×

लालटेन पर रंगों के संयोजन से होगा मानसून का आव्हान  

lalten & mansoon

बीकानेर। प्रदेशभर में कलाकारों की रचनात्मकता को परवान चढ़ाने के लिए नौवें रंग-मल्हार का आयोजन 15 जुलाई को किया जा रहा है, इस आयोजन में कलाकार मानसून का आव्हान करेंगेेे।। भोज कला प्रन्यास एवं सांस्कृतिक संस्था लोकायन शहर के वरिष्ठ व युवा कलाकारों के साथ मिलकर रंग-मल्हार का आयोजन करने जा रही है।

इस अनूठे आयोजन में बीकानेर के कलाकार अपनी रचनात्मकता के माध्यम से मानसून का आव्हान करेगें। इस वर्ष ये कलाकार लालटेन को विभिन्न रंगों के माध्यम से नयी परिकल्पना देकर उसे प्रदर्शित करेगें।

पिछले वर्ष आयोजित हुए रंग-मल्हार कार्यक्रम में साइकिलों को रंगों एवं विभिन्‍न माध्यमों से सजाया गया था। इस कार्यक्रम की संकल्पना ख्यात चित्रकार विद्यासागर उपाध्याय ने सबसे पहले की थी जिसे आज प्रदेश के 12 शहरों जैसे अजमेर, उदयपुर, कोटा, गंगानगर, जालोर, जोधपुर, जयपुर, टोंक, बांसवाड़ा और बूंदी आदि में आयोजित किया जा रहा है।

इस सृजनात्मक आयोजन में प्रदेश के सभी कलाकार एक ही दिन अपने-अपने शहर में तय विषय-वस्तु पर स्वयं की मौलिक रचनाओं का सृजन करते हैं। बीकानेर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक कलाकार संयोजक अनुराग स्वामी को 30 जून तक पंजीकरण करवा सकते हैं।

इस वर्ष अधिकतम 50 कलाकारों को लालटेन पर अपनी कलात्मक  अभिव्यक्ति के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!