तीन नंबर का बटन दबाकर बीकानेर को नम्बर एक बना दो- बी.डी. कल्ला

1

तीन नंबर का बटन दबाकर बीकानेर को नम्बर एक बना दो- बी.डी. कल्ला

बीकानेर, (समाचार सेवा) तीन नंबर का बटन दबाकर बीकानेर को नम्बर एक बना दो- बी.डी. कल्ला, बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि बीकानेर के सुचारु विकास के लिये मतदाताओं को अब केवल वोटिंग मशीन पर तीन नंबर के बटन को दबाना है। इस बटन को दबाते ही बीकानेर का विकास दुबारा से सुचारु हो जाएगा।

3

डॉ. कल्‍ला मंगलवार रात कोचरों के चौक, विश्‍वकर्मा कॉलोनी, जस्‍सूसर गेट क्षेत्र आदि में आयोजित नुक्‍कड सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि हमारी दूरदर्शिता बीकानेर को 20 साल आगे ले जा सकती है, जबकि हठधर्मिता-निष्क्रियता हमारे की बीकानेर को 20 साल पीछे।

ऐसे में हमें एकजुट होकर पहले बीकानेर में अन्‍य शहरों के बराबर विकास कार्य करवाने है, बाद में ठोस नीति पर काम करते हुए बीकानेर को राज्‍य के अन्‍य शहरों से से बहुत आगे ले जाना है। रात-दिन काम करना है। बीकानेर को बुलंदी पर ले जाना है।

2

कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉ. कल्‍ला ने कहा कि राजस्थान के गौरवशाली ललाट पर बीकानेर को चंदन सा महकता टीका बनाना है। एक सुंदर कलगी की तरह चमकना और दमकना है इसे। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीति नीति का अनुसरण करते हुए हमेशा विकास कार्यो और मुददों के आधार पर चुनाव में वोट मांगे है जबकि भाजपा सदैव समाज में विग्रह पैदा करने वाले संवेदनशील मुददो के आधार पर चुनाव लडती है।

डॉ. कल्‍ला ने कहा कि उन्‍हें पूरा भरोसा है कि अम अवाम, स्‍थानीय मतदाता मुददों, कार्यक्रमों और विकास की योजनाओ के आधार पर वोट मांगने वाली कांग्रेस पार्टी और उसके उम्मीदवारों को समर्थन देंगे।

bdkalla-3

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस को दिया गया आपका एक एक वोट भारत में लोकतंत्र की जडो का मतबूत करेगा इसलियें विकास के प्रति कांग्रेस के हाथ के सामने बटन दबाकर कांग्रेस पार्टी के उम्‍मीदवारों को भारी मतों से जिता कर विधानसभा भेजे।

लोकतंत्र में अपने अधिकार को जाने

कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉ. कल्‍ला ने कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति ही लोकतंत्र में अपने अधिकार और कर्तव्य को सही तरीके से जान सकता है। चूंकि वह खुद शिक्षक रहे है इसलियें गुणात्मक शिक्षा को लेकर भी हमेशा से ही संवेदनशील और प्रोग्रेसिव रहे हैं।

डॉ कल्ला ने कहा कि बीकानेर के युवाओ को आज पढ़ने-लिखने और हायर एज्‍यूकेशन के लिए बीकानेर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। स्‍थानीय विधार्थी बीकानेर में ही न्यूनतम फीस में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है।

आप निश्चित रूप से सहमत होंगे कि ये कितनी बडी उपलब्धि है बीकानेर के लिये। आखिर विकास होता क्या है? यही कि हम प्रो-एक्टिव होकर शहर के लिए ठोस, दूरगामी परिणाम वाले काम करें।

करवाये थे शिक्षा से जुडे कई काम

कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला ने अपने विधायक व मंत्री काल की चर्चा कते हुए बताया कि मंत्री रहते हुएं उन्‍होंने सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी विषय को क्लास एक से जोडने का महत्ती काम किया, वैदिक अध्ययन के लिये भी पहली बार सरकारी स्तर पर वैदिक कक्षायें प्रारम्भ करवाई।

बीकानेर में स्कूल और कॉलेज स्तर पर ऐसे नये विषय प्रारम्भ करवाये जो राज्य में और कही नही थे। एलएलबी के बाद एलएलएम की क्लासेस भी उस समय बीकानेर में शुरू करवाई जिस समय ज्यादातर बाकी शहरों ने इसके बारे में सोचा तक नहीं था।

इसी का परिणाम रहा कि बीकानेर के युवा आरजेएस और अन्य न्यायिक पदों की परीक्षा में अपनी धाक रखते हैं।

बीकानेर में स्‍थापित हुए विश्‍वविधालय

डॉ कल्ला ने कहा कि बीकानेर में आज गंगासिंह विश्वविद्यालय है, कृषि विवि है, वेटयनरी विवि है, तकनीकी विवि है, इजीनियरिंग कॉलेज है, पॉलिटेक्निकल कॉलेज है, पोलोटेक्निकल महिला कॉलेज है, कौशल संवर्द्धन को आईटीआई कॉलेज है, बहुत सारी बी.एड कॉलेज है, एम. एड कॉलेज है, लॉ कॉलेज है।

उन्होंने कहा कि एमबीए की पढ़ाई भी उसके लोकप्रिय होने से पहले बीकानेर में वर्षों पहले शुरू किए जा चुके थे। आज पढ़ाई करने के लिए सभी तरह के अलग अलग विकल्प बीकानेर में ही है। बीकानेर एक एजुकेशन हब के रूप में विकसित हो चुका है। परकोटे के अंदर उच्च शिक्षा के केन्द्र स्थापित होने से हमारी बेटियां भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है।

दूगड चैयरमैन, मोहता अध्यक्ष व खैरीवाल मंत्री चुने गए 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। करुणा इंटरनेशनल संस्था, बीकानेर केंद्र की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया है। नवीन कार्यकारिणी में इंद्रचंद दूगड चेयरमैन व मुख्य संरक्षक रहेंगे।

dugar

बाबूलाल मोहता को अध्यक्ष व गिरिराज खैरीवाल को मंत्री पद पर सर्वसम्मति से चुना गया है। पांच सदस्यीय निदेशक मंडल में सूरजाराम पुरोहित, पी सी तातेड, लूनकरण छाजेड, जतनलाल दूगड व नयनतारा छलाणी होंगे।

kheriwal

एस एन स्वामी, टोडरमल लालानी, रिखबचंद जैन, कानीराम डाकलिया एवं बजरंग लाल सारडा संरक्षक होंगे। उपाध्यक्ष पद पर शांतिलाल बोथरा, पारस डागा,

मेघराज बोथरा, राजेश रंगा व अनुराधा जैन चुने गए। मुदिता पोपली व प्रभुदयाल गहलोत उपमंत्री पद पर चयनित किए गए हैं। कोषाध्यक्ष पद पर संपतलाल दूगड का चयन किया गया। घनश्याम साध को एज्यूकेशन अॉफीसर का दायित्व दिया गया है। केसरीचंद सेठिया,

ताराचंद बोथरा, डॉ नृसिंह बीठू, मूलचंद सामसुखा, मोहनलाल सुराणा, नवल कल्ला, भैंरूदान सेठिया

राजेंद्र गोलछा, पवन पंचारिया, मनोज कुमार राजपुरोहित, मनोज व्यास, दीपक यादव, रमेश बालेचा, कृष्ण कुमार स्वामी, संगीता टाक, विपिन पोपली व हरिनारायण आचार्य कार्यकारिणी सदस्य चुने गए हैं।

गंगाशहर स्थित दूगड ग्रीन हाउस में कानीराम डाकलिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई निर्वाचन प्रक्रिया से पहले संस्था के पूर्व मंत्री सतीश पोपली का स्मरण किया गया तथा पुष्पांजलि अर्पित की गयी। स्व. पोपली के व्यक्तित्व एवं  कृतित्व पर मुदिता पोपली ने संक्षिप्त प्रकाश डाला।

करुणा इंटरनेशनल संस्था को दिए गए स्व पोपली के योगदान पर जतनलाल दूगड ने विचार रखे।

नवनिर्वाचित मंत्री गिरिराज खैरीवाल ने इस अवसर पर सभी का आभार प्रकट किया तथा कहा कि भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ शीघ्र ही शपथग्रहण समारोह एवं मिटिंग का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर 29-30 दिसंबर को चैन्नई में आयोजित हो रहे वार्षिक सम्मेलन में सहभागिता हेतु चर्चा की गई। संचालन जतन लाल दूगड ने किया। आभार कानीराम डाकलिया ने ज्ञापित किया।

मुनिश्री मणिलालजी का नैतिकता के शक्तिपीठ पर प्रवास

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  तेरापंथ धर्म संघ के वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध शासनश्री मुनिश्री मणिलालजी नैतिकता का शक्तिपीठ पधार चुके हैं।

आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि आचार्यश्री महाश्रमणजी ने महत्ती कृपाकर मुनिश्री मणिलालजी एवं मुनिश्री कुशलकुमारजी का प्रवास नैतिकता का शक्तिपीठ घोषित किया है।

उल्लेखनीय है कि आचार्य तुलसी के बड़े भाई सेवाभावी मुनिश्री चम्पालालजी एवं शासनश्री मुनिश्री सागरमलजी के साथ मुनि जीवन बिताया है।

आप कई वर्षों से आचार्यश्री भिक्षु समाधी स्थल सिरयारी में प्रवासरत रहे। पिछला चातुर्मास केलवा था। मुनिश्री यहां सायाना एवं स्वाध्याय लाभ के लिए पधारे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह सूर्योदय से 15 मिनट पहले मंगलपाठ प्रतिदिन सुनाया जाएगा।

भागवत कथा का आयोजन 8 से

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  श्रीमदभागवत कथा आयोजन समिति के तत्वाधान में अग्रसेन भवन में श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 8 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक किया जायेगा।

हुलाशचंद अग्रवाल परिवार की ओर से आयोजित भागवत कथा में त्रयम्बकेश्वर चैतन्य महाराज के शिष्य के मुखरविद से होगी। प्रथम दिन शोभायात्रा निकाली जायेगी।

आयोजन से जुड़े राजेन्द्र व नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को लक्ष्मीनाथ मंदिर से कलश यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें 108 कलशधारी महिलाएं मंगलगीत गाती अग्रसेन भवन तक जायेगी।

उन्होंने बताया कि कलश यात्रा के बाद कथा प्रारंभ होगी जिसमें नारद प्रसंग व कुंति स्तुति की जायेगी। अरूण अग्रवाल ने बताया कि कथा के दौरान सचेतन झांकिया,नंदोत्सव,कृष्ण की लीलाओं का मंचन किया जायेगा।

15 दिसम्बर को महाप्रसादी के साथ कथा का समापन होगा।