फायरिंग के बाद दीपक अरोडा बोला,  भवानी सिंह तू आज बच गया अगली बार मारे बिना नहीं छोडेंगे

After firing, Deepak Aroda said, Bhavani Singh, you survived today, will not leave without killing next time
After firing, Deepak Aroda said, Bhavani Singh, you survived today, will not leave without killing next time

बीकानेर, (समाचार सेवा)। फायरिंग के बाद दीपक अरोडा बोला,  भवानी सिंह तू आज बच गया अगली बार मारे बिना नहीं छोडेंगे, नयाशहर थाना पुलिस ने रामपुरा बस्‍ती की गली नंबर 8 के निवासी भवानी सिंह सोढा राजपूत पुत्र प्रथवी सिंह पर फायरिंग किए जाने के मामले में मनीष खत्री व तोहिद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस मौके पर जाप्‍ते के साथ पहुंची हुई है।

आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। वहीं, परिवादी भवानी सिंह ने पुलिस को बताया कि दीपक अरोडा ने फायरिंग की घटना के 20 मिनट बाद उसे वाटसएप पर फोन कर धमकी दी कि तू आज तो बच गया है अगली बार तूझे मारे बिना नहीं छोडेंगे।

परिवादी भवानी सिंह के अनुसार  दीपक अरोडा व अमरजीत शर्मा उससे रंजिश रखते हैं। इसके कारण शुक्रवार की शाम को 4 बजे दीपक अमरजीत शर्मा ने मनीष खत्री व तोहित को हथियार देकर परिवादी के घर भेजा। मनीष व तोहिद ने परिवादी पर फायरिंग की। परिवादी इस हमले में बच गया।

परिवादी भवानी सिंह के अनुसार फायरिंग के 20 मिनट बाद दीपक अरोडा का का वाटसएप कॉल आया। उसमें दीपक ने धमकी दी कि तू आज तो बच गया, अगली बार तू नहीं बचेगा। इससे पूर्व रामपुरा बस्‍ती में फायरिंग की घटना के बाद सीओ सिटी सुभाष शर्मा व नयाशहर थानाधिकारी गोविन्‍द सिंह वारदात स्‍थल पर पहुंचे।