगभग 12 बजे की गई थी। उन्होंने जोधपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। कृष्णा कुमारी के निधन का समाचार सुनते ही पूरा जोधपुर शोक में डूब गया।

जोधपुर के पूर्व राजघराने के निजी अंगरक्षक जसवंत सिंह सोलंकी से फोन पर मिली जानकारी के अनुसार अंतिम संस्‍कार से पहले पूर्व राजमाता का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनाथ के लिये मंगलवार दोपहर 1.30 बजे से जोधपुर के उम्‍मेद भवन में रखा जाएगा। पूर्व राजमाता का जन्‍म 10 फरवरी 1926 हुआ था।

पूर्व राजघराने की ओर से भारतीय तिथि के अनुसार उनका जन्‍मदिन शिवरात्रि के दिन मनाया जाता है। गुजरात के ध्रांगध्रा राजघराने की राजकुमारी के रूप में कृष्णाकुमारी का बचपन बीता था। शादी के बाद जोधपुर राजघराने की महारानी और 1971 में निर्दलीय सांसद बनी। पूर्व राजमाता कृष्णाकुमारी नारी सशक्तिकरण का जीता जगता उदाहरण रहीं हैं।

कृष्णा कुमारी विवाह जोधपुर के तत्कालीन महाराजा हनवंत सिंह से 14 फरवरी 1943 को हुआ। उनके पुत्र पूर्व सांसद गज सिंह एवं दो पुत्रियां हैं। पूर्व राजमाता की पुत्री चंद्रेश कुमारी भी जोधपुर की सांसद तथा केन्‍द्र सरकार की  मंत्री रह चुकी हैं।

राजमाता का जीवन  उतार चढ़ाव भरा रहा है। उन्‍होंने अपने जीवनकाल में  अनेक चुनोतियों का डटकर सामना किया। महाराजा हनवंत सिंह, महारानी कृष्णाकुमारी और जुबैदा के प्रेम त्रिकोण पर जुबैदा फ़िल्म भी बन चुकी है।

मो. खालिद द्वारा लिखित और श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में जुबैदा का किरदार करिश्मा कपूर ने निभाया और कृष्णाकुमारी (किरदार का नाम मंदिरा देवी) की भूमिका में रेखा नजर आयी थीं।

पूव्र सांसद कृष्णा कुमारी ने 1971 में निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में लोकसभाप्रवेश किया था। तब पूर्व राजमाता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 21 हजार से अधिक मतों से मात दी थी।

कृष्णा कुमारी ने संसद में सदैव प्रदेश व खासकर जोधपुर की जनता के लिये आवाज उठाई।  उन्होंने जोधपुर में बालिका शिक्षा के लिए  राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्‍स  पब्लिक स्कूल की स्थापना की थी।