जोधपुर डिस्कॉम का जेईएन किशोर कुमार 5 हजार रुपये की रिश्‍वत राशि लेते गिरफ्तार

JEN Kishore Kumar of Jodhpur Discom arrested for taking bribe of Rs 5 thousand
JEN Kishore Kumar of Jodhpur Discom arrested for taking bribe of Rs 5 thousand

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जोधपुर डिस्कॉम का जेईएन किशोर कुमार 5 हजार रुपये की रिश्‍वत राशि लेते गिरफ्तार, भ्र्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जोधपुर ने जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय प.व.स. नाचना के कनिष्‍ठ अभियंता जेईएन  किशोर कुमार को 5,000 रूपये रिश्‍वत राशि अपने मित्र के मोबाईल पर फोन पे करवाने पर गिरफ्तार किया है।

डॉ.विष्णु कान्त, उप महानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधुपर ने बताया कि परिवादी ने एक लिखित शिकायत की थी कि उसके पिताजी के नाम से घरेलु विद्युत कनेक्‍शन ग्राम मदासर के चक 01 एनएलडी में लगी बिजली की ढोलकी जल जाने से किशोर कुमार कनिष्ठ अभियन्ता से नई ढोलकी देने की मांग की तो किशोर कुमार द्वारा नई ढोलकी देने की एवज में 5,000 रूपये रिश्‍तव की मांग कर रहा है।

मामले की जानकारी होने पर अन्नराज, उप अधीक्षक पुलिस, भ्रनिब्यूरो जैसलमेर के द्वारा गोपनीय रूप से सत्यापन करवाया गया। परिवादी से किशोर कुमार कनिष्ठ अभियन्ता, जोधपुर डिस्कॉम नाचना, जिला जैसलमेर द्वारा नई ढोलकी लगाने की एवज में 5,000 रूपयें रिश्‍वत राशि की मांग करना पाया गया।

आज 2 जुलाई शुक्रवार को अन्नराज, उप अधीक्षक पुलिस, भ्रनिब्यूरो जैसलमेर के द्वारा परिवादी के मोबाईल नम्बर पर जरिये वाट्सअप मैसेज देकर अपने मित्र के मोबाईल नम्बर पर 5,000 रूपये रिश्‍वत राशि जरिये फोन पे ट्रांसफर करवाने हेतु बार-बार परिवादी को फोन किया।

रिश्‍वत राशि परिवादी द्वारा आरोपी के कहने से उसके द्वारा बताये गये नम्बरों पर अपने मित्र के खाते में जरिये फोन पे ट्रांसफर होने पर परिवादी को नई ढोलकी ईश्‍यू करने तथा इन वार्ताओं को रिकार्ड किया जाकर वाट्सअप के प्रिन्ट प्राप्त किये जाने के बाद आरोपी किशोर कुमार को डिस्कॉम कार्यालय नाचना से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। शेष कार्यवाही जारी है।