जिन विद्यार्थियों ने पीटीईटी की राशि का रिफण्ड मांगा है, उन्हें राशि लौटाई जाए : एडीएम गौरी

Students who have sought refund of PTET amount, the amount should be returned: ADM Gauri
Students who have sought refund of PTET amount, the amount should be returned: ADM Gauri

बीकानेर, (samacharseva.in) अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने पीटीईटी की राशि का रिफण्ड मांगा है, राशि लौटाई जाए। गौरी मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयाजित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उन्होंने कॉलेज शिक्षा से संबंधित प्रकरणों प्रगति को भी नाकाफी बताया।

गौरी ने कहा कि सभी कार्यालयाध्यक्ष सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को समयबद्ध   निस्तारण करे। कोई भी प्रकरण पेंडिंग नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग संपर्क पोर्टल को नियमित रूप चैक कर, अपने विभाग से संबंधित शिकायतों पर समय रहते निर्णय लेते हुए परिवादी को राहत पहुंचाएं। गौरी ने कहा कि जो शिकायतें उच्च स्तर पर निर्णित होनी है, उन्हें अनावश्यक रूप से रोके नहीं।

संबंधित अधिकारी को प्रकरण को समय रहते भिजवाया जाए। उन्होंने अधिकारी शिकायतों को रोके रखेगा, उन्हें नोटिस दिया जायेगा।  बैठक में कृषि, पशुपालन,श्रम विभाग की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सहायक निदेशक लोक सेवाएं सवीना बिशनोई, उपनिदेशक कृषि जगदीश पूनिया, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।