डॉ. मेघना ने महाराष्ट्र के महिला सशक्तिकरण विषयक राष्ट्रीय वेबीनार को किया उद्घाटित

Dr. Meghna inaugurated the National Webinar on the Empowerment of Women of Maharashtra
Dr. Meghna inaugurated the National Webinar on the Empowerment of Women of Maharashtra

दयानंद ने आधुनिक इतिहास में महिला सशक्तिकरण को दी नई दिशा :  डॉ. मेघना शर्मा

बीकानेर, (समाचारसेवा)डॉ. मेघना ने महाराष्ट्र के महिला सशक्तिकरण विषयक राष्ट्रीय वेबीनार को किया उद्घाटित, महाराजा गंगासिंह विश्‍वविद्यालय बीकानेर (एमजीएसयू) की डॉ. मेघना शर्मा ने शुक्रवार को चकुर, लातूर महाराष्ट्र के भाई किशनराव देशमुख महाविद्यालय के वुमन सेल और आइक्यूएसी द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर आयोजित ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबीनार में प्रथम सत्र में रिसोर्स पर्सन की भूमिका में अपना उद्बोधन दिया।

अहमदपुर की लोकायत एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित इस महाविद्यालय के वेबीनार में डॉ. मेघना ने आधुनिक भारतीय इतिहास में दयानंद सरस्वती के महिला उत्थान संबंधी विचारों पर बात रखते हुए कहा कि महर्षि दयानंद ने ऐसे समय में महिला जागरण की बात कही जब समाज बाल विवाह, पर्दा प्रथा, विधवा विवाह जैसी कुरीतियों के पाशों में गहरे तक जकड़ा हुआ था।

राष्ट्रीय वेबीनार के उद्घाटन सत्र में डॉ. मेघना ने प्राचीन इतिहास के साथ दयानंद युग तक व वर्तमान काल के बीच एक तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया। द्वितीय सत्र में विक्रम विश्वविद्यालय इंदौर की पूर्व डीन प्रो. गीता नायक द्वारा साहित्य में महिला सशक्तिकरण पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया गया।

इससे पूर्व लोकायत एजुकेशन सोसायटी की अध्यक्ष सीमाताई भानुसाहेब देशमुख, सचिव एडवोकेट पी.डी. कदम ने प्रारंभिक टिप्पणियां रखीं। मुख्य आयोजक डॉ एस. के. धोंडगे द्वारा स्वागत भाषण पढ़ा गया। संगोष्ठी का संचालन बबीता मानखेड़कर द्वारा किया गया।

अंत में प्रतिभागियों के लिए प्रश्न उत्तर सत्र में दोनों रिसोर्स पर्सन्स ने समस्त जिज्ञासाओं को शांत किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्याम जाधव द्वारा दिया गया।

पीबीएम अस्‍पताल में सांप, चूहों का खेल – अलंकार गोस्‍वामी की रिपोर्ट

बीकानेर, (समाचारसेवा)पीबीएम अस्पताल की ऑपरेशन थिएटर में शुक्रवार सुबह सांप निकलने से  हड़कंप मच गया। सांप निकलने की सूचना के बाद ऑपरेशन थिएटर  में एकबारगी भगदड़  मच गई। सांप पकड़ने में माहिर मोहम्मद इकबाल ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ लिया।  इकबाल ने बताया कि पीबीएम कैंपस से वह अब तक कुल 868 सांप, 143 गोयरे पकड़ चुके हैं। हालांकि कोरोना के चलते अभी पीबीएम में कोई भी ऑपरेशन नही हो रहे।

 एक्‍सन मोड में कलक्टर-एसपी

बीकानेर, (समाचारसेवा)कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा गुरुवार को एक्‍सन मोड में साथ-साथ दिखे। शहर का राउंड लिया। दो दुपहिया वाहन सीज किए। व्यास कॉलोनी में जनरल स्टोर पर कार्रवाई की। मेडिकल कॉलेज के पास भी एक दुकानदार के मास्क नहीं होने और अनावश्यक भीड़ होने के कारण उसे सीज करवाई।

 एसपी का सिटी राउंड–अलंकार गोस्‍वामी की रिपोर्ट

बीकानेर, (समाचारसेवा)एसपी का सिटी राउंड – अलंकार गोस्‍वामी की रिपोर्ट। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा गुरुवार 22 अप्रैल को सिटी राउंड पर निकली। इस दौरान वे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर न केवल आमजन को हिदायत देती हुई नजर आई बल्कि शहर के विभिन्न स्थानों पर खड़े पुलिसकर्मियों को भी लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्ताई के साथ पेश आने को कहा।

एसपी प्रीति चन्द्रा ने बताया कि लोग कोरोना की इस भयावह स्थित को अभी भी सीरियसली नहीं ले रहे हैं जबकि मीडिया व प्रशासन रात-दिन आमजन को कोरोना की भयावह स्थिति से अवगत करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर यही लापरवाही रही तो प्रशासन और अधिक सख्ती करनी पड़ेगी।इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बीकानेर की जनता को निश्चित रहने को कहा है उन्होंने कहा  कि शहर की जनता बेवजह सड़को पर न घूमे ।

उन्होंने कहा कि अगर यही लापरवाही रही तो प्रशासन और अधिक सख्ती करनी पड़ेगी।इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बीकानेर की जनता को निश्चित रहने को कहा है उन्होंने कहा  कि शहर की जनता बेवजह सड़को पर न घूमे ।

बारहमासी गवर डांस जोशीवाड़ा में

बीकानेर, (समाचारसेवा)जोशीवाड़ा निवासी किरन जी स्‍वामी की बारहमासी गवर, जोशीवाडा से दम्‍माणी चौक जाते हुए।