रेवाड़ी चुरू खंड में दौड़ी पहली विद्युत मालगाड़ी

electric goods train in bikaner railway unit
electric goods train in bikaner railway unit

बीकानेर, (समाचार सेवा)। रेवाड़ी चुरू खंड में दौड़ी पहली विद्युत मालगाड़ी, उत्‍तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल ने शुक्रवार को रेवाड़ी–चुरू खंड में  पहली विद्युत मालगाड़ी  दौड़ा कर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। यह विद्युत मालगाड़ी शुक्रवार 28 मई की दोपहर 01 बजे रेवाड़ी स्टेशन से रवाना हुई और 4 बजे चुरू स्टेशन पर पहुंची।

उत्‍तर पश्चिम रेलवे के वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार इस विद्युत मालगाड़ी के संचालन के साथ ही रेवाड़ी–चुरू खंड में विद्युत सवारी गाड़ियों के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। उन्‍होंने बताया कि मंडल के चुरू–बीकानेर खंड में भी विद्युतिकरण का कार्य ज़ोर-शोर से चल रहा है।

रैना के अनुसार वर्ष 2022 में बीकानेर वासियों को बीकानेर–चुरू–दिल्ली खंड में विद्युत गाड़ियों की सौगात मिल सकती है। उन्‍होंने बताया कि बीकनर मंडल ने शुक्रवार 28 मई को मंडल के 200 किमी लंबे रेवाड़ी–चुरू खंड में विद्युत मालगाड़ी  दौड़ा कर एक और उपलब्धि हासिल की।

रैना ने बताया कि इस वर्ष मार्च माह में रेल संरक्षा आयुक्त (पश्चिम परिमंडल) द्वारा सादुलपुर–चुरू खंड में विद्युतिकरण के कार्यों का गहन निरीक्षण कर इस खंड में विद्युत गाड़ियों के संचालन की अनुमति प्रदान की थी।

संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान निर्देशित कार्य सुधारों की अनुपालना सुनिश्चित करने के पश्चात शुक्रवार 28 मई को बीकानेर मंडल द्वारा इस खंड में प्रथम विद्युत माल गाड़ी का संचालन किया गया। वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक रैना ने बताया कि यह विद्युत मालगाड़ी शुक्रवार दोपहर 1 बजे रेवाड़ी स्टेशन से रवाना हुई और 4 बजे चुरू स्टेशन पर पहुंची।

इस विद्युत मालगाड़ी को मंडल के टीआरडी विभाग के अधिकारी व सुपरवाइज़र द्वारा एस्कॉर्ट किया गया।  इस विद्युत मालगाड़ी के संचालन के साथ ही रेवाड़ी–चुरू खंड में विद्युत सवारी गाड़ियों के संचालन का रास्ता साफ हो गया है।