जोधपुर डिस्कॉम का एईएन प्रतापाराम रिश्वत लेते गिरफ्तार
जोधुपर, (समाचार सेवा)। जोधपुर डिस्कॉम का एईएन प्रतापाराम रिश्वत लेते गिरफ्तार, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जोधपुर डिस्कॉम सिवाना, जिला बाड़मेर के सहायक अभियंता एईएन को 10,500 रूपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथो किया गिरफतार किया है।
डॉ. विष्णु कान्त, उप महानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधुपर ने बताया कि परिवादी ने एक लिखित शिकायत की थी कि उसके निवास स्थान देदाजी की ढाणी में लगे घरेलू कनेक्शन का ट्रान्सफर्मर पॉवर 5 एचपी का है, जो 25 एचपी का करवाने हेतु प्रतापाराम सहायक अभियन्ता, जोधपुर डिस्कॉम सिवाना, जिला बाड़मेर से उसके कार्यालय में जाकर मिला तो उसने ट्रान्सफर्मर चेन्ज करने की एवज में उसके परिवार के 5 कनेक्शनों के प्रति परिवार से 1000 रूपयें के हिसाब से 5,000 रूपयें एवं एस.सी./एस.टी. के प्रति कनेक्शन हेतु 500 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। कानूनी कार्यवाही करावें।
उप महानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधुपर के निर्देशानुसार रामनिवास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भ्रनिब्यूरो बाड़मेर के द्वारा गोपनीय रूप से सत्यापन करवाया जाने पर परिवादी से प्रतापाराम सहायक अभियन्ता, जोधपुर डिस्कॉम सिवाना, जिला बाड़मेर द्वारा उसके निवास स्थान देदाजी की ढाणी में लगे घरेलू कनेक्शन का ट्रान्सफर्मर पॉवर बढाकर करने एवं उसमे से घरेलू विद्युत कनेक्षन देने हेतु उसके परिवार के 5 कनेक्शनों के प्रति परिवार 1000 रूपयें के हिसाब से 5,000 रूपयें एवं एस.सी./एस.टी. के प्रति कनेक्शन के 500 के हिसाब से ग्यारह परिवारों के 5,500 रूपयें जो कुल 10,500 रूपयें रिश्वत की मांग करना पाया गया।
बुधवार 30 जून को रामनिवास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भ्रनिब्यूरो बाड़मेर के द्वारा दो स्वतऩ्त्र गवाहो के समक्ष ट्रेप कार्यवाही का आयोजन कर परिवादी से उक्त कार्य की एवज में प्रतापाराम सहायक अभियन्ता, जोधपुर डिस्कॉम सिवाना, जिला बाड़मेरद्वारा 10,500 रूपयें रिश्वत प्राप्त करने पर रिश्वत राशि जब्त कर रंगे हाथों गिरफतार किया गया। शेष ट्रेप कार्यवाही जारी है।
Share this content: