वेटरनरी विश्वविद्यालय को मिला ‘जिला ग्रीन चैंपियन पुरस्कार’
बीकानेर, (समाचार सेवा)। वेटरनरी विश्वविद्यालय को मिला ‘जिला ग्रीन चैंपियन पुरस्कार’, केन्द्रीय उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीयग्रामीण शिक्षा परिषद का ‘जिला ग्रीन चैंपियन पुरस्कार’ राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ है।
मंगलवार को कलक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित वीडियो कांफ्रेंस के दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता ने राजुवास के कुलपति प्रो. सतीश के गर्ग को यह पुरस्कार प्रदान किया।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद् द्वारा स्वच्छता एक्शन प्लान पर आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में राजुवास के पूर्व कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत, वेटरनरी कॉलेज बीकानेर के डीन प्रो. आर.के. सिंह,
पीजीआईवीईआर जयपुर की डीन प्रो. संजीता शर्मा, वेटरनरी कॉलेज नवानिया उदयपुर के डीन प्रो. राजीव कुमार जोशी सहित बीकानेर स्थिति उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल व अधिकारियों ने भाग लिया।
संचालन असीत कुमार ने किया। विवि के निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. आर. के. धूड़िया ने आभार जताया।
Veterinary University gets ‘District Green Champion Award’
Bikaner, (Samachar Seva). Rajasthan Veterinary and Animal Science University has received ‘District Green Champion Award’ of Mahatma Gandhi National Council of Rural Education under the Central Higher Education Department.
During the video conference organized at the Collectorate office on Tuesday, District Collector Namit Mehta addressed the Vice Chancellor of Rajuvas, Prof. The award was presented to Satish K Garg.
In this one-day workshop organized by Mahatma Gandhi National Council of Rural Education on Cleanliness Action Plan, former Vice Chancellor of Rajuvas, Prof. A.K. Gehlot, Dean of Veterinary College Bikaner Prof. RK Singh, Dean of PGIVER Jaipur Prof. Sanjita Sharma, Dean of Veterinary College Navania Udaipur
Prof. Principals and officers of higher educational institutions in Bikaner including Rajiv Kumar Joshi participated. Directed by Asit Kumar. University Director Extension Education Prof. R. Dhudia.Of. Thank you
Share this content: