औद्योगिक संघों को मिले सफाई, बिजली का जिम्मा – पचीसिया  

Industrial unions should get the responsibility of cleaning, electricity – Pachisia
Industrial unions should get the responsibility of cleaning, electricity – Pachisia

बीकानेर, (समाचार सेवा) औद्योगिक संघों को मिले सफाई, बिजली का जिम्मा पचीसिया, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्‍यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने जिले के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई एवं बिजली का जिम्मा स्थानीय औद्योगिक संघों को दिये जाने की बात कही है।

पचीसिया बुधवार को जयपुर में रिको लिमिटेड जयपुर के उप महाप्रबंधक कुलवीर सिंह, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार से बीकानेर के औद्योगिक विकास में रिको की सहभागिता को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु चर्चा कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि रिको बीकानेर के क्षेत्रीय कार्यालय में संसाधनों के भाव एवं ठेकेदारी प्रथा के कारण यहाँ की साफ़ सफाई एवं बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं की जा रही है।

पचीसिया ने कहा कि रिको मुख्यालय द्वारा बार बार रिको बीकानेर के क्षेत्रीय कार्यालय में अधिकारी एवं कर्मचारियों को बदला जा रहा है। इससे उद्यमियों को अपने कार्य करवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उन्‍होंने रानीबाजार एवं खारा औद्योगिक क्षेत्र में फायर फाइटिंग गाड़ी उपलब्ध करवाने, स्टाफ की काफी कमी पूरी करने की आवश्‍यकता बताई।