सदन में हर दिन बोलने वाला एमएलए चाहिये या पांच साल में एक बार बोलने वाला, जनता तय करे

kalla-6

बीकानेर, 5 दिसंबर। सदन में हर दिन बोलने वाला एमएलए चाहिये या पांच साल में एक बार बोलने वाला, जनता तय करे, बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि अब मतदाताओं को ही यह तय करना है कि उन्‍हें सदन में हर दिन पांच बार बोलने वाला विधायक चाहिये या पांच साल में एक बार बोलने वाला विधायक चाहिये।

bd kalla-4

डॉ. कल्ला बुधवार को अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के गोगागेट, लुहारों की मस्जिद आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान आयोजित नुक्कड सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर शहर का विकास पिछल पांच सालों में ठप हो चुका है और पिछल 10 सालों से विधानसभा में बीकानेर के लिये कोई बोलने वाला ही नहीं है।

जिनको बीकानेर ने प्रतिनिधित्व की जिम्मेवारी सौंपी उन्होंने कभी भी इस जिम्मेवारी को पूरा नहीं किया।

और इस बार तो विधायकजी खुद ही चुनाव लडना नहीं चाहते थे मगर उनकी पार्टी ने उनको ही प्रत्याशी बनाया है ऐसे में अनमने मन से कोई शहर की आवाज को कैसे विधानसभा में बुलंद करेगा।

कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉ. कल्‍ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ही दूसरा नाम विकास है। भाजपा ने तो विकास के नाम पर केवल हवाई किले बनायें है।

उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने देश में विकास की जो परंपरा डाली, देश में आने वाली सभी कांग्रेस की केन्द्र व राजय सरकारों ने नेहरूजी के इसी विकास के मंत्र को लागू किया।

डॉ. कल्ला ने किया विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क

बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने बुधवार 5 दिसंबर को गोगागेट के बाहर क्षेत्र   से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की।

इसके बाद डॉ. कल्ला ने कोकडी बाग, लुहारों का मोहल्ला में मस्जिद क्षेत्र के पास, भीनासर, अमरपुरा बास, अम्बासर बस्ती, शीतला गेट के बाहर व उदयरामसर में जनसंपर्क किया। डॉ. कल्ला ने दादाबाडी में दर्शन किए।

इसके बाद राजीव नगर, पूना महाराज की कोटडी क्षेत्र, बारह गुवाड, नत्थूसर बास, गौरख चौक, बंगला नगर में गणगौर विधापीठ के पास, ब्रहमपुरी चौक, दुजारियों की गली, ओझा चौक में जनसंपर्क किया।

डॉ. कल्ला ने मतदाताओं से अपील की कि वे शहर के विकास को ध्यान में रखते हुए मतदानकरें।

जगह-जगह हुआ डॉ. कल्ला स्वागत

बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला के जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने डॉ. कल्ला का स्वागत-सम्मान किया।

गोगागेट क्षेत्र में देवकिशन गहलोत व टीम, कोकडी बाग में भवानीशंकरजी व टीम, लुहारों का मोहल्ला में जाकिर भाई व रफी नागौरी ने स्वागत किया।

भीनासर में त्रिलोकीजी व टीम, अमरपुरा भीनासर में पन्नूजी व टीम, नत्थूसर बास में सुखदेवजी व टीम, बंगलानगर में श्याम ओझा व टीम,

ब्रहमपुरी चौक में आनंद जोशी व टीम, दुजारियों की गली में पुरोहितजी व टीम तथा ओझाओं के चौक में श्याम सुन्दरजी व टीम ने डॉ. कल्ला का स्वागत किया व उनके साथ मिलकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।

डॉ. कल्ला के समर्थन में निकाली विशाल रैली

bd kalla-2

बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला के समर्थन में बुधवार को राजीव यूथ क्लब की ओर से विशाल रैली निकाली गई।

रैली में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आम लोग शामिल हुए।

रैली का नेतत्व राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने किया। रैली में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कल्ला सहित कांग्रेस के अनेक नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली में ऊंट व घोडो पर सवार कार्यकर्ताओं ने सबको आकर्षित किया।

रैली में अनेक दुपहिया व चौपहिया वाहनों पर सवार लोग लगातार कांग्रेस पार्टी जिन्दाबार व बीडी कल्ला जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे।

रैली एमएम स्कूल खेल मैदान से शुरु हुई रैली शहर के विभिन्न इलाकों से होती हुई डागा चौक पर समाप्त हुई।

रैली में काफी संख्या में महिलायें भी शामिल रहीं।

 महिलाओं ने दिया मतदान का आमंत्रण

5BKN PH-1

बीकानेर, 5 दिसम्बर। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम हुए।

गौतम सेवा ट्रस्ट, अखिल भारतवर्षीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण शैक्षणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट तथा राजेश शर्मा (बच्छ) चेरिटेबल ट्रस्ट की महिला विंग द्वारा बुधवार को गंगाशहर,  ओसवाल मोहल्ला, जोशी मोहल्ला तथा सुनारों की गली में घर-घर पीले चावल बांटकर महिलाओं को मतदान के लिए आमंत्रित किया।

महिला विंग की सीमा जोशी ने बताया कि लीला पंचारिया, अन्नपूर्णा बच्छ, संगीता उपाध्याय, कृष्णा पुरोहित, मैना पंचारिया, मंजू पाणेचा तथा इंद्रा पुरोहित आदि ने क्षेत्र के अनेक घरों में संपर्क करते हुए शत-प्रतिशत मतदान का आव्हान किया।

जिला परिषद में मनरेगा कार्मिकों ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली। अधिशाषी अभियंता सुरेश कुमार खत्री ने कहा कि सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें तथा दूसरों को प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि इस बार मतदान वृद्धि प्रतिशत में बीकानेर पहले पायदान पर रहे, इसके लिए जरूरी है कि कोई भी मतदान से वंचित नहीं रहे।

सहायक अभियंता मनीष पूनिया ने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा जागरुकता का सघन अभियान चलाया गया।

हमें भी जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए मतदान के दायित्व का निर्वहन करना होगा। कैलाश आचार्य ने कहा कि हमें अपने परिजनों और दोस्तों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए।

इस दौरान श्याम सुंदर व्यास, अलका शर्मा, मोनू तंवर, नसीम, संजय श्रीमाली, इमरान खान तथा सुनील जोशी आदि मौजूद थे।

ग्रामीण क्षेत्रों में किया जागरुक

स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा बुधवार को लखासर, पूनरासर, सैरूणा तथा रायसर में ग्रामीणों को मतदान का महत्व बताया गया तथा ग्रामीणों से मताधिकार का उपयोग करने का आव्हान किया गया।

प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्र तक लाने-ले जाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

प्रवीण टाक ने वीवीपैट के बारे में बताया। इस दौरान पवन पंचारिया, सुरेन्द्र पारीक और प्रतापदास स्वामी साथ रहे।

प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जागरुकता के पेम्पलेट्स वितरित किए गए।

समसामयिक विषयों पर किया मूकाभिनय

बीकानेर, 5 दिसंबर। श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में बुधवार को छात्राओं ने समसामयिक विषयों पर मूकाभिनय कर छात्राओं को जागरूक किया।

ओएसिस क्लब की सदस्य छात्राओं द्वारा माइम एक्ट नाम मूकाभिनय प्रस्तुत किया गया।

छात्राओं नें इस कार्य के द्वारा विदिशा सोनी और हर्षिता राठी के निर्देशन में देश के समसामयिक विषयों जैसे किसान आत्महत्या, युवावस्था, वृद्धावस्था,

छात्र जीवन की चुनौतियों, युद्धोपरांत परिणाम और युवाओं ने नशे की प्रवृति पर अभिनय प्रस्तुत किया। इस दौरान इन विषयों के विभिन्न पहलुओ को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया।

इस गतिविधि मे नशा प्रथम स्थान, देशभक्ति  द्वितीय स्थान और विद्यार्थी जीवन के चुनोतियां तृतीय स्थान पर रहै।

इस गतिविधि मे निर्णायकों की भूमिका प्रो. विशाल सोलंकी प्रो. सुधा कोचर एवं प्रो. मिनाक्षी व्यास ने निभायी। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ संध्या सक्सेना ने छात्राओं को इस तरह से रचनात्मक कार्यो द्वारा अपने आपके विकास और समाजपयोगी भूमिका विकसित करने की बात कही।

जरूरतमंद लोगों को बांटे कम्बल व कपड़े

5BKN PH-4

बीकानेर, 5 दिसंबर। स्थानीय सेवाभावी युवाओं ने बुधवार सुबह पवनपुरी क्षेत्र स्थित झुग्गी झोपडियों के असहाय एवं जरूरतमंद निवासियों को कम्बल, वस्त्रों का वितरण किया।

इन युवाओं का मानना है कि सेवा करना युवाओं का परम धर्म होना चाहिये।

सेवा से चित की शुद्धि होती है।

युवा प्रवीण सोनी ने बताया कि सेवा के इस कार्य में योग गुरू दीपक शर्मा, प्रवीण सोनी, दिनेश पुनिया, मनोज सिगड़, विनीत प्रजापत, भरत कुलरिया एवं तरूण पारीक ने सहयोग किया।

युवाओं ने कम्बल व वस्त्र वितरण के साथ ही जरूरतमंद लोगों को सुबह का नाश्ता भी उपलब्ध करवाया।

पाक विस्तापितों के नेता सोढ़ा ने भाटी का समर्थन किया

5BKN PH-5

बीकानेर, 5 दिसंबर। पाक विस्थापितों के अधिकारों के लिये संघर्ष कर रहे प्रतिनिधि हिन्दू सिंह सोढ़ा ने बुधवार को बज्जू क्षेत्र में आयोजित पाक विस्थापितों की बैठक में कोलातय से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

बैठक में हिन्दू सिंह सोढा के साथ श्रीकोलायत के कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी, बज्जू पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पदम सिंह सोढ़ा, लक्ष्मण सिंह राठौड़ आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

13 दिसम्बर तक लागू रहेगी धारा 144

बीकानेर, 5 दिसम्बर। विधान सभा चुनाव 2018 के मद्देनजर 13 दिसम्बर 2018 तक धारा 144 लागू रहेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्टेऊट डॉ.एन.के.गुप्ता ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए आदेश जारी किए है।

आदेशानुसार इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से किसी प्रकार का धार्मिक उन्माद, जातिगत,द्वेष या दुष्प्रचार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।

कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा और ना ही किसी अन्य व्यक्ति को सेवन करवाएगा तथा अधिकृत विक्रेताओं को छोड़ कर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के हेतु सार्वजनिक स्थल पर मदिरा लेकर आवागमन नहीं करेगा।

आदेश में बताया गया है कि मतदान दिवस 7 दिसम्बर के दिन मतदान केन्द्र से एवं मतगणना केन्द्र से दो सौ मीटर की परिधि के अन्दर किसी भी तरह के मोबाइल फोन, सैल फोन, वायरलैस का उपयोग नहीं करेगा,

न ही लेकर चलेगा।  मतदाताओं को वाहनों से मतदान केन्द्र तक ले जाने व वापस ले जाने (दिव्यांग मतदाताओं को छोडकर) पूर्णत: रोक रहेगी।

कोई भी व्यक्ति, व्यक्तिगत रूप से अथवा सामूहिक रूप से किसी प्रकार का आग्नेय शस्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्तोल, बन्दूक, (बी.एन./एम.एल.गन, राइफल्स,धारदार हथियार जैसे तलवार, फरसा, चाकू, भाला, बरछी, गुप्ती,

कटार जैसे किसी धातु के शस्Þत्र के रूप में बना हो तथा लाठी आदि सार्वजनिक स्थानों पर धारण नहीं कर सकेगा ना ही घूमेगा व प्रदर्शन करेगा।

आदेश में बताया कि चुनाव परिणाम के पश्चात सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना विजय जुलुस पर प्रतिबंध रहेगा।