बीकानेर मंगलवार 29 मार्च 2022

नृसिंह भवन में निकाली मां गवरजा की सवारी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर मंगलवार 29 मार्च 2022, नृसिंह भवन में गणगौर उत्सव 2022 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। बीकानेर माहेश्वरी महिला समिति व माहेश्वरी किशोरी संगठन की ओर से आयोजित इस समारोह के दौरान मां गवरजा की सवारी निकाली गई।

माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने एक जैसी साड़ियां पहनकर डांडिया व ढोल ताशों की आवाज के साथ भवन के प्रांगण में प्रवेश किया। खोल भरने की रस्म अदा की। मुख्य अतिथि माहेश्वरी सभा के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश करनानी रहे।

कार्यक्रम से जुड़े पवन राठी ने बताया कि समारोह के दौरान कार्यक्रम स्केचिंग, गवर-ईश्वर प्रतिरूप तथा रेट्रो क्वीन नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

समारोह में किरण झंवर, कंचन राठी, विभा बियानी, चार्वी लोहिया, अनिता मोहता, मोनिका शर्मा, ईशा अग्रवाल, अनुश्री गॉड, अंजू लोहिया, रुचिका बागड़ी, माया चांडक, प्रिया झंवर, रेखा लोहिया, सरला लोहिया, श्रेया राठी आदि उपस्थित रहीं।

गणगौर व बीकानेर स्थापना दिवस के अवकाश घोषित

गणगौर मेला और अक्षय द्वितीया के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेंगे। कलक्टर द्वारा इस संबंध में जारी आदेशानुसार 4 अप्रैल 2022, सोमवार को गणगौर मेला तथा 2 मई 2022, सोमवार को अक्षय द्वितीया (बीकानेर स्थापना  दिवस) के उपलक्ष में दो स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं।

नरेन्द्र भवन में आराम फरमा रही हैं तापसी पन्नू

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बॉलीवुड स्टार तापसी पन्नू इन दिनों फिल्मी दुनिया के शोर-शराबे से दूर बीकानेर के नरेन्द्र भवन में अपनी बहन शगुन पन्नू व दोस्तों-परिजनों के साथ आराम फरमा रही हैं।

नरेन्द्र भवन बीकानेर के पूर्व महाराजा नरेन्द्र सिंह का निजी आवास है जिसे अब होटल बना दिया गया है। तापसी शनिवार 26 मार्च से बीकानेर में हैं

मगर लोगों को उसके बारे में तब ही पता चला है जब खुद तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया साइट इंस्टग्राम पर एक्सपीरियेंस बीकानेर शीर्षक से अपनी सात तस्वीरें शेयर कीं।

तापसी के बीकानेर में होने का पता चलने पर उनके फैंस मुलाकात के लिये पहुंचे मगर तापसी ने किसी से भी मिलने की इच्छा नहीं जताई।

मीडिया से भी दूरी बनाते हुए तापसी ने बीकानेर के अनेक रमणीय स्थलों को देखा है।

बेटे से मिलकर भावुक हुए अनवर के माता-पिता 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। असम निवासी अनवर हुसैन के माता-पिता के लिये वह बहुत ही भावुक पल था जब वे अपने बिछुड़े बेटे से लगभग एक साल बाद मिल सके।

अनवर को गत वर्ष 13 अप्रैल को चूरू के उपखंड अधिकारी के आदेश पर बीकानेर में सौर चेतना संस्थान द्वारा संचालित विमंदित पुनर्वास गृह सेवा आश्रम में प्रवेश दिया गया था।

यहां बार-बार काउंसलिंग करने पर अनवर ने अपने घर का पता पोस्ट ऑफिस तारखंडी सीकरी पठान बारपेटा असम बताता। इस पर वहां नियमनुसार संपर्क किया गया।

इस अवसर पर एएसपी अमित कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार, काउंसलर अनुराधा पारीक, मनोज कुमावत और सुंदर लाल उपस्थित रहे।

राजस्थान मेघवाल परिषद के पदाधिकारियों ने ली पद की शपथ

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान मेघवाल परिषद की जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह पाबूबारी में स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर में सम्पन्न हुआ। समारोह में सुरजाराम कड़ेला, डॉ. रामलाल परिहार, पत्रकार मोहनलाल कड़ेला तथा श्रीमती गंगा इण्खिया का सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि राज्य कर अधिकारी डॉ. रामलाल परिहार एवं सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता सीपीडब्ल्यूडी एवं राजस्थान मेघवाल परिषद संरक्षक सुरजा राम कड़ेला ने जिला कार्यकारिणी को पद की शपथ दिलाई।

समारोह में परिषद के जिलाध्यक्ष नारायण राम चौहान, सुरजाराम कड़ेला, डॉ. रामलाल परिहार अशोक जनागल, रोहिताश कांटिया, लालचंद हटीला, भंवरलाल, चुन्नीलाल हटीला, राजकुमार हटीला, जेठाराम लीलड़ आदि ने विचार रखे।

वक्ताओं ने कहा विद्यार्थियों को रहने की सुविधा के लिये समाज की धर्मशाला एवं छात्रावास बनवाना बहुत जरूरी है।

साहित्य अग्निहोत्री ने जीता रजत पदक

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के साहित्य अग्निहोत्री ने पंजाब के कपूरथला में आयोजित

पांचवी राष्‍ट्रीय स्पीड बॉल प्रतियोगिता के सोलो वर्ग में रजत पदक पर कब्जा जमाया है।

राजस्थान स्पीड बॉल संघ के सीईओ गुलजार अहमद समा ने बताया कि

प्रतियोगिता का आयोजन  24 से 26 मार्च तक कपूरथला में हुआ।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान स्पीड बोल संघ के 25 खिलाडियों ने भाग लिया था।

इनमें 5 गोल्ड 6, रजत, पदक 7 कास्य पदम जीते गए।

जबकि बीकानेर के साहित्य अग्निहोत्री ने सोलो वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया।

 

विप्र कल्याण बोर्ड की जनसुनवाई में आए 48 परिवाद

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड द्वारा मंगलवार को जनेश्वर भवन में वार्ड संख्या 57, 58 और 74 के लिए जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया।

इस दौरान बिजली, पानी, सीवर लाइन सहित विभिन्न विषयों से संबंधित 48 परिवाद प्राप्त हुए। बोर्ड सदस्य राजकुमार किराडू ने बताया कि शिविर में अनेक युवाओं द्वारा प्रशिक्षण संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।

उन्होंने बताया कि जन सुनवाई के दौरान प्राप्त सभी परिवादों को संबंधित विभाग को भेजा जाएगा।

डूंगर कॉलेज में प्राणीशास्त्र विषयक सेमिनार श्रृंखला शुरू

बीकानेर, (समाचार सेवा)। डूंगर कॉलेज के प्राणीशास्त्र विभाग के स्रातकोत्तर विद्यार्थियों की सेमिनार श्रृंखला का आगाज मंगलवार से हुआ।

समारोह के दौरान एम.एससी. उत्तरार्द्ध के अदनान, अनिरूद्ध, ज्योति, नेहा, कौशल्या, उषा, रितु आदि विद्यार्थियों ने मछलियों के विभिन्न प्रवसन एवं रोगों सहित, सतत वातावरण, पुनरूद्भवन आदि विभिन्न शीर्षकों पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये।

जूलोजिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में एम.एससी. पूर्वार्द्ध एवं उत्तरार्द्ध के लगभग अस्सी विद्यार्थी भाग ले रहे है। प्रभारी अधिकारी डॉ. कैलाश स्वामी ने बताया कि सेमिनार में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण- पत्र से नवाजा जावेगा।

उन्होंने बताया कि सेमिनार में डॉ. हरभजन कौर एवं डॉ. अरूणा चक्रवर्ती ने निर्णायक की भूमिका निभाई। डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव ने विषय विशेषज्ञ के रूप में मार्गदर्शन किया। इससे पूर्व सेमिनार श्रृंखला का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह एवं विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने किया।

कराते में बीकानेर के खिलाड़ीयों ने फहराया परचम

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जयपुर में आयोजित राजस्थान राज्य कराते प्रतियोगिता में बीकानेर की अर्पिता मरेठा, श्रुति, तनिस्का व राधव ने स्वर्ण पदक, योगेश, प्रद्वयुमन व पार्थ खत्री ने रजत पदक, आशीष तिवारी, रुबिया रौनक, देवेन्द्र सिंह तथा गर्वित ने कांस्य पदक हासिल किया।

इन खिलाड़ियों के बीकानेर पहुंचने पर स्वागत किया गया। जयपुर में 26-27 मार्च को आयोजित इस 18वीं राजस्थान राज्य कराते प्रतियोगिता में बीकानेर से 11 खिलाड़ीयों ने भाग लिया।

बीकानेर संस्था के आ.सचिव डॉ. विवेक अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में काता व कुमीते प्रतिस्पर्धा में बीकानेर के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया। उन्होंने बतायाकि सेंसई रियाजुदिन अंसारी ने विजेता प्रतियोगियों को राष्टÑीय कराते प्रतियोगिता के लिये प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है।

महर्षि गोतम महोत्सव भजन संध्या 1 अप्रैल को

बीकानेर, (समाचार सेवा)। महर्षि गौतम की जयन्ती पर गंगाशहर में घड़सीसर रोड स्थित श्रीराम कॉलोनी स्थित गौतम गार्डन में शुक्रवार 1 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से भजन संध्यान आयोजित की जाएगी।

गौतम सेवा ट्रस्ट व विप्र सेना बीकानेर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार नवदीप बीकानेरी, संपत उपाध्याय, भीखाराम जाजड़ा, पूनमचंद जाजड़ा, (गुड़ा ), छगनलाल जाजड़ा, भगवान पंचारिया, गोपाल पाणेचा, प्रेरणा पंचारिया, लक्ष्मण जाजड़ा, राजू जाजड़ा ,भाईसा सुरजा राम पंचारिया भजन प्रस्तुत करेंगे।

टाउन हॉल में गीत गाता चल शुक्रवार को

बीकानेर, (समाचार सेवा)। टाउन हॉल में फिल्मी गीतों का रंगारंग कार्यक्रम गीत गाता चल शुक्रवार 1 अप्रैल को आयोजित होगा।

अमन कला केन्द्र की ओर से आयोजित इस समारोह में कराओके मेकर अनिल चौहान का सम्मान किया जाएगा।

संस्था अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, मुकेश आदि गायकों के गीत पेश करेंगे।

अपराध / दुर्घटना समाचार

जलते ट्रक से कूदा चालक, कोई हताहत नहीं

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नाल थाना क्षेत्र में कावनी हाईवे पर सोमवार देर रात कोयले से भरे एक सोलह पहियों वाले ट्रक में आग लग गई। हरियाणा नंबर के इस ट्रक को उत्तर प्रदेश निवासी श्रीचंद चला रहा था।

चालक श्रीचंद ने चलते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड की मदद से दो घंटे से अधिक समय में आग पर काबू पाया।

इस दौरान रास्ता जाम रहा। आग बुझाने वाले दल में विमल बिनावरा, अभिषेक थापा, दिनेश कुमार, रतन बारूपाल, योगेंद्र, भवानी सिंह, अशोक व राजेश शामिल थे।

नाल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोयले से भरा यह ट्रक जोधपुर के फलोदी शहर से सोनीपत की ओर जा रहा था।