×

शिक्षाविद् हनुमान प्रसाद आचार्य को प्रदान किया कमला रंगा सृजन सेवा सम्मान-2025

Educationist Hanuman Prasad Acharya was awarded the Kamla Ranga Srujan Seva Samman-2025

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)।  नत्थूसर गेट बाहर स्थित लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं संस्कृतिकर्मी हनुमान प्रसाद आचार्य को श्रीमती कमला रंगा सृजन सेवा सम्मान-2025 अर्पित किया गया। प्रज्ञालय संस्थान एवं श्रीमती कमला देवी-लक्ष्मीनारायण रंगा ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता वरिष्‍ठ समाज सेवी शंकरलाल तिवाडी ने की। विशिष्‍ट अतिथि वितीय विशेषज्ञ भैरूरतन छंगाणी रहे। समारोह में साहित्यकार कमल रंगा के सानिध्य में हुआ। 

आचार्य को सम्मान स्वरूप माला, शॉल, साफा, प्रतिक चिह्न एवं सम्मान पत्र अतिथियों द्वारा अर्पित किया गया। अपने सम्मान के प्रति उत्तर में हनुमान प्रसाद आचार्य ने कहा कि नगर की प्रतिष्ठित संस्थाओं से सम्मान मिलना  महत्वपूर्ण है। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम प्रभारी आशानन्द कल्ला ने किया। संचालन संस्कृतिकर्मी दामोदर तंवर ने किया।

गणमान्य जन रहे मौजूद

समारोह में शिक्षाविद् राजेश रंगा, विरेन्द्र व्यास, मखनलाल भाटी, भरत आचार्य, लक्ष्मण आचार्य, घनु तांत्रीक, आशीष रंगा, भवानी सिंह, तोलाराम, कार्तिक मोदी, अशोक शर्मा, सुनील व्यास, घनश्याम ओझा, नवनीत व्यास आदि गणमान्य जन मौजूद रहे। समारोह में शिक्षाविद् राजेश रंगा, विरेन्द्र व्यास, मखनलाल भाटी, भरत आचार्य, लक्ष्मण आचार्य, घनु तांत्रीक, आशीष रंगा, भवानी सिंह, तोलाराम, कार्तिक मोदी, अशोक शर्मा, सुनील व्यास, घनश्याम ओझा, नवनीत व्यास आदि गणमान्य जन मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!