प्रत्येक स्कूल में कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की अनुपालना हो सर्वोच्च प्राथमिकता – कलक्‍टर

Compliance of Kovid Appropriate Behavior should be top priority in every school - Collector
Compliance of Kovid Appropriate Behavior should be top priority in every school - Collector

बीकानेर, (समाचार सेवा)। प्रत्येक स्कूल में कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की अनुपालना हो सर्वोच्च प्राथमिकता – कलक्‍टर, कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि 1 सितम्बर से नौंवी से बारहवीं तक की कक्षाएं प्रारम्भ हो रही हैं। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला निष्पादक समिति की बैठक में  उन्‍होंने कहा कि प्रत्येक स्कूल को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की अनुपालना को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखना होगा।

इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही के लिए संबंधित स्‍कूल प्रभारीजिम्मेदार होगा।  कलक्टर ने कहा कि 4 सितम्बर को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में सघन पौधारोपण अभियान आयोजित किया जाएगा। इस दौरान नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी लगभग पचास हजार पौधे लगाएंगे।

कलक्टर ने जिले की सभी वंचित स्कूलों में सितम्बर और अक्टूबर तक आईसीटी लैब स्थापित करने को कहा। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। बैठक में एडीएम प्रशासन बलदेव राम धोजक, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राज कुमार शर्मा,

एडीपीसी हेतराम सारण, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेन्द्र सिंह भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक अनिल कुमार अग्रवाल, डाइट प्राचार्य रमेश हर्ष, साक्षरता के सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार आदि मौजूद रहे।

Compliance of Kovid Appropriate Behavior should be top priority in every school – Collector

Bikaner, (Samachar Seva). Collector Namit Mehta said that classes from class IX to XII are starting from September 1. In the meeting of the District Executive Committee in the Collectorate Auditorium on Wednesday, he said that every school will have to keep the compliance of Kovid Appropriate Behavior on top priority.

In this the concerned school in-charge will be responsible for negligence at any level. The Collector said that on September 4, intensive plantation drive would be organized in all the government schools of the district. During this, the students of classes IX to XII will plant about fifty thousand saplings.

The Collector asked to set up ICT labs in all the deprived schools of the district by September and October. The meeting reviewed the implementation of the National Education Policy. In the meeting, ADM Administration Baldev Ram Dhojak, Deputy Director of Women and Child Development Department Sharda Chaudhary, Chief District Education Officer Dr. Raj Kumar Sharma,

ADPC Hetram Saran, District Education Officer Secondary Surendra Singh Bhati, District Education Officer Elementary Anil Kumar Agrawal, DIET Principal Ramesh Harsh, Assistant Project Officer, Literacy Rajendra Joshi, Social Justice and Empowerment Department Deputy Director L. D. Panwar etc. were present.