गांव की गोचर में गीता का घमासान, टावर लगाने का विरोध करती सरपंच

Sarpanch Geeta opposes the installation of tower in transit
Sarpanch Geeta opposes the installation of tower in transit

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गांव की गोचर में गीता का घमासान, टावर लगाने का विरोध करती सरपंच , गजनेर ग्राम पंचायत की गोचर भूमि पर महिन्‍द्रा कंपनी का टावर लगाये जाने के विरोध में गांव की सरपंच गीता कुम्‍हार ने मोर्चा खोल दिया है। खुद सरपंच ने मौके पर पहुंचकर टावर लगाने का विरोध किया तथा काम रोकने का प्रयास किया।

मौके पर गजनेर के थानाधिकारी भजनलाल नायक भी हैं, महिला पुलिस सरपंच गीता को बल प्रयोग कर साइट से हटाने का प्रयास कर रही है। जेसीबी से खड्डों की खुदवाई भी जारी है। जबकि टावर के विरोध में सरपंच के नेतृत्व में पूरा गांव आंदोलित है।

ग्रामीणों का रोष है कि पुलिस एक तरफा कार्यवाही कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार एसडीएम ने सीओ पुलिस को कथित जाब्ता लगा कर महिंद्रा कम्पनी की मदद करने का कहा है। ग्रामीण कह रहे हैं कि यहां रिहायशी इलाके में टॉवर नही लगने देंगे।

 

एसडीएम ने तहसीलदार को कथित जाब्ता लगा कर महिंद्रा कम्पनी की मदद करने का कहा है। ग्रामीण कह रहे हैं कि यहां रिहायशी इलाके में टॉवर नही लगने देंगे इसके खिलाफ 200 दिनों से सरपंच ग्रामीणो सहित धरने पर है।गोचर की पैमाइश की मांग कर रहे हैं।

ग्रामीणों में इस बात का रोष है कि प्रशासन हठधर्मिता से टॉवर लगवा रहा है। गोचर की पैमाइश कर के बाद में टॉवर लगवाने की मांग है।