अमित शाह ने पूछा, राजस्थान में भाजपा व केन्द्र में फिर से मोदी सरकार बनायेंगे, लोग बोले हां

4BKN PH-1
बीकानेर में मीडिया से बात करते भाजपा अध्यक्ष अमित शाह।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। अमित शाह ने पूछा, राजस्थान में भाजपा व केन्द्र में फिर से मोदी सरकार बनायेंगे, लोग बोले हां, भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज खेल मैदान में हुए अनुसूचित जाति सम्मेलन में लोगों से पूछा राजस्थान में भाजपा की तथा केन्द्र में फिर से मोदी सरकार बनायेंगे, लोगों चिल्लाकर कहा हां।

dainik navjyoti
dainik navjyoti

लोगों को अपने से कनेक्ट करते हुए अमित शाह ने देर से पहुंचने पर माफी मांगते हुए कहा कि आप लोग यहां इतनी बड़ी संख्या में बैठे हो, मैं आपसे कुछ सवाल पूछना चाहता हूं।

सवाल पूछा, आप लोग सारे नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करेंगे क्या, लोग चिल्लाये हां, शाह ने कहा पीछे वाले भी बोलो, करेंगे क्या फिर जोर से लोगों की आवाज गूंजी, करेंगे।

 कमल के निशान पर बटन दबायेंगे, लोग बोले हां, राजस्थान में भाजपा सरकार बनायेंगे, लोग फिर चिल्लाये हां, केन्द्र में फिर से मोदी सरकार बनायेंगे, लोग फिर बोले हां,

अमित शाह फिर बोले, भारतीय जनता पार्टी को गरीबों की सेवा करने का मौका देंगे, पाण्डाल गूंजा, हां, अब शाह ने नारा लगाया भारत माता की जय।

हालांकि शाह ने अपने भाषण के दौरान यह जरूर कहा कि गत पांच वर्ष में मोदी तथा वसुन्धरा सरकार ने गरीबों के लिये जो का किया है उससे गरीबों, दलितों व पिछड़ों के जीवन में बदलावा आया है,

मगर शाह ने अपने भााषण में राजस्थान में वसुन्धरा की सरकार बनाने की बजाय भाजपा की सरकार बनाने तथा देश में फिर से मोदी सरकार बनाने की बात कहते हुए सुने गए।

वहीं, भाजपा के अनुसूचित जाति सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष शाह ने यह साबित करने का प्रयास किया कि कांग्रेस ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर को हमेशा अपमानित किया जबकि भाजपा ने बाबा साहब को भारत रत्न से नवाजा तथा देशार में उनके अनेक स्मारक बनावाये।

भाजपा की अटल सरकार के दौरान संसद में डॉ. अम्बेडकर के चित्र लगाये गए। भाजपा राज में डॉ. अम्बेडकर पर सिक्का भी निकाला गया।

सम्मेलन में आई भीड़ को देखकर अमित शाह ने कहा कि वे पहली बार बीकानेर आये हैं, उन्होंने कहा कि वे पूरे राजस्थान में घूम चुके हैं सभी स्थानों पर भाजपा के लिये ऐसा ही जोरदार उत्साह लोगों में हैं।

अपने भाषण की शुरूआत में शाह ने बीकानेर को बाबा रामदेव, गुरु जम्भेश्वर तथा करणी माता की धरती बताते हुए नमन किया।

मीडिया वालों को डीके अंदर ले लो

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के मेडिकल कॉलेज मैदान पहुंचने पर एक बारगी अफरा-तफरी मच गई।

शाह अपना भाषण शुरू करना चाहते थे मगर मीडिया के लोगों व सुरक्षा एजेन्सियों के बीच व्यवस्था को लेकर हुई अव्यस्था को लेकर शाह को मंच से ही निर्देश देने पड़े की मीडिया के लोगों को डीके अंदर ले लो।

डीयानी शाह की सुरक्षा के लिये सभास्थल पर बनाया गया वो घेरा जिसमें कोई प्रवेश नहीं कर पाये। शाह ने मीडिया के लोगों से आग्रह किया कि वे डी के अंदर बैठकर कार्य करें।

इससे पहले भीड़ से डिस्टर्ब होने पर शाह ने कहा पहले सब सेट हो जाए फिर बात करते हैं।

मोदी सरकार बनाने पर दिया धन्यवाद

शाह ने 2014 में राजस्थान से सभी सीटें भाजपा को देकर मोदी सरकार बनाने के लिये भी लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि  राज्य में लोगों ने भाजपा को इतना चाहा कि सभी सीटे मोदी की झोली में दी।

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण के दिन कहा था कि यह सरकार गरीबो, पिछड़ो व दलितो की सरकार है वे अपनी बात पर आज भी कायम हैं। शाह ने कहा पीएम मोदी का भाषण कोरा भाषण नहीं था।

सरकार आज भी अपनी बात पर कायम है। मोदी सरकार में सबसे अधिक फायदा, गरीबों, दलितों व पिछड़ों का हुआ है।

कांग्रेस को 70 साल बाद याद आये अम्बेडकर

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राहुल बाबा कहते हुए उनसे सवाल पूछने के अंदाज में कहा कि 70 साल के दौरान 55 साल तक देश में राज करते समय कांग्रेस को कभी भी डॉ. भीमराव अम्बेडकर याद नहीं आये।

वोट के लिये उनको याद किया, सत्ता में आने पर अपमानित किया। शाह ने कहा यह कांग्रेस की कल्चर है।  शाह ने कहा कि कांग्रेस में जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी व राहुल गांधी सभी ने सत्ता में रहते हुए डॉ. अम्बेकर का अपमान किया।

पेट्रोल के दाम कम करने पर दिया धन्यवाद

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने केन्द्र व भााजपा शाषित राज्य सरकारों को पेट्रोल की कीमत में पांच रूपये तक की कमी करने पर प्रधान मंत्री मोदी का आभार जताया।

उन्होंने भाजपा शाषित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी धन्यवाद दिया। शाह ने बताया कि केन्द्र सरकार ने ढाई रुपये तथा भाजपा शाषित राज्यों ने टैक्स में 2.5-2.5 रुपये की कटौती करते हुए पेट्रोल के दामों में पांच रुपये तक की कमी की है।

बीकानेर में हुआ शाह स्वागत

बीकानेर में भाजपा अध्यक्ष के नाल एयरपोर्ट पहुंचने पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, यूआईटी अध्यक्ष   महावीर रांका सहित अनेक भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

शाह के स्वागत में नाल एयर पोर्ट से मेडिकल कॉलेज मैदान के बीच 16 स्थानों पर स्वागत का कार्यक्रम रखा गया। हालांकि कई स्वागत कार्यक्रम में शाह का वाहन नहीं रोके जाने से अनेक महिला कार्यकर्ता नाराज होती दिखी।

 युवाओं ने लगाए ‘अमित शाह वापिस जाओ’ के नारे

बीकानेर, 4 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीकानेर दौरे के दौरान एस.सी. एस.टी. युवा संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कोटगेट पहुंचकर अमित शाह वापस जाओ के नारे लगाये।

प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह के पुतले का भी दहन कर उनके बीकानेर आगमन पर अपना विरोध प्रकट किया।  युवा संगठन प्रवक्ता प्रफुल्ल हटिला ने बताया कि भाजपा का अनुसूचित जाति सम्मेलन पूर्ण रूप से विफल सम्मेलन है। उनका कहना था कि शाह बीकानेर की गंगा-जमुनी संस्कृति को बिगाड़ने आए हैं।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है। यह सरकार गरीब व किसानों पर अत्याचार करने वाली सरकार है। देश का लगभग हर युवा इस सरकार से परेशान व प्रताड़ित है और शपथ लेता है कि आगामी चुनावों में इस अत्याचारी सरकार को वोट न देकर सश्रा से उखाड़ फेंकेंगे।

जिलाध्यक्ष मनोज जनागल ने बताया कि यह सरकार दलित व पिछड़ों की विरोधी सरकार है जिसने दो दिन पहले किसानों पर बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसाई व आंसू गैस छोड़ी। विरोध प्रदर्शन में तरूण दावा,

मनोज श्रीदेव, नरेन्द्र देवड़ा, हरीश हटीला, मोनू जनागल, संजू मेघवाल, अशोक चांवरिया, शशि गोयल, मोनू जयपाल, अनील लीलड़, हितेश गोयल, राहुल जनागल, कुलदीप इत्यादि सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।