बीकानेर में धर्म परिवर्तन के प्रयास पर हंगामा, चार युवक घायल
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। मुक्ता प्रसाद नगर थाना पुलिस ने गरीब लोगों को असाध्य रोगों से मुक्ति दिलाने का प्रलोभन देकर उनका धर्मान्तरण करने के आरोप में बंगलानगर क्षेत्र के अन्त्योदन नगर में पवांर टैंट हाउस के पास के पास के मकान से किराये पर रहने वाले कुछ इसाई क्रिश्चियन मिशनरी सहित दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस कार्रवाई से पहले पहुंचे हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने मौके पर दो युवकों पर हमला भी किया जिससे एक युवक हरिपाल के सिर से खून निकल गया। सीओ सिटी श्रवण दास संत ने मौके पर मीडिया से बातचीत में बताया कि स्थानीय हिन्दू संगठनों को पिछले कुछ दिनों से ऐसी सूचनाएं मिल रहीथी कि इस क्षेत्र में बिना अनुमति के एक विशेष धर्म की प्रार्थना सभाएं हो रही हैं। लोगों को धर्मान्तरण के लिये जबरन तैयार किया जा रहा है।


बिना अनुमति के चल रही थी धार्मिक सभा
सीओ सिटी ने बताया कि रविवार ऐसी ही एक बिना अनुमति के चल रही धार्मिक सभा को रुकवाकर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके से धार्मिक पुस्तके व अन्य सामग्री भी जप्त की गई है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, हिन्दू जागरण मंच, भारतीय जनता पार्टी आदि हिन्दू संगठनें से जुड़े अनेक लोग धर्मानतरण के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने वहां हर हर महादेव, नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद, बजरंग दल जिन्दाबाद आदि नारे भी लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने मौके पर मीडिया कर्मियों को बताया कि नोखा, नागौर, कर्नाटक व तेलंगाना से आए पादरी तथा अन्य लोग यहां गरीब लोगों को कैंसर व अन्य असाध्य रोगों से मुक्ति दिलाने के नाम पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहे थे। विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा के अनुसार किराए के इस मकान में चल रही गतिविधियों को आसपास के लोगों ने संदिग्ध मानते हुए सूचना की थी।
बीमारियां ठीक करने का झूठा दावा
रविवार को मोहल्ले वालों ने इस घर के लोगों को पकड़ लिया। शर्मा के अनुसार इसाई मिशनरी लोग यहां गरीब तबके के लोगों की बीमारियां ठीक करने का झूठा दावा पेश कर अपने धर्म से जोड़ रहे थे। लोगों को बहला फुसला कर प्रार्थना सभा में लाया गया। शर्मा के अनुसार गरीबों को हजारों रुपए का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था।
Share this content: