एक हरिण शिकारी को दबोचा, दो फायरिंग करते हुए भागे

Forest Guard Arrest Surjaram Bawri Near Village Badrasar caught with Hunted 2 Dear and 1 Rabbit and Hunting
Forest Guard Arrest Surjaram Bawri Near Village Badrasar caught with Hunted 2 Dear and 1 Rabbit and Hunting

बीकानेर, (समाचार सेवा) एक हरिण शिकारी को दबोचा, दो फायरिंग करते हुए भागे।वन विभाग ने हरिण शिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार सुबह गांव बदरासर की रोही से एक हरिण शिकारी को दबोचा है। कार्रवाई के दौरान दो शिकारी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।

क्षेत्रीय वन अधिकारी वाइल्ड लाइफ पंकज कुमार ने बताया कि मुखबिर से हरिण शिकार की जानकारी मिलने पर बदरासर रोही पहुंची टीम ने मौके से बदरासर निवासी सुरजाराम पुत्र सांवताराम को गिरफतार कर लिया और आरोपी तथा सहयोगियों के मकान एक मरा हुआ जंगली खरगोश, दो मरी हुई मादा चिंकारा हरिण, एक टोपीदार बंदूक, एक रिचार्जेबल टॉर्च, 250 ग्राम बारूद का डिब्बा,  200 ग्राम कोयला, लोहे की दो गोल गोली, एक जाल सफेद, एक तराजू, एक किलो का लोहे का बाट बरामद किया है।

इसके साथ ही एक बडी कैंची, एक छुरा, दो बडे चाकू, एक कमर बेल्टो, एक डब्बी खाली पोटास, लकडी का मीट फटिका, तीन कुल्हाचडी, एक पिफ्रज तथा चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखराम धारणिया ने बताया कि आरोपियों ने बुधवार की रात हरिणों का शिकार किया। गुरुवार सुबह वन विभाग की टीम ने जब कार्रवाई की तब मौके पर से पांच-छह शिकारी परिवार की महिलाओं सहि फरार हो गए।

धारिणयां के अनुसार गिरफतार आरोपी शिकारी सुरजाराम का चाचा हरिया बावरी आदतन बदमाश है जो मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। शिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराने वालो में संस्था  के मोतीराम सियाग, रामचन्द्र गोदारा, बुधराम सियाग और महावीर सियाग ने भरसक प्रयास किये।

गडबडाई शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर में सफाई व्‍यवस्‍था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर

निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग की मगर व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्‍थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्‍यवस्‍था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्‍यवस्‍था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।

सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।