महिलाओं को प्रोत्साहित करना आवश्यक – साजिया तबस्सुम

It is necessary to encourage women – Sazia Tabassum
It is necessary to encourage women – Sazia Tabassum

महिला सशक्तीकरण कार्यशाला आयोजित

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  पंचायत समिति बीकानेर की विकास अधिकारी साजिया तबस्सुम ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित करना आवश्यक है।

साजिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के पहले दिन शुक्रवार को महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए पंचायत समिति सभागार में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रही थी। उन्‍होंने कहा कि महिलाओं को तरक्की के अवसर दिलाने में एक टीम की भांति कार्य करते हुए संबंधित विभाग और एजेंसियां भागीदारी बने, तभी समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकेगा।

डीडीएम नाबार्ड रमेश तांबिया ने महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा दिलवाने के मुद्दे पर विचार रखे। महिला अधिकारिता उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना प्रत्येक महिला सशक्तिकरण के लिए मिल रहे अवसरों को उपयोग करते हुए स्वयं को सशक्त बनाएं।

कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार, ब्लॉक पर्यवेक्षक मंजू बिश्नोई, मंजू बाबू, विमला बिश्नोई, रश्मि व्यास, इंदिरा महिला शक्ति केंद्र तथा सखी वन स्टॉप सेंटर के स्टाफ ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का संचालन प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी द्वारा किया गया।