जोशीवाडा में हर घर से मिल रही है मंदिर निर्माण के लिये सहयेाग राशि

Every house in Joshiwada is getting funds for construction of temple
Every house in Joshiwada is getting funds for construction of temple

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जोशीवाडा में हर घर से मिल रही है मंदिर निर्माण के लिये सहयेाग राशि, अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर निर्माण में हर व्यक्ति की सहभागिता हो इस उद्देश्य से हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता ने जोशीवाड़ा क्षेत्र में हर घर में दस्‍तक देनी शुरू कर दी है। मंच के कार्यकर्ताओं के अनुसार अब तक लगभग सवा दो लाख रुपया संग्रहण किया जा चुका है।

Every house in Joshiwada is getting funds for construction of temple.
Every house in Joshiwada is getting funds for construction of temple.

जोशीवाडा में घर घर जाकर सहयोग राशि प्राप्‍त करने वाले दल में हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानन्द व्यास, भाजपा राजकुमार जोशी उर्फ मास्‍टर उर्फ पप्पू जोशी, राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता नरेंद्र आचार्य, लक्ष्मीनाथ नगर इकाई के मंत्री श्रीमोहन जोशी लक्ष्मीनाथ नगर इकाई उपाध्यक्ष वल्लभ जोशी, भाजपा नेता सुनील रामावत, भुनेश सुथार आदि शामिल है।

हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानन्द व्यास ने समाचार सेवा को बताया कि पूरे देश से प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि एकत्र की जा रही है।

उन्‍होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सरकार ने ट्रस्ट बना दिया है। सरकार के लिए 12 हजार करोड़ रुपये कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए हर व्यक्ति ने लड़ाई लड़ी है इसलिए हर व्यक्ति का सहयोग मंदिर निर्माण में जरूर होना चाहिए, जिससे मंदिर पर किसी सरकार, व्यक्ति या समाज का आधिपत्य न रहे।

भाजपा नेता राजकुमार जोशी मास्‍टर ने बताया कि राम मंदिर के लिये अपना सहयोग देने वाले हर एक जन साधारण के घर पर दस्‍तक दी जा रही है।

हिन्‍दू जागरण मंच की लक्ष्मीनाथ नगर इकाई के उपाध्यक्ष वल्लभ जोशी ने कहा कि मंदिर निर्माण में हर व्यक्ति का सहयोग शामिल हो सके इसके लिये अभियान के रूप में जोशीवाडा में भी घर घर पहुंचा जा रहा है। लोग अपनी श्रद्धा अनुसार दान दे सकते हैं।